Abhishek Bachchan Birthday Interesting Facts About Actor: अभिषेक बच्चन बॉलिवुड का बड़ा नाम हैं लेकिन उनकी जिंदगी हमेशा उतार-चढ़ाव भरी रही। फिर चाहे बात उनकी प्रफेशनल लाइफ की हो या फिर पर्सनल लाइफ की।
बॉलिवुड ऐक्टर अभिषेक बच्चन 5 फरवरी के अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 1976 में हुआ था। उनके माता-पिता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं। हालांकि, फिल्मों के लिहाज से देखें तो अभिषेक का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कभी उनके हिस्से हिट फिल्में आईं तो काफी बार उन्हें फ्लॉप्स का सामना करना पड़ा। वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं रही। यहां हम आपको अभिषेक के जन्मदिन के मौके पर कुछ ऐसी ही बातें बता रहे हैं...
करीना के साथ डेब्यू मगर फिल्म हुई फ्लॉप
अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। वह फिल्म में करीना कपूर के ऑपोजिट नजर आए थे लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद अभिषेक की कुछ और फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं।
इन फिल्मों में पसंद किया गया काम
साल 2004 अभिषेक के लिए अच्छा साबित हुआ। इस साल रिलीज हुईं उनकी फिल्में 'रन', 'युवा' ,'धूम' को काफी पसंद किया गया। इसके बाद वह 'सरकार', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'गुरु' जैसी फिल्मों में नजर आए जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया।
मल्टीस्टारर फिल्मों में दिखे
फिर अभिषेक का करियर ऊपर-नीचे होता रहा। वह कई मल्टीस्टारर फिल्मों में नजर आने लगे। वह 'बंटी और बबली', 'दस', 'ब्लफमास्टर', 'झूम बराबर झूम', 'सरकार राज', 'दिल्ली-6', 'रावण', 'प्लेयर्स', 'दम मारो दम', 'बोल बच्चन', 'हैपी न्यू इयर', 'हाउसफुल 3' और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे।
करिश्मा कपूर से की थी सगाई मगर...
पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2002 में अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के मौके पर अभिषेक बच्चन ने करिश्मा कपूर के साथ अपनी सगाई का ऐलान किया था। सगाई के बाद करिश्मा ने कहा था, 'इस परिवार का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है।' हालांकि, कुछ महीने बाद ही जनवरी में दोनों की सगाई टूट गई।
करिश्मा की मां की वजह से टूटी सगाई?
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई टूटने के बाद दोनों परिवारों ने इस बारे में बात नहीं की। हालांकि, कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता खत्म होने के पीछे की वजह करिश्मा की मां बबिता कपूर थीं। बबिता के बारे में यह बात सभी जानते हैं कि अपने पति रणधीर कपूर से अलग होने के बाद उन्होंने अकेले दोनों बेटियों करिश्मा और करीना की परवरिश की। बबिता पैसों की कीमत जानती थीं और चाहती थीं कि उनकी बेटियों को जिंदगी में कभी कोई कमी न देखनी पड़े।
आर्थिक परेशानी झेल रहा था बच्चन परिवार
अभिषेक को डेट करते वक्त करिश्मा जानी-मानी ऐक्ट्रेस थीं जबकि अभिषेक अपनी पहचान बनाने में लगे थे। दूसरी तरफ, प्रॉडक्शन हाउस ठीक तरह से न चल पाने के कारण बच्चन परिवार आर्थिक तंगी और कर्ज का सामना कर रहा था। खबरों की मानें तो बबिता चाहती थीं कि उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित रहे और इसके लिए उन्होंने एक अग्रीमेंट की बात की। इसमें यह मांग की कि अमिताभ अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा बेटे अभिषेक को ट्रांसफर करें ताकि करिश्मा फाइनैंशिली सिक्यॉर रहें। बच्चन परिवार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और फिर रिश्ता टूट गया।
ऐश्वर्या राय के साथ की शादी
करिश्मा संग रिश्ता खत्म होने के चार साल बाद 14 जनवरी 2007 को अभिषेक ने ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ सगाई कर ली। इसके बाद 20 अप्रैल 2007 को जुहू स्थित बच्चन परिवार के बंगले 'प्रतीक्षा' में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद 16 नवंबर 2011 को दोनों की बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cJeLUQ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment