Monday, February 1, 2021

'बधाई हो' के सेट पर राजकुमार राव ने खेला क्रिकेट, तस्वीर शेयर कर लिखा ये कैप्शन

बॉलिवुड ऐक्टर इस समय देहरादून में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह क्रिकेट ग्राउंड में नजर आ रहे हैं। राजकुमार राव ने इस तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा है, वह लोगों का ध्यान खींच रहा है। राजकुमार राव ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह क्रिकेट ग्राउंड में बैट पकड़े हुए मुस्कुरा रहे हैं। इस तस्वीर के साथ राजकुमार राव ने लिखा, 'शूटिंग के बीच ग्राउंड पर क्रिकेट खेलने का अलग ही मजा है। न वन टिप, वन हैंड, न इस दीवार को डायरेक्ट टच हुई तो आउट वाले नियम।' हर्षवर्धन कुलकर्ण की डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'बधाई दो' में राजकुमार राव के साथ भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी। राजकुमार राव पुलिस वाले के रोल में होंगे। जबकि भूमि पेडनेकर एक पीटी टीचर की भूमिका में होंगी। बताते चलें कि फिल्म 'बधाई दो’ साल 2018 में आई डायरेक्टर रवींद्रनाथ शर्मा की फिल्म ‘बधाई हो’ की सीक्वल है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, गजराज राव, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और सुरेखा सीकरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म 'बधाई दो' को जंगली पिक्चर्स के प्रॉडक्शन के तले बनाया जा रहा है। जंगली पिक्चर्स ने अभी तक 'तलवार', 'बरेली की बर्फी', 'राजी', '' जैसी सुपरहिट फिल्में पेश की हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव फिल्म बधाई दो’के अलावा फिल्म 'रूहीआफ्जा' में जाह्नवी कपूर के साथ और दिनेश विजान की एक फिल्म में कृति सैनन के साथ काम करते नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aoH1Jz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment