Monday, February 1, 2021

Vamika Meaning: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी के नाम 'वामिका' का यह है मतलब

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। उन्होंने अपनी बिटिया के नामकरण की खुशी फैन्स से भी शेयर की है। इसी के साथ अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। अब अनुष्का के फैन्स इस नाम का मतलब जानने में लगे हैं। आइए बताते हैं वामिका का मतलब क्या होता है। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया। यह खुशखबरी विराट कोहली ने तुरंत ट्विटर पर फैन्स से शेयर की। अब अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि अपनी बच्ची के लिए उन्होंने वामिका नाम चुना है। 'वामिका' नाम से एक बात तो साफ है कि यह नाम विराट के नाम के शुरुआती अक्षर 'व' और अनुष्‍का के नाम के आखिरी अक्षर 'क' को जोड़कर रखा गया है। वामिका देवी दुर्गा का ही एक नाम और देवी दुर्गा का एक विशेषण हैं। इसे नाम का मतलब भगवान शिव और पावर्ती का मिलाजुला स्वरूप (a composite form of Lord Shiva and Goddess Parvati) भी माना जाता है। वामिका नाम की राशि वृषभ यानी इंग्लिश में Taurus होती है। अनुष्का ने जो बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है उसमें वह बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा ने वामिका की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम साथ में प्‍यार के साथ रहते हैं, जिंदगी का यही तरीका है लेकिन यह छोटी सी वामिका इसे नए लेवल पर ले गई है! कई बार कुछ मिनट में ही आंसू, हंसी, चिंता, आनंद, सारे इमोशंस का अनुभव एकसाथ हो जाता है।' एक अन्य ट्वीट में अनुष्‍का ने लिखा, 'नींद नहीं है, लेकिन हमारे दिल भरे हुए हैं। बधाइयों, प्रार्थनाओं और अच्‍छी एनर्जी के लिए सभी को थैंक्‍स।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3r9KNNJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment