आयुष्मान खुराना की चर्चित फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 13 सितंबर को रिलीज हो रही है। मेकर्स ने फिल्म का खूब प्रमोशन किया है और दिनों हर तरफ 'ड्रीम गर्ल' की चर्चा हो रही है। फैन्स के लिए यह फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि आयुष्मान इसमें एक लड़की के रूप में नजर आएंगे। के भाई अपारशक्ति ने भी अब एक दिलचस्प बात शेयर की। अपारशक्ति का कहना है कि उनकी मां को आयुष्मान पूजा के रूप में काफी पसंद आएंगे और इसकी वजह खास है। गुरुवार को ड्रीम गर्ल की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। यहां अपारशक्ति ने भी फिल्म को देखा। इसके बाद अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम पर आयुष्मान के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में अपार आयुष्मान के साथ नजर आ रहे हैं और उनकी टी-शर्ट पर लिखा है 'आई ऐम विद माई ड्रीम गर्ल'। इस तस्वीर के साथ अपारशक्ति ने लिखा, 'मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी। मेरी मां को हमेशा से बेटी चाहिए थी लेकिन उनको दो शैतान बेटे मिल गए। असल में एक शैतान और एक थोड़ा कम शैतान। मुझे लगता है कि मां आयुष्मान भइया को पूजा के रूप में देखकर काफी खुश होंगी।' 'ड्रीम गर्ल' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही आयुष्मान की खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि फिल्म में आयुष्मान के साथ नुसरत भारूचा लीड रोल में हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LPsuu7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment