बॉलिवुड ऐक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने ईशान खट्टर के साथ अपने वर्कआउट सेशन का एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इसमें उनके स्लो-मो शॉट्स हैं जिसमें वे अलग-अलग तरह से कसरत करते हुए मस्ती कर रहे हैं। दोनों ऐक्टर्स इन दिनों उदयपुर में हैं जो कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' की शूटिंग कर रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए सिद्धांत ने अपनी को-स्टार कटरीना कैफ को भी इन्वाइट किया कि वह भी जॉइन करें। ऐक्टर ने लिखा, 'कटरीना कैफ, आइए और लड़कों के साथ वर्कआउट करिए।' कटरीना ने किया कॉमेंटइसके जवाब में कटरीना ने लिखा, 'बेहतरीन। तुम लोगों ने आज मुझसे ज्यादा शूटिंग की है।' ऐक्ट्रेस ने दूसरा कॉमेंट किया, 'ईशान, गजब की क्रिएटिविटी है।' हुमा कुरैशी ने भी वीडियो पर 'लव' कॉमेंट करते हुए हंसी वाले इमोजी बनाए। फैंस ने यूं लिए मजे वहीं, फैंस ने मजे लेते हुए एक से बढ़कर एक कॉमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, 'सलमान खान आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं।' एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'आप लोग साथ में मजेदार हो। स्क्रीन पर आप लोगों की केमिस्ट्री देखने का इंतजार है।' एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, 'मुझे लगता है कि हमारे पास यहां दोस्ताना की नई जोड़ी है।' इस साल रिलीज हो सकती है फिल्म बता दें, सिद्धांत, ईशान और कटरीना एकसाथ पहली बार फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगे। डायरेक्टर गुरमीत सिंह की यह हॉरर कॉमिडी दिसंबर में फ्लोर पर गई थी। फिल्म के इस साल के आखिर तक रिलीज होने की उम्मीद है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jhe3j6
via IFTTT
No comments:
Post a Comment