Thursday, February 4, 2021

Farmers Protest: सोनू सूद बोले- गलत को सही कहोगे तो नींद कैसे आएगी? लोगों ने कहा- भाई खुलकर बोला करो...

क्रेंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में किसान 2 महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं। बीते दिनों रिहाना, मिया खलीफा सहित कई इंटरनैशनल सिलेब्रिटी ने किसान प्रोटेस्ट का सपॉर्ट करते हुए ट्वीट किया। इसके बाद बॉलिवुड सिलेब्स ने भारत सरकार का समर्थन करते हुए बाहरी लोगों को दखल न देने के लिए आगाह किया है और इसे भारत का आंतरिक मसला बताया है। पर इंटरनैशनल सिलेब्स की प्रतिक्रिया के बाद अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, कंगना रनौत जैसे तमाम सिलेब्स ने ट्वीट किया है। वहीं, सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाले और लोगों की मदद करने वाले ऐक्टर ने अभी तक कोई रिऐक्शन नहीं दिया है। हालांकि, उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट कर लिखा, 'गलत को सही कहोगे तो नींद कैसे आएगी?' सोनू सूद के इस ट्वीट को लेकर लोगों का मानना है कि वह किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात कह रहे हैं। इसके बाद लोगों ने उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, भाई खुलकर बोला करो, आपको डर कैसा? अन्य यूजर ने लिखा, 'खुल के बोलो सर... डुअल टोन आपके मुंह से अच्छी नहीं लगती... क्योंकि सही तो सही है और गलत तो गलत है, आपने हमेशा यही बात कही है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3tqvja8
via IFTTT

No comments:

Post a Comment