Thursday, September 12, 2019

ऑनलाइन ट्रोलिंग पर बोलीं सोनम कपूर, 'आपको डील करना सीखना होगा'

सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'जोया फैक्टर' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। उन ऐक्ट्रेसस में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। हालांकि, इसके लिए सोनम हमेशा ही ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं। कई बार सोनम उनको बुरा-भला कहने वालों को करारा जवाब भी देती हैं। सोनम कपूर ने हाल में एक इंटरव्यू में ऑनलाइन ट्रोलिंग पर बात की है। आज के समय में स्टार्स फैन्स के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, स्टारडम के साथ कई ऐसी चीजें भी आती हैं जो आपको परेशान कर सकती हैं। ऐसी ही एक परेशानी जो स्टार्स झेलते हैं वह है ट्रोलिंग। ट्रोल्स की बात करें तो सोनम कपूर सबसे ज्यादा ट्रोल्स झेलने वाले स्टार्स में से एक हैं। सोनम कपूर ने कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि आप पुरुष हैं या महिला, जो भी अपने विचार रखता है उसे हर तरह की बातों का सामना करना पड़ता है। कोई आपकी बातों से सहमत होगा और कोई नहीं। ऐसे में आपको इनसे डील करना सीखना होगा। जोया फैक्टर 20 सितंबर को रिलीज होनी है। यह फिल्म इसी नाम से अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में सोनम एक ऐड एजेंसी एग्जेक्युटिव की भूमिका में है जिन्हें लोग क्रिकेट के लिए लकी चार्म समझने लगते हैं। इसके बाद जोया की जिंदगी अजीब तरह से बदल जाती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2O3W81s
via IFTTT

No comments:

Post a Comment