कार्तिक आर्यन का नाम कई हसीनाओं से जुड़ता रहता है। कभी उनका नाम अनन्या पांडे से जुड़ा तो कभी तारा सुतारिया से और इन दिनों सारा अली खान के साथ उनके डेटिंग करने की रिपोर्ट्स हैं। अब तारा और कार्तिक को जब एक जैसी टी-शर्ट पहने स्पॉट किया गया और इसका फोटो सोशल मीडिया पर पहुंचा तो लोग इस पर फनी कॉमेंट्स करने से बाज नहीं आए। दरअसल, कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया दोनों वाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने नजर आए थे। दोनों की टी-शर्ट पर 'ENGAGE'd ' लिखा हुआ था। तारा ने इसे फोल्ड करते हुए क्रॉप टॉप का लुक दिया हुआ था। वैसे तो इन दोनों के लुक फैन्स को काफी पसंद आए लेकिन कुछ लोगों ने इनके सेम कपड़ों को देख कार्तिक की खिंचाई करना शुरू कर दी। यूजर्स ने दोनों के फोटो पर सोशल मीडिया पर 'अब सारा अली खान का क्या होगा', 'ये बॉलिवुड के नए रणबीर कपूर हैं', 'सुधर जाओ' जैसे कॉमेंट किए। कुछ लोगों ने यह भी अंदाजा लगाया कि शायद यह दोनों किसी एक प्रॉजेक्ट में साथ में काम करने वाले हैं जिसके लिए यह प्रमोशन का तरीका है। वैसे यूजर्स की राय का तो कुछ नहीं किया जा सकता, लेकिन तारा और कार्तिक बहुत पहले ही क्लियर कर चुके हैं कि उनके बीच कुछ नहीं है। बता दें कि, कुछ दिन पहले भी ये स्टार्स साथ में स्पॉट किए गए थे। अब दोनों सेम टी-शर्ट में क्यों नजर आए ये तो शायद ये स्टार्स ही बता सकेंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2n45grE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment