Friday, January 31, 2020

भारत में धूम मचाने के बाद अब हांगकांग में रिलीज होगी 'गुड न्यूज', अक्षय ने किया रिलीज डेट का ऐलान

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी स्टारर 'गुड न्यूज' भारत में धूम मचाने के बाद हांगकांग में रिलीज के लिए तैयार है। शनिवार को एक पोस्टर जारी कर अक्षय कुमार ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने लिखा, "सबसे बड़ी गड़बड़ी हांगकांग को टेक ओवर करने के लिए तैयार है। 13 फरवरी को 'गुड न्यूज' वहां रिलीज होगी।"

इंडिया में फिल्म ने कमाए थे 204 करोड़

करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और अक्षय कुमार के केप ऑफ गॉड फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म इंडिया में 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी। राज मेहता ने इससे बॉलीवुड डायरेक्टर डेब्यू किया। करीब 95 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 204.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म इंडिया में 3100 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वर्ल्डवाइड इसका गॉस कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंचा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar's Good News To Release In Hong Kong On 13 February


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36JhHdv

दिशा पाटनी की लाइफ से टाइगर श्रॉफ बाहर? कहा- उन्हें अब भी है प्यार की तलाश

वैसे तो दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप के चर्चे अक्सर सुर्खियां बनते हैं, लेकिन कभी दोनों सितारों ने इस पर खुलकर बात नहीं की। दिशा पाटनी ने हालिया बातचीत में कुछ ऐसा कहा, जिससे साफ इशारा मिलता है कि उन्हें आज भी अपनी लाइफ में प्यार की तलाश है। 'इसलिए किसी ने मुझे प्रपोज नहीं किया' दिशा का कहना है कि उन्हें अपनी जिंदगी में कई सालों से प्यार की तलाश है। दिशा ने बताया कि उन्हें आज तक किसी ने रिलेशनशिप में आने के लिए प्रपोज भी नहीं किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह दिशा ने कहा, 'मैं स्कूल में टॉमबॉय थी और मेरे पापा पुलिस में थे तो शायद इसी वजह से सभी लड़के मेरे पास आकर पूछने से डरते थे। किसी की मेरी ओर देखने की हिम्मत नहीं पड़ती थी और इसलिए किसी ने मुझे प्रपोज नहीं किया।' 'मैं कई सालों से अपनी किस्मत आजमा रही ' रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा यह भी कहती हैं कि जबसे वह मुंबई आई हैं, अभी तक उन्हें मजेदार जिंदगी जीने का मौका नहीं मिला और उनके पास लोगों से मिलने और प्यार करने का बहुत ज्यादा मौका नहीं है। एक अन्य इवेंट में जब दिशा से टाइगर श्रॉफ के साथ डेटिंग करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं कई सालों से अपनी किस्मत आजमा रही हूं, लेकिन इसमें कुछ हो ही नहीं पा रहा है।' तलाश है किसी ऐसे लड़के की हाल ही में पिंकविला से हुई बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लड़की होने का एहसास तभी होता है जब वह रिलेशनशिप में होती हैं और उन्हें किसी ऐसे की तलाश है जो उन्हें यह एहसास करवाए कि वह लड़की हैं। टाइगर को इम्प्रेस करने नहीं कर पाईं बता दें कि पिछले काफी समय से दिशा और टाइगर के रिलेशनशिप की चर्चा होती रही है। कई बार दोनों पार्टीज़ और इवेंट में साथ दिखे हैं। हां, ये और बात है कि दोनों हमेशा एक-दूसरे को केवल अच्छा दोस्त बताते रहे हैं। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में दिसा ने कहा था वह पिछले काफी सालों से टाइगर को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाई हैं। दिशा ने कहा था कि वे साथ में खाना खाने जाते हैं, घूमते-फिरते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टाइगर उनसे इम्प्रेस हो गए हैं। दिशा ने यह भी कहा कि टाइगर और वह, दोनों बेहद शर्मीले हैं और इसीलिए इन दोनों के बीच बात आगे बढ़ ही नहीं पा रही है। 'मलंग' में आदित्य के साथ रोमांस वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर के साथ इश्क फरमाती दिखेंगी। दिशा और आदित्य की कई इंटेंस तस्वीरें चर्चा में हैं। मोहित सुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2S9gwyU
via IFTTT

लगातार दो सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की हार पर बिग बी ने मजेदार कविता में लिखा, 'अब बोलें- हाई-हाई दैइया'

बॉलीवुड डेस्क. पांच टी-20 सीरीज के चौथे मैच में शुक्रवार को भारत ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया। इससे पहले बुधवार (29 जनवरी) को खेले गए तीसरे मैच में भी भारत सुपर ओवर में न्यूजीलैंड से जीता था। लगातार दो सुपर ओवर और दोनों बार न्यूजीलैंड की हार और भारत की जीत पर महानायक अमिताभ बच्चन ने मजेदार कविता लिखी है, जिसे उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया है।

बिग बी ने शुक्रवार रात करीब 10.54 बजे यह कविता शेयर की है। उन्होंने लिखा है, "न्यूजीलैंड गेंद-बल्ला खेलें, खेलें भारत संग, तीन-शून्य से हार चुके हैं, फिर भी उड़े न रंग, दुई बार एक के बाद एक हैं खेलें सूपर ओवर भैया, दूनहि बार पछाड़ दिए हैं, अब बोलें- हाई-हाई दैइया।" कविता के नीचे उन्होंने अपना नाम भी लिखा है, जो यह दर्शा रहा है कि यह उनकी मौलिक रचना है।

इस साल कई फिल्में कतार में

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल बिग बी की कई फिल्में कतार में हैं। वे शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही 'गुलाबो सिताबो' में पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जो 17 अप्रैल को रिलीज होगी। इसके बाद उनकी 'झुंड' 8 मई को रिलीज होगी, जिसे नागराज मंजुले ने निर्देशित किया है।

17 जुलाई को उनकी 'चेहरे' सिनेमाघरों में आएगी। रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। उनकी बहुप्रतीक्षित 'ब्रह्मास्त्र' भी इस साल रिलीज होनी है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs New Zealand T-20 : Amitabh Bachchan Writes Funny Poem Over The Defeat Of New Zealand In Back To Back Two Super Over


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37LpdG4

गुरदास मान के बेटे गुरीक मान के बेटे ने की एक्ट्रेस सिमरन कौर से शादी, बधाई देने पहुंचे कई सेलेब्स

बॉलीवुड डेस्क. सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरीक जी मान ने शुक्रवार को सिमरन कौर मुंडी से शादी कर ली। दोनों की शादी पटियाला में हुई जिसमें बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीकी कई हस्तियों ने भी शिरकत की। बादशाह, जस्सी गिल, विकी कौशल, सोनाली सहगल समेत कई सेलेब्स यहां नजर आए। दिलजीत दोसांझ ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए गुरीक-सिमरन को बधाई दी और लिखा, बहुत बहुत मुबारकां सिमरन और गुरीक, वाहे गुरु आपको हमेशा खुद रखें। शादी की अन्य तस्वीरें भी सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें गुरीक पीले रंग का कुर्ता और नीली पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, सिमरन रेड लहंगे और हैवीएम्ब्रोइडरी वाले रेड दुपट्टे में खूबसूरत नजर आ रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने सिमरन की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।


##

एक्ट्रेस हैं सिमरन: सिमरन 2008 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी हैं। इसके बाद वह शाहरुख खान द्वारा होस्ट किए गए शो टोटल वाइपआउट में नजर आईं। 2011 में उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा। उनकी डेब्यू फिल्म 'हम जो चाहें' थी। इसके बाद वह कई बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में नजर आईं जिनमें 'मुंडेया तो बच के रही', 'किस किसको प्यार करूं', 'यू, मी और घर' और 'कुकू माथुर की झंड हो गई' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं गुरीक की बात करें तो वह सिंगर हैं और पिछले साल अपने पिता गुरदास मान के पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म निर्देशन की भी शुरुआत करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RPZPtv

'रामायण' फेम अरुण गोविल बोले- राम का रोल करने के बाद प्रोड्यूसर्स मुझे फिल्मों में लेने से इनकार कर देते थे

टीवी डेस्क. रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण' (1987-88) में भगवान राम के रोल से लोकप्रिय हुए अरुण गोविल का कहना है कि इस भूमिका के बाद प्रोड्यूसर्स उन्हें फिल्मों में लेने से इनकार कर देते थे। गोविल ने यह खुलासा मुंबई मिरर से बातचीत में किया। वे कहते हैं, "मैंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों के हीरो के तौर पर की थी। 'रामायण' के बाद जब मैं बॉलीवुड में वापसी चाहता था तो प्रोड्यूसर्स कहते थे- 'राम के रूप में तुम्हारी छवि बहुत मजबूत है। हम तुम्हे किसी और रूप में कास्ट नहीं कर सकते या सपोर्टिंग रोल नहीं दे सकते।"

'करियर में ठहराव आ गया था'

गोविल के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स को लगता था कि वे कमर्शियल फिल्मों के हिसाब से फिट नहीं रहे। वे कहते हैं, "यह मेरे करियर का सबसे कमजोर प्वॉइंट बन गया और मुझे अहसास हो गया कि मैं अब रूपहले पर्दे पर उस तरह वापसी नहीं कर सकता, जैसी चाहता हूं। मैंने कुछ टीवी शो किए। लेकिन जब भी कुछ करने जाता, लोग मुझे नकार देते और कहते- अरे रामजी क्या कर रहे हैं?' मैं निराश था और मेरे करियर पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया था। जहां मुझे एक शो ने इतना प्यार और सम्मान दिलाया। वहीं, मेरा करियर ठहराव पर आ गया था।"

'14 साल से कुछ खास नहीं किया'

अरुण कहते हैं, "एक्टिंग से दूरी बनाने से पहले मैंने कुछ साल और काम किया। लेकिन 14 साल से कुछ स्पेशल अपीयरेंस को छोड़कर मैंने कुछ खास नहीं किया। मैंने एक्टिंग पूरी तरह नहीं छोड़ी है। लेकिन अब तभी करूंगा, जब कुछ अच्छा मिलेगा।" अरुण के मुताबिक, वे जॉबलेस नहीं हैं। बस उन्होंने एक्टिंग को जारी रखना महत्पूर्ण नहीं समझा। वे कहते हैं, "ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी कि मुझे परिवार चलाने की चिंता रही हो। मेरा यकीन इस बात में है कि मैं हमेशा खुद की मदद कर सकता हूं।"

ठुकरा दिया था लक्ष्मण, भरत का रोल

गोविल ने बातचीत में 'रामायण' के ऑडिशन का किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि 'रामायण' के ऑडिशन के बाद मैंने सागर (रामानंद) सर से राम के रोल के लिए निवेदन किया था। उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मैं लक्ष्मण या भरत का रोल करने को तैयार हूं? क्योंकि राम के किरदार के लिए वे पहले ही किसी और को कास्ट कर चुके थे। लेकिन मैंने इनकार कर दिया। फिर एक दिन अचानक सागर सर ने मुझसे कहा कि तुम राम का रोल कर रहे हो।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arun Govil Aka Ram Of Ramanand Sagar's Ramayan Says His Career came to standstill after This Show


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36MYibu

शिकारा से डेब्यू कर रहे आदिल और सादिया, रोल के लिए दो साल तक रोजाना 8 घंटे की ट्रेनिंग दी गई

बॉलीवुड डेस्क.विधु विनोद चोपड़ा बतौर डायरेक्टर 'शिकारा’ से लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। यह कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बेस्ड है। इसमें उन्होंने पलायन की मार झेलने वाले कलाकारों को कास्ट किया। 7 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म शिकारा से दो नए चेहरेआदिल खान और सादिया डेब्यू कर रहे हैं। इन्हें एक्टर्स के तौर पर ट्रेंड करने के लिए दो साल तक रोज 8-8 घंटे तक का समय लगता था।ताकिकश्मीर कीवास्तविकता की खुशबू कायम रहे।

विधु ने बताया-'यह भारत ही नहीं दुनिया की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे पलायन का दर्द झेलने वालों ने मिलकर बनाया है। मैं शुक्रगुजार हूं द्वारकानाथजी, बंसीलाल जी, डेजी, नैंसी पैट्रो का, जिन्होंने मिलकर इस फिल्म को बनाया है। ऐसा दुनिया के इतिहास में न कभी हुआ और न कभी होगा। कश्मीरी पंडित मिसाल हैं, जो बेघर होने के बावजूद हमने सरकार के सामने हाथ नहीं फैलाया कभी।'

बहरहाल, इस फिल्म को बनाना आसान नहीं था। जैसा फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखने की टीम में रहे अभिजात जोशी ने बताया। उन्होंने कहा, ‘विधु जी का रिसर्च तो बरसों का था, मगर जब तक राहुल पंडित की किताब हाथ नहीं आई थी, तब तक हम क्लूलेस थे। उनकी किताब 'ऑवर मून हैज ब्लड क्लॉट्स’ पढ़ने के बाद हम में हिम्मत आई कि इस पर फिल्म बनाते हैं। विधु जी ने 25 साल तक उस कश्मीर को अपने जहन में संजो कर रखा है, जो कितनी खूबसूरत थी, पलायन से पहले की। उसे भी उन्होंने फिल्म में रखा है। रिचर्ड एटनबरो को तो 18 साल लगे थे गांधी बनाने में, मगर विधु जी को 25 साल लगे शिकारा लाने में। कश्मीर के ऐसे लोकेशनों पर फिल्म शूट हुई है, जहां इससे पहले कभी शूट नहीं हुए थे। उन्हें धमकियां मिलती रहीं, मगर विधु फिल्म बनाकर ही माने। मैंने उन्हें पिछले 25 सालों में एक बार भी किसी कौम के खिलाफ कुछ बुरा कहते हुए नहीं पाया।

उन्होंने इस फिल्म में अनदेखे नए कलाकारों के साथ काम किया है। उन नए कलाकारों में आदिल खान और सादिया हैं। उन्होंने कश्मीरी पंडितों का रोल प्ले किया है। वह इसलिए कि जैसे महान यूरोपियन फिल्म 'अ बायसिकल थीफ’ जब हिट हुई थी तो हॉलीवुड वाले उसकी रीमेक के राइट्स लेने में लग गए थे। बड़े स्टार्स के साथ उसे बनाना चाह रहे थे। पर फिल्म के डायरेक्टर ने मना कर दिया था। उसकी रीमेक नहीं बनने दी ताकि फिल्म की असल खुशबू बनी रहे। यहां भी फिल्म के लिए इससे पहले कभी न देखे हुए कलाकारों को कास्ट किया गया ताकि वास्तविकता की खुशबू कायम रहे। उन दोनों कलाकारों को दो साल तक रोजाना आठ आठ घंटे की ट्रेनिंग दी गई।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shikara Lead actors were given eight hours of training daily for two whole years.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38TZ9ZF

फैन ने पूछा तो प्रोड्यूसर रिया कपूर ने दिया संकेत, जल्द बनाएंगी 'वीरे दी वेडिंग' का सीक्वल

बॉलीवुड डेस्क. रिया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस सेशन में फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे जिनमें से एक सवाल था कि क्या वीरे दी वेडिंग का सीक्वल बनेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए रिया ने कहा, मेरे हिसाब से सीक्वल बनेगा,यह असल में उससे जल्दी ही बनेगा, जितने समय में मैंने सोचा था लेकिन सब चीजें ठीक हैं, मैं बहुत उत्साहित हूं। रिया की बातों से लग रहा है कि फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही हो सकता है। रिया वीरे दी वेडिंग की एकता कपूर और निखिल द्विवेदी के साथ को प्रोड्यूसर थीं जबकि शशांक घोष इसके डायरेक्टर थे। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तकरीबन 150 करोड़ का कारोबार किया था।

करीना भी दे चुकीं संकेत: सीक्वल की स्टारकास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आ चुकीं करीना कपूर खान ने 2019 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था, मेरे ख्याल से रिया सीक्वल की प्लानिंग कर रही हैं, हम सब बहुत उत्साहित हैं क्योंकि पहला पार्ट बेहतरीन था, रिया और सोनम बेहतरीन थीं और मुझे उनके साथ काम करके मजा आया था।'वीरे दी वेडिंग' करीना की प्रेग्नेंसी पीरियड के बाद कमबैक फिल्म मानी जाती है। 2016 में 'की एंड का' और 'उड़ता पंजाब' के बाद वह मां बन गई थीं और बेटे तैमूर के जन्म के दो साल बाद 2018 में 'वीरे दी वेडिंग' के जरिए फिल्मों में वापस लौटी थीं। इस फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया भी नजर आई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Veere Di Wedding movie to Have a Sequel, Confirms Producer Rhea Kapoor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Pt8jU

एक्टर जुबेर खान ने मुंबई में घर खरीदकर माता-पिता को गिफ्ट किया, बोले- उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया

टीवी डेस्क. टेलीविजन सीरियल'नागिन 3' के एक्टर जुबेर के. खान ने हाल ही में मुंबई के मलाड इलाके में एक नया घर खरीदकर अपने माता-पिता को गिफ्ट दिया। इस बारे में उन्होंने बताया कि ये उनका सपना था कि वे अपनी कमाई से माता-पिता के लिए नया घर खरीदें।

इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से अपनी कमाई के पैसों से एक घर खरीदना चाहता था और उसे अपने माता-पिता को उपहार में देना चाहता था। वे हमेशा से मेरे लिए ऊपरवाले की तरह रहे हैं और आज मैं जो कुछ भी हूं सब उनके निरंतर समर्थन, प्रोत्साहन और आशीर्वाद की वजह से हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और ये एक छोटी सी चीज है जो मैं उनके लिए कर सका।'

घर को फिल्मी तरीके से सजाया

मकान के बारे में बात करते हुए जुबेर ने कहा, 'इससे पहले मैंने कुछ मकान देखे थे, लेकिन उन्हें देख मुझे मजा नहीं आया। जिस मकान को मैंने खरीदा है, वो बहुत अच्छा है। वास्तविक जीवन में मैं काफी फिल्मी इंसान हूं, इस नाते मैंने घर को भी बिल्कुल उसी तरह सजाया है। मैंने आधुनिक दौर की उन सभी छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखा है, जिन्हें देख मेरे माता-पिता को खुशी मिले।'

फिल्मों में भी नजर आ चुके जुबेर

नागिन 3 के अलावा जुबेर 'कसम तेरे प्यार की' और 'मनमोहिनी' जैसे टीवी शो में दिखाई दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' समेत कुछ फिल्मों में भी काम किया है। उनकी वेब फिल्म 'मिरर' हाल ही में लॉन्च हुई है। फिलहाल जुबेर अपनी फिल्मों 'हॉन्टेड हिल्स' और 'धड़के दिल बार-बार' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां के साथ जुबेर के. खान (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tlVg0s

करीना को इंटरव्यू देने बाइक चलाकर पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, देखते रह गए लोग

उस वक्त सभी देखते रह गए जब 'दबंग' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा स्वैंकी बाइक पर सवार होकर मुंबई की सड़कों पर निकलीं। दरअसल सोनाक्षी को महबूब स्टूडियो में करीना कपूर खान को इंटरव्यू देने जाना था। सोनाक्षी ने सोचा कि क्यों न कुछ हटकर किया जाए? बस फिर क्या था, उन्होंने बाइक उठाई और निकल पड़ीं महबूब स्टूडियो के लिए। सोनाक्षी को यूं बाइक चलाते हुए देख सड़क पर चल रहे लोग भी दंग रह गए। ब्लैक कलर की लैगिंग और जैकेट में सोनाक्षी स्टनिंग लग रही थीं। सोनाक्षी ही नहीं, इन हिरोइनों को भी बाइक का शौक सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं, बल्कि बॉलिवुड की कई हसीनाएं हैं, जो बाइक चलाने में एक्सपर्ट हैं और वे काफी अडवेंचरस भी हैं। कटरीना कैफ से लेकर दिशा पाटनी और श्रद्धा कपूर तक को फिल्मों में बाइक चलाते हुए देखा गया है। 'What Women Want' की होस्ट हैं करीना बता दें कि करीना कपूर खान कुछ वक्त पहले अपना एक रेडियो शो लेकर आई थीं, जिसका नाम है 'What Women Want' और इसी शो में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल होने पहुंचीं। अब तक इस शो में बॉलिवुड की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंच चुकी हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो करीना पिछले साल अक्षय कुमार के ऑपोजिट 'गुड न्यूज' में नजर आई थीं। इस साल वह 'लाल सिंह चड्ढा' और 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगी। वहीं सोनाक्षी सिन्हा अजय देवगन स्टारर 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2RKdulO
via IFTTT

वाइट ट्रांसपैरंट ड्रेस में गजब ढा रही हैं दिशा पाटनी, देखें ये विडियो

अपनी अपकमिंग फिल्म '' की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दी है। इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दिशा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ फोटोज और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। अपनी हॉट बिकीनी फोटोज से लेकर क्यूट सेल्फीज तक वह अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक बूमरैंग विडियो शेयर किया। यह विडियो फिल्म 'मलंग' के सेट्स का है। वाइट ड्रेस में दिशा काफी गॉर्जस लग रही हैं। उन्होंने कंधों तक लंबे अपने बाल खोल रखे थे और पोज दिया है। इसके साथ उन्होंने हैशटैग मलंग (#malang)दिया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aX6HfW
via IFTTT

सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ लगी एक बड़ी ऐक्शन फिल्म, दिखेंगे डबल रोल में

बीते कुछ सालों से सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं, लेकिन वे सभी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं। पिछले साल सिद्धार्थ की दो फिल्में- 'जबरिया जोड़ी' और 'मरजावां' रिलीज हुईं, लेकिन वे फ्लॉप हो गईं। पर अब सिद्धार्थ के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। उन्होंने 2019 आई तमिल हिट फिल्म 'थाड़म' का रीमेक साइन किया है। इस फिल्म में वह डबल रोल में नजर आएंगे। 'इत्तेफाक' के बाद सिद्धार्थ की यह दूसरी मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्म होगी। बिजनसमैन और चोर बनेंगे सिद्धार्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में सिद्धार्थ एक बिजनसमैस और एक चोर के रोल में दिखेंगे। सिद्धार्थ इस फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं और मेकर्स भी उनके लिए दो अलग-अलग लुक्स पर काम कर रहे हैं। यह पहली बार है जब सिद्धार्थ किसी फिल्म में डबल रोल करते दिखाई देंगे। ऐसे में उन्हें इस लीग में देखना काफी दिलचस्प होगा। दमदार ऐक्शन और स्टंट करते दिखेंगे सिद्धार्थ सूत्रों की मानें, तो फिल्म की कहानी काफी थ्रिलिंग है, जिसकी वजह से मेकर्स कुछ जबरदस्त चेज़ सीक्वेंस प्लान करने में सक्सेसफुल रहे हैं और सिद्धार्थ को भी ये काफी पसंद आए हैं। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ इसमें खूब ऐक्शन और स्टंट करते हुए भी नजर आएंगे। विक्रम बत्रा की बायॉपिक में दिखेंगे सिद्धार्थ इस फिल्म के अलावा सिद्धार्थ जल्द ही 'शेरशाह' में नजर आएंगे, जो कि करगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बन रही एक बायॉपिक है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक उनके बर्थडे के मौके पर रिलीज किया गया था। 'शेरशाह' 3 जुलाई को रिलीज होगी। वहीं 'थाड़म' की बात करें, तो यह पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म में अरुण विजय लीड रोल में थे। बीते कई सालों से सिद्धार्थ की लगभग सभी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। ऐसे में सिद्धार्थ के साथ-साथ उनके फैन्स को 'शेरशाह' से उम्मीदें हैं। हो सकता है कि अब यह तमिल रीमेक भी सिद्धार्थ के करियर को उछाल दे दे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2S9TOXe
via IFTTT

अक्षय कुमार के बाद दीपिका पादुकोण और विराट कोहली बनेंगे Man vs Wild का हिस्सा!

इस बात में कोई शक नहीं कि का शो पूरी दुनिया में काफी देखा जाता है। बीते सालों में कई फेमस पर्सनैलिटीज इस शो पर आ चुकी हैं। हालांकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो पर आने के बाद से लोगों का इंट्रेस्ट ज्यादा बढ़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इसमें फिल्मी दुनिया से आने वाली पहली सिलेब्रिटी बने। अक्षय कुमार भी होंगे शो का हिस्सा हाल ही में अक्षय कुमार के शो में पहुंचने की खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वह शूट के लिए भी पहुंच चुके हैं। अब खबर है कि दीपिका पादुकोण और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे और तीसरे एपिसोड इन दोनों के साथ शूट किए जाएंगे। उम्मीद है कि कई और जाने-माने चेहरे इसमें दिखाई दे सकते हैं। रजनीकांत के फैंस एक्साइटेड लोगों को रजनीकांत वाले एपिसोड का भी काफी बेसब्री से इंतजार है। रजनी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि बेयर ग्रिल्स उन्हें शो का हिस्सा बना रहे हैं। रजनी ने कभी न भूल पाने वाले एक्सपीरिएंस के लिए बेयर ग्रिल्स को थैंक यू भी कहा। काफी पॉप्युलर है शो बता दें कि मैन वर्सस वाइल्ड एक सर्वाइवल टेलिविजन सीरीज है। यह शो दुनियाभर में काफी पॉप्युलर है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36JefQ3
via IFTTT

हैपी हार्डी ऐंड हीर

'' बतौर ऐक्टर की यह दसवीं फिल्म है। कलाकार के रूप में अपनी खूबियों-खामियों को जानते हुए उन्होंने खुद को दमदार संगीत के साथ डबल रोल में पेश किया है। परदे पर उन्हें दोहरी भूमिका में देखकर यह अंदाजा हो जाता है कि उन्होंने अपने अभिनय पक्ष पर कड़ी मेहनत की है। कहानी: हैपी बचपन से ही लूजर के रूप में जाना जाता है, मगर कमाल की बात यह है कि वह अपने लूजर होने को भी सेलिब्रेट करता है। उसके बचपन का प्यार हीर उसके इस रवैये से चिढ़ती है, मगर वह हैपी को अपना सबसे करीबी दोस्त मानती है। बचपन से लेकर जवानी की दहलीज पर कदम रखते हुए हैपी (हिमेश रेशमिया) ने प्यार सिर्फ हीर () से किया, मगर वह कभी उसे अपने दिल की बात कह नहीं पाया। अचीवर्स को पसंद करनेवाली हीर की जिंदगी में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब हैपी उससे नाराज होकर कुछ कर दिखाने की जिद से हीर से दूर हो जाता है और उसी बीच हीर की जिंदगी में कामयाब और अचीवर कहलाने वाले लोकप्रिय गायक और बिजनसमैन हार्डी (हिमेश रेशमिया) की एंट्री होती है। हार्डी हीर को चाहने लगता है और हीर भी। दोनों की चाहत अभी परवान चढ़ ही रही होती है कि एक ऐसा हादसा होता है, जहां हीर दोराहे पर आकर खड़ी हो जाती है। उसे अब लूजर और अचीवर में से किसी एक को चुनना है? वह किसे चुनेगी? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। रिव्यू: निर्देशक राका ने कहानी में प्यार और फ्रेंड जोन जैसे कश्मकश को दर्शाया है। इसे आप रोमांटिक फैमिली फिल्म कह सकते हैं, जो 90 के दशक की फिल्मों की याद दिलाती है। राका अगर सीक्वेंसेज में थोड़ा ड्रामा और थ्रिल ऐड कर पाते तो कहानी दमदार हो सकती थी, क्योंकि कई जगहों पर यह सपाट लगने लगती है, मगर वह लंदन की खूबसूरती को दर्शाने में कामयाब रहे हैं। चंदन कोवली की सिनेमटॉग्रफी आकर्षक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले चुस्त हो सकता था। अभिनेता के रूप में हिमेश ग्रो हुए हैं। परदे पर उन्हें देखना अटपटा नहीं लगता। उन्होंने अपने लिए सहज-सिंपल रोल चुने, जिन्हें वह निभा ले गए हैं। सोनिया मान अपने किरदार में क्यूट और खूबसूरत लगी हैं। सहयोगी कास्ट ठीक-ठाक है। संगीत फिल्म का सबसे सशक्त पहलू है। हिमेश रेशमिया के संगीत में तकरीबन सभी गाने पसंद किए जा रहे हैं। हिमेश रेशमिया और रानू मंडल का गाया हुआ 'तेरी मेरी कहानी' को म्यूजिक लवर्स ने काफी पसंद किया है। 'क्यूई पाई', 'लुटेरी', 'आशिकी में तेरी' और 'आ आ आशिकी में तेरी 2.0' भी संगीत प्रेमियों को भा रहा है। क्यों देखें: दमदार म्यूजिक और हिमेश रेशमिया के फैंस यह फिल्म देख सकते हैं।


from Bollywood Movie Review in Hindi, मूवी रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Hindi Movies Review & Rating | Navbharat Times https://ift.tt/2GC4Mj4
via IFTTT

गुल खिलाने में सफल नजर नहीं आती मलाला युसुफजई की कहानी पर बनी फिल्म ‘गुल मकई’

रेटिंग 2/5
स्टारकास्ट रीम शेख, दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि, आरिफ जकारिया, स्व. ओम पुरी
निर्देशक एचई अमजद खान
निर्माता संजय सिंघला, प्रीति विजय जाजू, धवल जयंतीलाल गडा, अक्षय जयंतीलाल गडा
म्यूजिक अमजद खान, अमर मोहिले
जोनर बायोग्राफिकल ड्रामा
अवधि 133 मिनट

बॉलीवुड डेस्क.भारतीय सिनेमा मुख्य उद्देश्य दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ एक संदेश देना भी होता है। इसी तरह की एक संदेशात्मक फिल्म निर्देशक एच.ई. अमजद खान दर्शकों के सामने लेकर आए हैं, जिसका नाम है- ‘गुल मकई’। ‘गुल मकई’ मलाला युसुफ़ज़ई के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Malal Yusufzai Biopic Gul Makai Movie Review


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GGW0QQ

उर्मिला ने सीएए की तुलना अंग्रेजों के रोलेट एक्ट से की, बोलीं- इतिहास में इसे काले कानून के रूप में दर्ज किया जाएगा

बॉलीवुड डेस्क. अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) का विरोध करते हुए इसकी तुलना अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए रोलेट एक्ट से की है। उनका कहना है कि सीएए को इतिहास में काले कानून के रूप में याद रखा जाएगा। ये बात उन्होंने गुरुवार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पुणे में सीएए और एनआरसी के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।

कार्यक्रम के दौरान उर्मिला ने कहा, '1919 में दूसरा विश्वयुद्ध खत्म होने के बाद अंग्रेज समझ गए थे कि पूरे भारत में असंतोष फैल रहा है, जो कि दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने के बाद और भी बढ़ सकता है। इसलिए वे एक कानून लेकर आए जिसे आमतौर पर रोलेट एक्ट के नाम से जाना जाता है। 1919 के उस कानून और नागरिकता संशोधन अधिनियम को इतिहास में काले कानून के रूप में दर्ज किया जाएगा।'

गांधीजी के बारे में बात करते हुए उर्मिला ने कहा, 'गांधीजी किसी एक देश के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के नेता थे। मेरे हिसाब से अगर किसी ने हिंदू धर्म का सबसे ज्यादा पालन किया तो वो गांधीजी थे।' वहीं गांधीजी के हत्यारे को लेकर वो बोलीं, 'जिस व्यक्ति ने गांधीजी को मारा ना तो वो मुस्लिम था और ना ही वो सिख था। वो एक हिंदू व्यक्ति था और इस बारे में ज्यादा बताने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है।'

उर्मिला से हो गई गलती

अपने बयान में उर्मिला ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध 1919 में खत्म हुआ था। जबकि दूसरा विश्व युद्ध 1939 से 1945 के बीच लड़ा गया था। इस गलती के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया।उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुंबई उत्तर सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि वे हार गई थीं। इसके बाद पिछले साल सितंबर में उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Urmila Matondkar CAA Protest | Former Congress leader Urmila Matondkar Latest News and Updates On CAA; Compared Citizenship (Amendment) Act (CAA) to British Rowlatt Act


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S3ShCe

अपनों से पीछा छुड़ाकर कोई मॉडर्न नहीं बन सकता, हंसाते हुए यह मैसेज देती है 'जवानी जानेमन'

रेटिंग 2.5/5
स्टारकास्ट सैफ अली खान, तब्बू, अलाया फर्नीचरवाला, फरीदा जलाल,
निर्देशक नितिन कक्कड़
निर्माता जय शेवक्रमणी, जैकी भगनानी, सैफ अली, दीपशिखा देशमुख
म्यूजिक तनिष्क बागची,गौरव-रोशिन, प्रेम-हरदीप
जोनर कॉमेडी ड्रामा
अवधि 119 मिनट

बॉलीवुड डेस्क.‘फिल्मिस्तान’ और हाल हीमें ‘नोटबुक’ जैसी फिल्में बना चुके नितिन कक्कड़ की यह फिल्म भी एक विदेशी फिल्म काएडेप्टेशन है। नितिन कक्कड़ की कोशिश अपनी फिल्मों से हंसाने और मैसेज देने की रही है। यहां उन्होंने कथित ‘आधुनिक’ समाज के जीवन जीने के तौर तरीकों पर एक स्टैंड लेने की कोशिश की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Movie Review Jawaani Jaaneman


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3194tpc

'तान्हाजी' के सामने फीकी रहीं 'स्ट्रीट डांसर' और 'पंगा', तीन सप्ताह बाद भी जबर्दस्त कमाई जारी

बॉलीवुड डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की जबर्दस्त कमाई जारी है। तीसरे सप्ताह इसने करीब 40.42 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म पिछले शुक्रवार (24 जनवरी) रिलीज हुईं दोनों फिल्मों 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'पंगा' के कलेक्शन को खा गई। उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि चौथे सप्ताह में यह 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी।

पूरे सप्ताह में ऐसा रहा तीनों फिल्मों का कलेक्शन

दिन तान्हाजी (तीसरा सप्ताह) का कलेक्शन स्ट्रीट डांसर 3डी का कलेक्शन पंगा का कलेक्शन
शुक्रवार (24 जनवरी) 5.38 करोड़ रुपए 10.26 करोड़ रुपए 2.70 करोड़ रुपए
शनिवार (25 जनवरी) 9.52 करोड़ रुपए 13.21 करोड़ रुपए 5.61 करोड़ रुपए
रविवार (26 जनवरी) 12.58 करोड़ रुपए 17.76 करोड़ रुपए 6.60 करोड़ रुपए
सोमवार (27 जनवरी) 4.03 करोड़ रुपए 4.65 करोड़ रुपए 1.65 करोड़ रुपए
मंगलवार (28 जनवरी) 3.22 करोड़ रुपए 3.88 करोड़ रुपए 1.65 करोड़ रुपए
बुधवार (29 जनवरी) 2.92 करोड़ रुपए 3.58 करोड़ रुपए 1.62 करोड़ रुपए
गुरुवार (30 जनवरी) 2.77 करोड़ रुपए 3.43 करोड़ रुपए 1.53 करोड़ रुपए
टोटल 40.42 करोड़ रुपए 56.77 करोड़ रुपए 21.36 करोड़ रुपए

मल्टीप्लेक्स में नहीं चल रही 'स्ट्रीट डांसर'

तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' मल्टीप्लेक्स में नहीं चल रही है। जबकि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों से इसने अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म के पहले सप्ताह का कलेक्शन इसी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'एबीसीडी 2' के फर्स्ट वीक कलेक्शन (71.78 करोड़ रुपए) से कम रहा। फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा की अहम भूमिका है।

महानगरों से बाहर दर्शक नहीं बटोर पाई 'पंगा'

बात कंगना रनोट स्टारर 'पंगा' की करें तो अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में यह फिल्म पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद महानगरों से बाहर दर्शक नहीं बटोर पाई। आदर्श ने इस फिल्म को लेकर अपने ट्वीट में लिखा है कि दूसरे सप्ताह इसकी कमाई में चमत्कारिक वृद्धि होनी जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Box Office: Tanhaji Week 3 Collection And First Week Biz Of Street Dancer 3D and Panga


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38YhRzp

'मुझे नहीं लगता कि मैं अभी सफल हूं', जानें दिशा पटानी ने ऐसा क्यों कहा

बॉलिवुड में इन दिनों सबसे अधिक चर्चा दिशा पटानी की रहती है। चाहें वह कोई फिल्म कर रहीं हों या ना कर रही हों, इंडस्ट्री में पटानी हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। अपनी मासूमियत और खूबसूरती के कारण वह फैंस के दिलों पर तो राज करती ही हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी उनका प्रदर्शन अब तक बेहतर रहा है। हालांकि पटानी अभी खुद को सक्सेसफुल नहीं मानती। उनका मानना है कि अभी उन्हें बहुत कुछ करना है। दिशा पटानी की फिल्म '' आ रही है। पोस्टर और ट्रेलर के साथ ही यह फिल्म जबरदस्त चर्चा में है। आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है। फिल्म के गाने पहले ही हिट हैं। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' कर रही हैं। 'मेरे माता-पिता ने मुझे आगे बढ़ाया' इस बीच एक इंटरव्यू में दिशा ने कहा, 'मैं खुश हूं कि मेरे पास काफी काम हैं और मैं सभी में बेस्ट देने की कोशिश कर रही हूं। मैं इसका श्रेय अपने माता-पिता को देती हूं। अगर उस रात मेरी मां ने मेरा समर्थन नहीं किया होता जब मैं विकल्पों को लेकर उलझन में थी तो शायद मैं आज यहां तक नहीं पहुंचती। उन्होंने मुझे इस पेशे में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। मैंने जो कुछ भी किया है, मुझे नहीं लगता कि मैं अभी तक सफल हूं।' 'मैं लकी रही हूं' पटानी ने आगे कहा, अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मुझे लगता है कि पूरी यात्रा के दौरान, मैं लकी रही कि ऐसे लोगों से मिली जो हमेशा मददगार रहे हैं। मेरा परिवार मुझे फिल्मों के बारे में सलाह नहीं देता है और न ही मैं उन्हें तनाव देना चाहती हूं। लेकिन वे मेरे हर काम में मेरे साथ हैं। मैं अपने फैसलों से सावधान भी हूँ क्योंकि मैं अपनी जिम्मेदारियां सही तरीके से निभाना चाहती हूं।' 7 फरवरी को रिलीज हो रही मलंग बता दें कि बॉलिवुड की सबसे फिट हिरोइनों में शुमार दिशा पटानी बीच यानी समुद्र तटों को काफी पसंद करती हैं और इस बात का सबूत देता है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट, जो कई ऐसी फोटोज़ से भरा पड़ा है। फिलहाल फैंस को उनकी फिल्म मलंग का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36OZU4U
via IFTTT

Thappad Trailer review: एक 'थप्पड़' जिसने बदल दी तापसी की जिंदगी

क्या आपने कभी अपनी बीवी को 'थप्पड़' मारा है? एक कैसे किसी महिला के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाता है और उसके बाद कैसे उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है, इसी को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने पर्दे पर उतारा है। के लीड रोल वाली फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। यह ट्रेलर केवल किसी महिला को नहीं बल्कि किसी भी संवेदनशील आदमी को झकझोर देने के लिए काफी है। 'केवल एक थप्पड़? लेकिन नहीं मार सकता'ट्रेलर की शुरुआत में तापसी का डायलॉग 'केवल एक थप्पड़? लेकिन नहीं मार सकता।' और आखिरी डायलॉग, 'पता है उस थप्पड़ से क्या हुआ? उस एक थप्पड़ से न, मुझे वो सारी Unfair चीजें साफ-साफ दिखने लगीं जिसको मैं अनदेखा करके मूव ऑन करती जा रही थी।' केवल इन दो डायलॉग्स में आपने तापसी का इंटेंस चेहरा देख लिया तो शायद आप कभी अपनी बीवी के ऊपर हाथ उठाने का सोचेंगे भी नहीं। तापसी के चेहरे पर दर्द के वे सारे भाव आ जाते हैं जो किसी भी घरेलू हिंसा की शिकार महिला को भीतर तक तोड़ देते हैं। देखें, ट्रेलर: घरेलू हिंसा को सामान्य समझ लिया जाता हैफिल्म के ट्रेलर में तापसी की मेड को भी उसका पति मारता है लेकिन उसका कहना है कि अगर वह विरोध करेगी तो उसका पति घर से बाहर निकाल सकता है। हमारे समाज में घरेलू हिंसा और लैंगिक असमानता को सामान्य मान लिया जाता है। फिल्म में अपने सम्मान के लिए लड़ती तापसी का कैरक्टर कमजोर भी होता है लेकिन फिल्म में उनके पिता बने कुमुद मिश्रा का एक डायलॉग आपको याद रह जाता है जब तापसी उनसे पूछती हैं, गलत तो नहीं कर रही न तो वह जवाब देते हैं, 'हम तो हमेशा सही सोच के करते हैं बेटा, और कई बार सही करने का रिजल्ट हैपी नहीं होता।' कॉन्टेंट ड्रिवन फिल्में कर रही हैं तापसीबॉलिवुड में अब कॉन्टेंट बेस्ड फिल्में बन रही हैं। जैसे आयुष्मान खुराना की फिल्मों के टॉपिक बिल्कुल अलग होते हैं वैसे ही एक कॉमिडी फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से डेब्यू करने वाली तापसी पन्नू ने एकदम डिफरेंट टॉपिक पर किरदार निभाकर अपनी अलग जगह बना ली है। 'पिंक', 'नाम शबाना', 'मुल्क', 'मनमर्जियां', 'बदला', 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्में की हैं जिनके किरदारों को करने की हिम्मत इंडस्ट्री में शायद केवल कंगना रनौत ही कर सकती हैं। एक बार फिर 'थप्पड़' में आपको तापसी बिना मेकअप वाले लुक में सीरियस रोल करती दिखेंगी। पहले 'पिंक' में महिलाओं के कंसेंट का मुद्दा, 'मुल्क' में सांप्रदायिकता और फिर 'आर्टिकल 15' में जातिगत भेदभाव जैसे सामाजिक मुद्दों को संवेदनशील तरीके से उठाने के बाद अनुभव सिन्हा ने इस बार घरेलू हिंसा जैसा मुद्दा उठाया है और फिल्म में दिखाया है कि समाज में कैसे किसी महिला को अपने आत्म-सम्मान के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है। फिल्म में तापसी के अलावा पवेल गुलाटी, रत्ना पाठक शाह, तनवी आजमी, दिया मिर्जा, मानव कौल और कुमुद मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हो रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2RMi17f
via IFTTT

Thursday, January 30, 2020

शाहरुख के बैनर की नई फिल्म 'कामयाब' का पोस्टर जारी, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल को पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म 'कामयाब' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया। इस फिल्म में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की पंच लाइन 'हर किस्से के हिस्से' रखी गई है। इस फिल्म के निर्माता दृष्यम फिल्म्स हैं, वहीं इसका निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट 6 मार्च 2020 तय की गई है।

फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए रेड चिलीज ने लिखा, 'एक प्यारी और प्रेरणादायक कहानी, हर किस्से के हिस्से... #कामयाब को प्रस्तुत करते हुए रेड चिलीज को गर्व है। दृष्यम फिल्म्स प्रोडक्शन, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल स्टारर। जिसके निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता #हार्दिक मेहता हैं। ये फिल्म 6 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

पहचान में नहीं आ रहे दोनों सितारे

फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में संजय और दीपक दोनों बेहद अलग लुक में नजर आ रहे हैं। लंबे बालों वाले विग और चश्मे के साथ दोनों को पहचानना मुश्किल हो रहा है। पोस्टर में दीपक सूट पहने दिखाई दे रहे हैं। 'कामयाब' के अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट फिलहाल अभिषेक बच्चन स्टारर बॉब बिस्वास पर काम कररहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में संजय मिश्रा (बाएं) और दीपक डोबरियाल। शाहरुख खान (दायां फोटो)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OfGG1M

फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज, पति की मार खाकर चुप नहीं बैठीं तापसी पन्नू, कहा-सिर्फ एक थप्पड़ लेकिन नहीं मार सकता

बॉलीवुड डेस्क. तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत में तापसी को एक वकील के सामने बैठे हुए दिखाया जाता है जो उन्हें कहती है कि यह क़ानूनी नोटिस है आपको घर ले जाने के लिए जिसपर तापसी कहती हैं, मुझे नहीं जाना। इसके बाद वकील उनसे पूछती है-असली कहानी क्या है? क्या लड़के के घरवाले परेशान करते हैं? क्या उसका अफेयर है? क्या आपका अफेयर है? इन सबका जवाब तापसी न में देती हैं तो वकील कहती है-तो बस एक थप्पड़ फिर जिसका जवाब तापसी देते हुए कहती हैं-सिर्फ एक थप्पड़ लेकिन नहीं मार सकता। दरअसल, कहानी एक ऐसी लड़की की है जो पति के एक थप्पड़ से आहत होकर उसे तलाक देना चाहती है जिसकी भूमिका तापसी ने निभाई है। इस एक फैसले से उसकी जिंदगी में क्या बदलाव आते हैं, यही फिल्म में दिखाया जाएगा।

तापसी ने शेयर किया ट्रेलर: फिल्म का ट्रेलर इन्स्टाग्राम शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, हां, बस एक थप्पड़ लेकिन नहीं मार सकता।

अनुभव सिन्हा हैं डायरेक्टर: 'थप्पड़' का डायरेक्शन 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्में बना चुके अनुभव सुशीला सिन्हा कर रहे हैं। जबकि प्रोडक्शन टी-सीरीज, बनारस मीडिया वर्क्स का है। फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा रत्ना पाठक शाह, मानव कौल, दीया मिर्जा, तन्वी आज़मी और राम कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Taapsee Pannu's upcoming movie thappad trailer out


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aXOCi0

शाहरुख खान ने प्रड्यूस की संजय मिश्रा की फिल्म, जानें क्या है इसमें खास

दिसंबर 2018 में की फिल्म 'जीरो' रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी और उसके बाद से शाहरुख ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। उनके फैन्स के बीच लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि शाहरुख की अगली फिल्म कौन सी आएगी। पिछले दिनों में ऐसी चर्चाएं सामने आई हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म के सिलसिले में राजकुमार हिरानी, राज निदिमोरू और कृष्णा डीके, सिद्धार्थ आनंद और ऐटली से बातचीत चल रही है। हालांकि अभी तक कुछ भी कन्फर्म सामने नहीं आया है। ऐक्टर नहीं, प्रड्यूसर के तौर पर मिली फिल्मभले ही शाहरुख को अपनी अगली फिल्म नहीं मिली हो लेकिन एक प्रड्यूसर के तौर पर उन्हें अगली फिल्म मिल गई है। पता चला है कि उन्होंने मनीष मुंद्रा के साथ एक फिल्म बनाई है जिसका नाम '' है। फिल्म में लीड रोल में दिग्गज कलाकार हैं। उनके साथ ही फिल्म में दीपक डोबरियाल और सारिका सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का डायरेक्शन हार्दिक मेहता करेंगे जो जाह्नवी कपूर और के डबल रोल वाली फिल्म 'रूही अफजा' का डायरेक्शन भी कर रहे हैं। क्या है संजय का किरदार सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में संजय ऐक्टर का किरदार निभाएंगे। मेकर्स को लगता है कि इस किरदार को निभाने के लिए संजय पर्फेक्ट ऐक्टर हैं। उनका किरदार एक एक्सट्रा कलाकार के रूप में करियर शुरू करता है और उसके बाद उसकी पहचान एक बेहतरीन ऐक्टर के तौर पर बनती है। संजय का खुद का बॉलिवुड करियर भी ऐसा ही रहा है। 'कामयाब' को फिल्म फेस्टिवल्स में भी काफी तारीफ मिल रही है। फिल्म को बुसान इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल, न्यू यॉर्क सिटी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न और शंघाई इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया है। फिल्म में बॉलिवुड में कैरक्टर आर्टिस्ट के स्ट्रगल को दिखाय गया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/37KKzTV
via IFTTT

'पंगा' की डायरेक्टर ने कहा- कंगना की बायोपिक बनाने को तैयार, फिल्म का संभावित टाइटल भी बताया

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म 'पंगा' की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे कंगना रनोट की बायोपिक बनाने को तैयार हैं। जिसका टाइटल वे'कंगना v/s कंगना' रखना पसंद करेंगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये थोड़ा जल्दी होगा, क्योंकि अभिनेत्री के जीवन में अभी काफी कुछ होना बाकी है। अश्विनी ने ये बातें फिल्म पंगा के हिट होने पर मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान कहीं।

अश्विनी ने कहा, 'कंगना रनोट की बायोपिक बनाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है, अगर वो मुझे ऐसा करने की इजाजत दे तो। लेकिन मुझे लगता है कि उनके सफर में अभी काफी चीजें होना बाकी हैं। पहले उन्हें शादी कर लेने देते हैं और उसके बाद मैं उन पर बायोपिक बनाने के बारे में सोचूंगी। खास बात ये है कि थलाइवी में एक्टिंग करने के बाद कंगना ने खुद पर एक बायोपिक बनाने का आइडिया दिया।'

फिल्म का संभावित टाइटल भी बताया

आगे उन्होंने कहा, 'वो इतनी उत्साहित थी कि अपनी बायोपिक का निर्देशन खुद करना चाहती थीं। इसके बाद भी अगर मुझे उनकी बायोपिक बनाने का एक मौका मिले, तो मैं उसे जरूर बनाऊंगी। शायद उसका टाइटल 'कंगना v/s कंगना' रखूंगी। वो बहुत ही स्पष्ट इंसान है और सबकुछ सच-सच बता देती है।'

'कंगना मानवीय पक्ष छुपा लेती हैं'

इवेंट के दौरान अश्विनी ने कहा, 'मैं एक अभिनेता के रूप में कंगना रनोट का बहुत सम्मान करती हूं। मुझे लगता है कि उनका एक मानवीय पक्ष भी है, जिसे वो किसी को नहीं दिखाना चाहतीं। क्योंकि मुझे लगता है कि अगर कोई बार-बार फोन या ट्विटर पर आपके द्वारा कही गई बातों को उछालता रहे, तो ऐसे में आप क्या करोगे? ये बिल्कुल किसी कॉल सेंटर की तरह है, जो आपको एक के बाद एक फोन कॉल की वजह से रोक देता है। आखिरकार आप क्या करेंगे। आप अपना फोन बंद कर देंगे या आप चिल्लाएंगे और मुझे लगता है कि यही पूरा मुद्दा है।'

हम दोनों कोदुनिया की परवाह नहीं

तिवारी के मुताबिक, 'फिल्म 'मणिकर्णिका' के दौरान जब कंगना के सामने विवादास्पद परेशानियों का बक्सा खुला, तो उस वक्त मैं उनके साथ 'पंगा' की शूटिंग कर रही थी। किसी को नहीं पता था कि वे क्या महसूस कर रही थीं या उस वक्त किन चीजों से गुजर रही थीं। उनके साथ मेरे अलग संबंध हैं। हमारे संबंध भरोसे पर आधारित है और मैं कहना चाहूंगी कि एक मामले में हम दोनों समान हैं.. वो ये कि हम इस बात की परवाह नहीं करते कि दुनिया हमारे बारे में क्या कह रही है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म 'पंगा' की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37JhgBl

'गुल मकई' बनाने के बाद मुझे आए दिन जान से मारने की धमकी भरे ईमेल आते रहते हैं: अमजद खान

उमेश कुमार उपाध्याय, मुंबई.निर्देशक एचई. अमजद खान, नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई के जीवन पर फिल्म 'गुल मकई' लेकर आए हैं। फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के कलाकारों और मलाला के परिवार ने इस फिल्म के लिए किस तरह काम किया। अमजद ने इस मुलाकात में फिल्म बनाने की चुनौतियों से जुड़ी बातें शेयर की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gul Makai Director Amjad Khan said I often receive emails threatening to kill me after making the film


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36HXXa7