Thursday, August 1, 2019

सिरसा बोले, 'इतने मासूम हैं तो डोप टेस्ट कराएं बॉलिवुड सिलेब्रिटीज'

हाल में करण जौहर ने अपने घर पर एक पार्टी दी थी जिसमें कई बड़े बॉलिवुड सिलेब्रटीज शामिल हुए थे। इस पार्टी का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस विडियो में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, विकी कौशल, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत जैसे बॉलिवुड सिलेब्रिटीज मौजूद थे। इस पार्टी के विडियो के बाद दिल्ली के राजौरी गार्डन से शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने इन सिलेब्स पर यह आरोप गाया था कि वे सभी ड्रग्स के नशे में हैं। इसके बाद कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज और सोशल मीडिया यूजर्स सिरसा पर भड़क गए और बिना सबूत के गलत आरोप लगाने की बात कही। एक यूजर ने ट्विटर पर सिरसा को लिखा कि उन्हें क्या फर्क पड़ता है कि करण जौहर की पार्टी में सिलेब्रिटीज ड्रग के नशे में चूर थे। इसके जवाब में सिरसा ने लिखा, 'चूंकि आप इन सिलेब्रिटीज के बचाव में आ रही हैं और इनके ड्रग के नशे में होने का समर्थन कर रहीं इसलिए हम सभी लोग इस पार्टी में मौजूद सभी गेस्ट से डोप टेस्ट कराने की रिक्वेस्ट करें और उसकी रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर करें। प्लीज, मुझे इस डोप टेस्ट रिपोर्ट से गलत साबित करें।' बता दें कि इससे पहले पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ मिलिंद देवड़ा ने भी मनजिंदर एस सिरसा पर निशाना साधा था। उनके दावों को मिलिंद ने ना सिर्फ खारिज किया था बल्कि वह उन पर जमकर बरसे थे। देवड़ा ने कहा था कि उनकी पत्‍नी पूजा शेट्टी देवड़ा भी पार्टी में मौजूद थीं जो कि करण जौहर के घर पर रखी गई थी। देवड़ा के मुताबिक, पार्टी में मौजूद कोई भी शख्‍स ड्रग के नशे में नहीं था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2OvWUq5
via IFTTT

No comments:

Post a Comment