Wednesday, February 3, 2021

Farmers Protest पर ट्वीट करके ट्रोल हुए सुनील शेट्टी, बोले- मैं भी किसान हूं, सरकार के भी साथ हूं

किसान आंदोलन पर इंटरनैशनल पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट से के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। रिहाना ने सवाल उठाया था कि इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं की जा रही। विदेशी सिलेब्स के इस मामले पर बोलने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्न अफेयर्स ने एक बयान जारी किया जिस पर बॉलिवुड के कई सिलेब्स ने ट्वीट किए। इनमें से सुनील शेट्टी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा । सुनील शेट्टी ने इस पर अब अपनी बात रखी है। बोले सुनील शेट्टी, मैं भारत का समर्थन कर रहा हूं सुनील शेट्टी ने विदेश मंत्रालय का ट्वीट रीट्वीट करके लिखा था, हमें हमेशा चीजों पर व्यापक दृष्टिकोण रखना चाहिए, क्योंकि आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं। सुनील शेट्टी के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। ETimes से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुनील शेट्टी ने बताया, मैं किसानों का समर्थन कर रहा हूं। मैं सरकार का समर्थन कर रहा हूं और भारत का भी। मेरा बयान भारत से बाहर के उन सिलेब्स के लिए बिल्कुल साफ था जो हमारा नाम खराब कर रहे हैं और हमारे देश में जो हो रहा है उसकी गलत तस्वीर दिखा रहे हैं। कहा, विदेशी सिलेब्स के लिए था मेरा मेसेज सुनील शेट्टी ने ये भी कहा, मैं खुद किसान हूं, मेरे पूर्वज भी किसान थे। और हमें इस बात का हमेशा सम्मान करना चाहिए। किसान हमारी रीढ़ की हड्डी हैं। और यह बहुत अहम चीज है। मेरा स्टेटमेंट बहुत, बहुत साफ है। और यह उन सारे सिलेब्रिटीज के लिए है जो बिना बहुत कुछ जाने हमारे देश पर कॉमेंट कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LnumOQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment