Monday, February 1, 2021

क्या KGF 2 की रिलीज पर होना चाहिए नैशनल हॉलिडे? फैन ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

यह कहना गलत नहीं होगा कि 'केजीएफ: चैप्‍टर 2' फैंस के लिए फिल्‍म नहीं, इमोशन है। फिल्‍म के ऐक्‍टर यश की जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है और यही वजह है कि अब उनके फैंस ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि फिल्‍म की रिलीज के दिन को नैशनल हॉलिडे घोषित कर दिया जाए। पीएम मोदी को लिखा गया एक ऐसा ही लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पीएम से कहा गया है कि वह फीलिंग्‍स को समझें। बता दें, 'केजीएफ' का सीक्‍वल 16 जुलाई 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हो रहा है। फैंस ने पीएम से कहा- हमारी भावनाएं समझिए लेटर में लिखा है, 'सर, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यश की केजीएफ: चैप्‍टर 2 शुक्रवार यानी 16 जुलाई 2021 को रिलीज हो रही है। लोग फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में हम आपसे रिक्‍वेस्‍ट कर रहे हैं कि इस दिन नैशनल हॉलिडे घोषित कर दें। हमारी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। यह सिर्फ फिल्‍म नहीं है, यह हमारा इमोशन है।' यश के एक फैन ने यह लेटर ट्विटर पर शेयर किया है। टीजर सेट कर चुका है रेकॉर्ड्स फिल्‍म पूरे भारत में रिलीज होगी। इसमें यश ने रॉकी का किरदार निभाया है जो कि गरीबी में पैदा होता है और फिर गोल्‍ड माइन का किंग बन जाता है। फिल्‍म का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर नए रेकॉर्ड्स सेट कर चुका है। ये ऐक्‍टर्स भी आएंगे नजर फिल्‍म में यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्‍त, रवीना टंडन जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्‍म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए इसका नया पोस्‍टर भी जारी किया था। इसमें यश नजर आ रहे थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rjIuYN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment