Tuesday, February 23, 2021

अजय देवगन और काजोल ने शादी की 22वीं सालगिरह पर किया पोस्ट, जिसमें घूरने से लेकर कही जंग की बात

अजय देवगन और काजोल की शादी की आज (24 फरवरी) 22वीं सालगिरह है। इस खास मौके पर काजोल ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है और अजय देवगन को घूरने की वजह बताई है जो काफी मजेदार है। अजय देवगन ने भी आज के दिन ए मजेदार पोस्ट किया है। आज ही के दिन 24 फरवरी साल 1999 को अजय और काजोल शादी के बंधन में बंधे थे। काजोल ने अपनी शादी की 22वीं सालगिरह पर इस पुरानी तस्वीर को शेयर की है। इस तस्वीर में काजोल सैंडल उतारकर जमीन पर बैठी दिख रही हैं और उनके सामने अजय देवगन उनसे कुछ बातें करते दिख रहे हैं। इसे शेयर करते हुए काजोल ने लिखा है, '...और आप सर, आप बहुत अट्रैक्टिव हैं, इसलिए मैं आपको घूरती रहूंगी।' अजय ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक बोतल पर दोनों की तस्वीर नजर आ रही है। इस बोतल पर लिखा है- '1999 में जंग लड़ी, केवल संस्करण।' अजय के इस पोस्ट पर लोग काफी कॉमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें ऐनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं। काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फिल्म 'हलचल' के सेट पर साल 1995 में हुई थी। हालांकि, यह पहली नजर का प्यार नहीं था और शुरुआत एक सामान्य दोस्ती से हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती काफी गहरी होती गई और फिर प्यार हुआ, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dGdZZb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment