Monday, February 22, 2021

सारा अली खान को ब्रैंड्स पर पैसे उड़ाना नहीं है पसंद, बताया किस मार्केट से खरीद लेती हैं सलवार सूट

सारा अली खान 2018 में डेब्यू कर चुकी हैं। वह अपनी फैशन चॉइसेज से अक्सर लोगों का ध्यान खींचती हैं। वह बड़े डिजाइनर के शोज पर शो स्टॉपर भी रह चुकी हैं। सारा शॉर्ट्स से लेकर सलवार-कमीज तक हर लिबास में खूबसूरत दिखती हैं। नवाब खानदान की सारा को देखकर हर कोई ये मानता है कि वह ब्रैंड कॉन्शस होंगी लेकिन ऐसा है नहीं। ब्रैंड कॉन्शस नहीं हैं सारा अली खान सारा अली खान ने Elle India को दिए गए इंटरव्यू में अपने आउटफिट्स पर बात की। सारा अक्सर देसी लुक में सलवार-सूट पहने नजर आती हैं। उन्होंने बताया, मुझे ज्यादा पैसे खर्च करना पसंद नहीं है। मैं जरा भी ब्रैंड कॉन्शस नहीं हूं। मैं सरोजिनी नगर से सलवार कमीज और जूती खरीद कर ही खुश हो जाती हूं बजाय उन ब्रैंड्स के जिनके दाम मेरी मंथली इनकम से ज्यादा हैं। नहीं फर्क पड़ता दूसरे क्या सोचते हैं सारा ने बताया कि बचपन में वह प्लस साइज थीं और उन्हें जरा भी फर्क नहीं पड़ता था कि लोग क्या कहेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी खुशी इस बात पर निर्भर नहीं करती कि लोग उन्हें कैसे देखते हैं। उन्होंने खुद की नजर में अपनेआप को ऐसा बनाया है जिससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कैसी दिखती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3khG6zs
via IFTTT

No comments:

Post a Comment