Sunday, May 31, 2020

सुनिए वाजिद खान का वह आखिरी ऑडियो, जिसमें मीका सिंह को कह रहे- दुआओं में याद रखो मेरे भाई

वाजिद खान ने 42 साल की छोटी सी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया और अब उनका एक बहुत ही इमोशनल कर देने वाला ऑडियो मेसेज वायरल हो रहा है। मीका सिंह को भेजे इस ऑडियो मेसेज में वाजिद खान उनसे कह रहे हैं- दुआओं में याद रखना मेरे भाई। इस ऑडियो में अपने हाल को बयां करते सुनाई दे रहे वाजिद खान। मीका सिंह ने वाजिद खान के निधन से पहले उन्हें उनकी तबीयत का ध्यान रखने के लिए मेसेज किया था। इसके जवाब में वाजिदद ने उन्हें एक ऑडियो भेजा था, जो अब काफई वायरल हो रहा है। उनके इस आखिरी ऑडियो में वाजिद की आवाज से पता चल रहा है कि वह कितनी तकलीफ में हैं। वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'बहुत बहुत शुक्रिया मीका भाई। आपका मेसेज पढ़ा, दिल को तसल्ली हुई, खुशी हुई। बस दुआओं की दरखास्त है आपसे। तबीयत... जरा अभी रिकवरी में हूं। अल्लाह ने चाहा तो जल्द ही ठीक हो जाउंगा। इंशाअल्लाह। ऑपरेशन हो गया है। बाकी की सारी चीजें... दुआ करो भाई बस कि तुम्हारा भाई साथ फिर से खड़ा हो जाए। बस दुआओं में याद रखना मेरे भाई। शुक्रिया भाई आपके लव, कन्सर्न और सपॉर्ट का। बहुत बहुत शुक्रिया। बस दुआ कीजिए मेरे लिए। थैंक यू वैरी मच भाई।' PeepingMoon के इस एक्सक्लूसिव वीडियो में आप वाजिद खान का यह मेसेज सुन सकते हैं। उनके इस आवाज से ही पता चल रहा है कि वह काफी तकलीफ में थे, लेकिन ठीक होने की उम्मीद मन में जरूर थी। वह फिर स्वस्थ होकर अपने काम के लिए खड़े होना चाह रहे थे, लेकिन दुखद कि ऐसा हो न सका। बताया गया है कि उन्हें किडनी की समस्या थी और कुछ समय पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और इसके बाद से उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी।वैसे तो वाजिद के निधन की वजह किडनी की तकलीफ बताई जा रही है, लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि किडनी के इलाज के दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो यह रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। बताया गया है कि वह पिछले एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे। हालांकि, उनके मौत की वजह हार्ड अटैक बताई जा रही है। उनकी तबीयत 31 मई की दोपहर अचानक ज्यादा खराब हो गई। वाजिद पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। इस वक्त वाजिद के निधन से पूरा बॉलिवुड हैरान और शोक में है। मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, 'हम सबके लिए काफी दुखद समाचार है। सबसे टैलंटेड सिंगर और कम्पोजर जिन्होंने इतने सारे हिट दिए हैं, मेरे बड़े भाई वाजिद खान हमें छोड़ गए। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे। आपको हमेशा प्यार और सदा मिस करेंगे भाई। आपका म्यूजिक सदाबहार है, बॉलिवुड के लिए बहुत बड़ी क्षति।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eB8bNP
via IFTTT

मीका से आखिरी बातचीत में सेहत को लेकर चिंतित थे वाजिद खान, दर्द भरी आवाज में कहा था- मेरे लिए दुआ करो दोस्त

दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान ने कुछ दिनों पहले मीका सिंह से आखिरी बार बात की थी। इसमें उन्होंने उनके जल्दी ही ठीक होने की उम्मीद जताई थी। बातचीत का ऑडियो सामने आया है, जिसमें वाजिद दर्द भरी आवाज में मीका से बार-बार उनके लिए दुआ करने के लिए कह रहे हैं। साजिद-वाजिद जोड़ी के 42 वर्षीय वाजिद का निधन रविवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में हुआ। वे किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे।

'बस दुआओं की दरख्वास्त है दोस्त'
एंटरटेनमेंट वेबसाइट पीपिंगमून ने म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर के बीच की बातचीत का ऑडियो साझा किया है। इसमें वाजिद कह रहे हैं, "बहुत-बहुत शुक्रिया मीका भाई। आपका मैसेज पढ़ा, बड़ी दिल को तसल्ली हुई। खुशी हुई। बस दुआओं की दरख्वास्त है दोस्त आपसे। तबियत... अभी जरा रिकवरी में हूं। अल्लाह ने चाहा तो जल्दी ठीक हो जाऊंगा इंशाअल्लाह।"

ऑपरेशन होने के बाद भी चिंता में थे वाजिद
वाजिद के ऑडियो से स्पष्ट है कि ऑपरेशन होने के बाद भी वे अपनी सेहत को लेकर चिंतित थे। वे कह रहे हैं, "ऑपरेशन तो हो गया है। बाकी की सारी चीजें...दुआएं करो बस कि तुम्हारा भाई साथ फिर से खड़ा हो जाए...साथ में...करेंगे इंशाअल्लाह। बस दुआ में याद रखो मेरे भाई। शुक्रिया आपके लव, कंसर्न, सपोर्ट का। बहुत-बहुत शुक्रिया। बस दुआ करिए मेरे लिए। थैंकयू वैरी मच मेरे भाई।"

लॉकडाउन के कारण वाजिद से नहीं मिल सके
मीका ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में बताया, "मुझे डेथ किस वजह से हुई है, ये कन्फर्म नहीं है। अगर कोविड-19 से हुई होगी तो मैं घर से प्रे करूंगा। अन्यथा कोशिश करूंगा फ्यूनरल में जाने की। लॉकडाउन चालू हुआ है, तब से मुझे उनसे मिलने जाने को नहीं मिला।"

मीका आगे कहते हैं, "यह बहुत ही दुखद है कि उनसे मिलने जाने की बात मन में ही रह गई। बहुत बड़ा झटका है यह हमारी इंडस्ट्री के लिए।" मीका ने वाजिद के संगीत निर्देशन में 'सुलतान' में '440 वोल्ट' और 'राउडी राठौड़' में 'चिंता ता ता' जैसे गानों को आवाज दी है।

इंस्टाग्राम से भी दी श्रद्धांजलि
मीका ने इंस्टाग्राम के जरिए भी वाजिद को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कुछ फोटो साझा करते हुए लिखा है, "हम सभी के लिए बहुत दुखद खबर। बेहद टैलेंटेड म्यूजिक कंपोजर, जिन्होंने इंडस्ट्री में कई हिट सॉन्ग दिए, मेरे बड़े भाई वाजिद खान हमें छोड़ कर चले गए। अल्लाह उन्हें जन्नत अता फरमाए। उनकी आत्मा को शांति मिले। हमेशा आपको प्यार और याद करूंगा। आपका संगीत सदाबहार है...वाकई बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा नुकसान।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wajid Khan Requested Mika Singh To Pray For Him In His Last Conversation With Singer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ApJFAz

हॉस्पिटल में भी संगीत से दूर नहीं रहे वाजिद, भाई साजिद के लिए गाया- मैं हूं दबंग

म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का रविवार देर रात निधन हो गया। वे पिछले कई दिन से हॉस्पिटल में भर्ती थे। वाजिद के निधन के बाद हाॅस्पिटल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये उनका लास्ट वीडियो है। इस वीडियो में अपने भाई साजिद के लिए दबंग-3 का टाईटल सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में उनके हाथों में सलाइन ड्रिप लगी नजर आ रही है। आखिर में वे अपने भाई को लव यू ब्रदर कहते हैं। वाजिद किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले दिनों उनका ऑपरेशन भी हुआ था। हालांकि इस ऑपरेशन के बाद से वे परेशान थे। यह बात उन्होंने सिंगर मीका से भी कही थी कि उनकी सेहत के लिए दुआ करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Claim Wajid khan last video Wajid Khan sang even in hospital for brother Sajid


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cnH9Ie

Wajid Khan के निधन की वजह, जो बॉलिवुड का एक और चमकता सितारा निगल गया

बॉलिवुड की साजिद-वाजिद की एक हिट म्यूजिक जोड़ी आज बिखर चुकी है। वाजिद ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। इतनी कम उम्र में उनके दुनिया छोड़ जाने की वजह से सभी शोक में हैं। बॉलिवुड के लिए यह खबर काफी शॉकिंग है, क्योंकि इससे पहले उनके बीमार होने की किसी तरह की खबर नहीं आई थी और अचानक निधन के खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है। इस वक्त फैन्स उनके निधन की वजह जानना चाह रहे। वैसे तो वाजिद के निधन की वजह किडनी की तकलीफ बताई जा रही है, लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि किडनी के इलाज के दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो यह रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। बताया गया है कि वह पिछले एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे। हालांकि उनकी तबीयत 31 मई की दोपहर अचानक खराब हो गई। कहा गया कि उन्हें किडनी की तकलीफ के बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया था। हालांकि, यहां यह भी बता दें कि किडनी के इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। रविवार दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई तब उनके वेंटिलेटर पर होने की खबरें आईं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि वाजिद पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। इस वक्त वाजिद के निधन से पूरा बॉलिवुड हैरान और शोक में है। वाजिद खान ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग', 'वांटड', 'वीर', 'नो प्रॉब्लम', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'पार्टनर' सहित कई और फिल्मों में गाना भी गाया है। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने 'एक था टाइगर', 'दबंग', 'दबंग2', 'दबंग 3', 'पार्टनर', 'सन ऑफ सरदार', 'राउड़ी राठौर', 'हाउसफुल 2' जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों को संगीत से सजाया है। साजिद-वाजिद की जोड़ी को सलमान खान ने अपनी फिल्मों में खूब मौके दिए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Mg41ie
via IFTTT

बसों के बाद अब ट्रेन से भी प्रवासी मजदूरों को घर भेज रहे हैं सोनू सूद

कोरोना वायरस के कारण हुए से सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ी है। इस परेशानी की घड़ी में बॉलिवुड ऐक्टर इन प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू ने अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर बसों के जरिए घर भेजा है। अब मजदूरों को घर भेजने में सोनू उनके ट्रेन का सहारा भी ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार 31 मई की रात सोनू सूद को ठाणे स्टेशन पर देखा गया था। यहां से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में 800 से ज्यादा मजदूर रवाना हुए जिन्हें सोनू सूद पहले बस से भेजने वाले थे। ये मजदूर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों के रहने वाले हैं। सोनू के साथ प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में मदद कर रहीं नीति गोयल ने बताया कि पहले इन मजदूरों को बसों से भेजा जाने वाला था लेकिन स्पेशल ट्रेन की घोषणा होने के बाद इन्हें ट्रेन से भेजा गया। इन मजदूरों का यात्रा खर्च भी भारतीय ने उठाया है। बता दें कि सोनू सूद ने इससे पहले हजारों मजदूरों को मुंबई से देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने के अलावा केरल में फंसी 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर भी पहुंचाया था। पिछले दिनों में सोनू सूद के इस काम के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी हो रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MhlgzV
via IFTTT

म्यूजिक डायरेक्टर ही नहीं सिंगर भी थे वाजिद खान, इन 10 गानों ने चमकाया था करियर

फिल्म जगत ने अपने एक और चेहरे को हमेशा के लिए खो दिया है। वाजिद खान के निधन के बारे में सुनकर इस वक्त सभी हैरान हैं। केवल 42 साल की उम्र में इस तरह उनके अलविदा कहने से हर कोई हैरान है। रविवार 31 मई को तबीयत बिगड़ी और उन्हें फौरन हॉस्पिटलाइज किया गया। नौबत वेंटिलेटर पर रखने की आ गई। बताया जाता है कि इलाज के दौरान टेस्ट में वाजिद कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए। इस वक्त बॉलिवुड गहरे सदमे में है। हाल ही में इरफान खान और फिर ऋषि कपूर के निधन से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक बड़ा धक्का फिर लग चुका है। वैसे तो साजिद-वाजिद अपने म्यूजिक कम्पोज़ के बेहतरीन टैलंट को लेकर जाने जाते थे, लेकिन यहां हम आपको उनके उन गानों की झलकियां दिख रहे हैं, जिसमें साजिद ने अपनी आवाज दी है। जी हां, बेहतरीन म्यूजिक लिरिसिस्ट, डायरेक्टर होने के साथ-साथ वह शानजदार सिंगर भी थे। अपने 22 साल के करियर में उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए हैं। आइए, एक नजर बॉलिवुड को दिए उनके बेहतरीन म्यूजिक पर, जिनमें उन्होंने अपना आवाज का जमकर जादू चलाया है। बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या से वह लंबे समय से जूझ रहे थे। इसके इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। रविवार दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई, तब यह भी खबर सामने आई कि वह वेंटिलेटर में हैं। वाजिद, पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। बताया गया है कि किडनी के इलाज के दौरान जब वाजिद खान का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dm2p2z
via IFTTT

नहीं रहे वाजिद खान, शोक में डूब गया है पूरा बॉलिवुड

बॉलिवुड के नामी म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक वाजिद खान अब हमारे बीच नहीं रहे। म्यूजिक की दुनिया में साजिद-वाजिद काफी पॉप्युलर जोड़ी थी, जो अब टूट चुकी है। हाल ही में वाजिद ने लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुए सलमान खान के गाने 'प्यार करो ना' और 'भाई भाई' गानों को उन्होंने ही कम्पोज़ किया था। 42 साल की अचानक उनके इस तरह निधन से फैन्स और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग हैरान हैं। इस वक्त बॉलिवुड गहरे सदमे में है। हाल ही में इरफान खान और फिर ऋषि कपूर के निधन से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक बड़ा धक्का फिर लग चुका है। बॉलिवु़ड सितारों में से कइयों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रियंका चोपड़ा, परिणीत चोपड़ा,सलीम मर्चेंट, सोनू निगम, मीका सिंह, वरुण धवन जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ ने भी वाजिद खान के निधन पर दुख जताया है। प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर कहा, 'भयानक समाचार, एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वह है वाजिद भाई की हंसी। उनका हमेशा मुस्कुराते रहना, बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। आप मेरे विचारों और प्रार्थना में हो।' वाजिद खान के निधन पर सिंगर सलीम मर्चेंट ने गहरा शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'साजिद-वाजिद फेम मेरे भाई वाजिद के निधन के समाचार से मुझे काफी चोट पहुंची है। भाई, तुम बहुत जल्दी गए। यह हमारी बिरादरी के लिए बहुत बड़ा झटका है। मैं टूट गया हूं। मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, 'हम सबके लिए काफी दुखद समाचार है। सबसे टैलंटेड सिंगर और कम्पोजर जिन्होंने इतने सारे हिट दिए हैं, मेरे बड़े भाई वाजिद खान हमें छोड़ गए। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे। आपको हमेशा प्यार और सदा मिस करेंगे भाई। आपका म्यूजिक सदाबहार है, बॉलिवुड के लिए बहुत बड़ी क्षति।' सिंगर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर साजिद-वाजिद के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे भाई वाजिद खान हमें छोड़कर चले गए।' परिणीत चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा है, 'वाजिद भाई, आप सबसे अच्छे इंसान थे। हमेशा मुस्कुराया करते थे। हमेशा गाते रहते। उनके साथ हर म्यूजिक सेशन यादगार रहा है। आप वाकई बहुत आएंगे वाजिद भाई।' वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाजिद खान के बारे में सुनकर शॉक्ड हूं। वह मेरे और मेरे परिवार के बेहद करीब थे। वह आसपास रहने वाले सबसे अधिक पॉजिटिव लोगों में से एक थे। हम हमेशा आपको याद करेंगे, आपके बेहतरीन म्यूजिक के लिए शुक्रिया।' बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या से वह लंबे समय से जूझ रहे थे। इसके इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। 31 मई की दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई, तब यह भी खबर सामने आई कि वह वेंटिलेटर में हैं। वाजिद, पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। बताया गया है कि किडनी के इलाज के दौरान जब वाजिद खान का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TXQGzA
via IFTTT

संगीतकार वाजिद के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, प्रीति जिंटा ने लिखा- मैं उन्हें 'ब्रदर फ्रॉम अनोदर मदर' कहती थी

बॉलीवुड की मशूहर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन 42 साल की उम्र में हो गया। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, साथ ही वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। रविवार रात अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन वे नहीं बच सके। उनके निधन से बॉलीवुड में दुख की लहर दौड़ पड़ी। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, 'मैं उन्हें दूसरी मां से पैदा हुआ अपना भाई कहती थी। अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली होने के साथ ही वे बेहद कोमल और प्यारे भीथे। मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मैं अपने प्रिय वाजिद को गुड बाय तक नहीं कह सकी। मैं दोबारा मुलाकात होने तक तुम्हें और तुम्हारे साथ बिताए वक्त को हमेशा याद रखूंगी। #RIP #WajidKhan #Gonetoosoon'

प्रियंका चोपड़ा

##

अदनान सामी

##

वरुण धवन

##

सलीम मर्चेंट

##

फराह खान

##

सोनू निगम

##

मधुर भंडारकर

##

पलक मुछाल

##

हर्षदीप कौर

##

बिपाशा बसु

##

शंकर महादेवन

##

अरबाज खान

##

परिणीति चोपड़ा

##

विशाल ददलानी

##

जीत गांगुली

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रीति जिंटा ने वाजिद खान को अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली के साथ ही बेहद कोमल और प्यारा भी बताया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dnm9me

लॉकडाउनः मुक्तेश्वर के जंगलों में घूमती दिखीं नीना गुप्ता, बोलीं- मजा आ रहा है

वेटरन ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने से जुड़े वीडियोज और फोटोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह लॉकडाउन के दौरान मुक्तेश्वर के जंगल में घूमते हुए और इंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं। लिखा- नजर मत लगाना नीना गुप्ता ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह कह रही हैं, 'मैं मुक्तेश्वर के जंगल में सड़क पर घूम रही हूं। कोई नहीं यहां पर है और कितना सुंदर नजारा है। मजा आ रहा है।' इस विडियो के साथ लिखा, 'नजर मत लगाना।' शेयर कर रही हैं जुगाड़ वाले वीडियोज नीना गुप्ता ने पिछले दिनों अपने जुगाड़ वाले वीडियोज शेयर किए हैं। उन्होंने गर्मी से बचने के लिए अपने पैंट काटकर छोटी कर ली। वहीं, जब बालों को कलर करने के लिए ब्रश नहीं मिला तो उन्होंने पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल किया। नीना गुप्ता की फिल्म नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' में नजर आई थीं। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं। बताते चलें कि उनकी फिल्म 'द लास्ट कलर' ने ऑस्कर अवॉर्ड्स की फीचर फिल्म्स की लिस्ट में जगह बनाई थी। इस फिल्म को भारत में अभी तक रिलीज होने का मौका नहीं मिला है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2zCXXhp
via IFTTT

तेलुगु गाने की धुन पर झूमता दिखा एकता कपूर का बेटा, कार्तिक आर्यन ने कहा- एक वीडियो में इतना ज्यादा स्वैग

एकता कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका 15 महीने का बेटा रवि एक गाने पर झूमता नजर आ रहा है। वो टीवी पर तेलुगु गाने की धुन सुनकर नाचने लगता है। जिसे देखते हुए एकता ने कहा कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता ने लिखा, 'मेरे प्रिय लड़के का पसंदीदा गाना। साथ ही 'गेंदा फूल' गाना भी उसे पसंद है। सचमुच संगीत की कोई भाषा नहीं होती।'

कार्तिक ने कहा- एक वीडियो में इतने स्वैग

एकता का शेयर किया वीडियो देखकर कार्तिक आर्यन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बच्चा, गाना, हीरो, फिल्म... एक वीडियो में इतने ज्यादा स्वैग।' तब उन्हें जवाब देते हुए एकता ने लिखा, 'कार्तिक मेरे भी यही विचार हैं और भी ज्यादा.... लेकिन यहां नहीं बताऊंगी। एक दिन मैं कमरे में गई तो वो इस पर डांस कर रहा था।'

अरमान बोले- मेरे गाने पर झूमते देख खुशी हुई

सिंगर-कंपोजर अरमान मलिक ने लिखा, 'सो क्यूट, उसे मेरे तेलुगु गीत पर नाचते और धमाल करते देखकर बहुत खुशी हुई। कितना प्यारा वीडियो है।' इसके बाद एकता ने उनसे पूछा- 'क्या तुमने इसे गाया भी था, वाह और तुमने उसे सही उच्चारित भी किया। वॉव उम्दा काम अरमान। मेरे बेटे को ये गाना बहुत पसंद है।'

अन्य सेलेब्स ने भी किया कमेंट

वीडियो में एकता के नन्हे बेटे को डांस करते देख अन्य कई सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए उसकी तारीफ की। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने कमेंट में लिखा, वो बहुत प्यारा है। कनिका कपूर ने लिखा, अडोरेबल। रिया चक्रवर्ती ने लिखा, सो क्यूट। इनके अलावा सोनाली बेंद्रे, मनीष मल्होत्रा, रोहित रॉय, परिधि शर्मा, सुमित व्यास, जय भानुशाली, फराह खान अली, पत्रलेखा और अन्य सेलेब्स ने भी इमोजी के रूप में प्रतिक्रिया दी।

अल्लू अर्जुन की फिल्म का है गाना

एकता का बेटा जिस गाने पर झूमता दिखा, वो तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' का है। जो कि इस साल 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसमें अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े, तबू, मुरली शर्मा और सचिन खेडेकर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

श्रीश्री से कहा था- मैं सिंगल मदर हूं

हाल ही में एकता 'heart to heart' नामक शो में आर्ट ऑफ लीविंग के प्रमुख श्रीश्री रविशंकर के साथ बात करती दिखी थीं। जिसमें उन्होंने गुरुजी से कहा था कि 'मैं एक सिंगल मां हूं। मेरा अपना एक बच्चा है। मेरा बेटा 15 महीने का है। मैं अपने बेटे का पालन-पोषण आर्ट ऑफ गिविंग यानी आर्ट ऑफ लिविंग के साथ अकेले कर रही हूं। लॉकडाउन खुलने के बाद मैं उसे आश्रम ले कर आऊंगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ekta Kapoor shares dancing video of her son ravie on telugu song of Ala Vaikunthapurramuloo film


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZTFRCc

सोनू सूद ने मजदूरों को किया आगाह, मेरे नाम पर पैसा मांगने वालों की करें शिकायत

ऐक्टर मुंबई से प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर भेज रहे हैं। ये लोग लॉकडाउन के चलते मुंबई में फंसे हुए थे। अब तक वह हजारों की संख्या में प्रवासियों को घर पहुंचाने में मदद कर चुके हैं। वहीं, सोनू सूद ने लोगों को आगाह किया है कि अगर कोई घर भेजने के लिए उनके नाम पर पैसा मांगे तो इसकी तुरंत शिकायत करें। रिपोर्ट करने के लिए कहा सोनू सूद ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए।' कड़ी मेहनत कर रहे हैं सोनू सूद बता दें कि सोनू सूद लगातार जरूरतमंदो की मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही वह उन लोगों के मैसेज और ट्वीट के जवाब भी दे रहे हैं, जो लोग उन्हें सहायता के लिए याद कर रहे हैं। इसके लिए वह 18-18 घंटे काम कर रहे हैं। सोनू सूद का कहना है कि वह जब तक हर एक प्रवासी मजदूर उसके घर नहीं पहुंच देते, अपनी मुहिम को जारी रखेंगे। कई बड़े नेता कर चुके तारीफ सोनू सूद ने हाल ही में केरल के एर्नाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाकर उनके घर भेजा था। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित तमाम बड़े नेता सोनू सूद की तारीफ कर चुके हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dj58JX
via IFTTT

अरशद वारसी से लेकर मिलिंद सोमन तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने किया चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार

लॉकडाउन के बीचपीएम नरेंद्र मोदी जी ने लोगों से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करते हुए आत्मनिर्भर बनने की अपील की थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर चाइना में बनें प्रोडक्ट्सका बहिष्कार करने का कैपेंन शुरू कर दिया गया। इस पहल का हिस्सा बनते हुए अरशद वारसी, मिलिंद सोमन, काम्या पंजाबी और रणवीर शौरे जैसे कई सितारे भी सामने आए हैं।

अरशद जल्द करेंगे सभी चाइनीज प्रोडक्टका त्याग

हाल ही में अरशद ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैं जागरुक होकर वो सब इस्तेमाल करना छोड़ रहा हूं जो चाइनीज है। जैसा कि ये हमारी इस्तेमाल की जाने वाली कई चीजों का हिस्सा है तो इसमें थोड़ा समय लगेगा मगर मुझे पता है कि एक दिन हम चाइनीज फ्री बन जाएंगे। आपको भी इसे करना चाहिए। हालांकि आईफोन से ट्वीट करने के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है’।

मिलिंद ने छोड़ दी टिकटॉक एप्प

एक्टर मिलिंद सोमन अकसर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इंस्पायर करते रहते हैं। मगर बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट कैंपेन के सामने आते ही मिलिंद ने अपना टिकटॉक अकाउंट डीएक्टिवेट कर लिया है। इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, ‘अब मैं टिकटॉक पर नहीं हूं। बॉयकॉटचाइनीज प्रोडक्ट’।

##

काम्या पंजाबी ने की अपील

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपने फैंस से चाइनीज प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे फोन में कभी इस तरह की एप्प नहीं रही हैं। मैं उन सबसे कोई और विकल्प अपनाने की विनती करना चाहूंगी जो कमर्शियली इस तरह के चाइनीज प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं। इंडियन बनो, इंडियन खरीदो’।

##

राज शांडिल्य ने की विनती

‘ड्रीम गर्ल’ डायरेक्टर राज शांडिल्य ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों से पहल का हिस्सा बनने की विनती की है। राज लिखते हैं, ‘मित्रों हाथ जोड़कर विनती है एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेड इन चाइना बहिष्कार करने के मूमेंट का हिस्सा बनें। और अपने देश की प्रगति में योगदान दें। जय हिंद, जय भारत’।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Arshad Warsi to Milind Soman, Bollywood celebs are boycotting Chinese product


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TS41sX

आशा भोंसले ने उड़िया गीत बंदे उत्कल जननी को आवाज दी, कहा- भाषा कोई भी हो, भावनाएं हिंदुस्तानी हैं

बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले ने कोरोनावॉिरयर्स को सम्मान देने के लिए उड़िया गीत को अपनी आवाज दी। खुद आशा भोसले ने इंस्टाग्रामपर इस बात की जानकारी दी। आशा भोसले ने लिखा- ये है मेरा खूबसूरत गीत बंदे उत्कल जननी। इसे शंकर अहसान लॉय ने रीक्रिएट किया है और इसे नीलम अधाब पांडा ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। यह गीत उन सभी फ्रंट लाइन वॉरियर्स समर्पित है, जो कोरोनावायरयरस से जंग लड़ रहे हैं।

आशा भोसले ने यह पूरा गीत अपने यू ट्यूब लिंक पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि बंदे उत्कल जननी का पूरा वर्जन यहां देखा जा सकता है। इसकी भाषा भले ही उड़िया है, पर इसकी भावनाएं भारतीय हैं। हम अपने कोरोनावॉरियर्स को समर्थन देते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन सी भाषा बोलते हैं। तिरंगे को सलाम।

इस गीत के लेखक कांताकाबी लक्ष्मीकांत मोहपात्रा हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी उन सभी कोरोनावॉरियर्स का धन्यवाद अदा किया है, जो इस मुश्किल वक्त में संक्रमण से लड़ रहे हैं। पटनायक ने कहा कि मैं आप सभी के कर्ज में डूबा हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो आशा भोसले के इंस्टाग्राम से साभार


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XJ21ok

ये जवानी है दीवानी: दीपिका पादुकोण ने शेयर कीं लुक टेस्ट की तस्वीरें, रणबीर कपूर को याद

और रणबीर कपूर की फिल्म '' को 7 साल पूरे हो चुके हैं। दीपिका ने इस मौके को फिल्म के डायलॉग और लुक टेस्ट की तस्वीरों के साथ याद किया है। दीपिका को याद आए पुराने दिन 7 साल पहले अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' दीपिका और रणबीर ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से फैंस को दीवाना बनाया था। फिल्म के इस माइलस्टोन को टच करने पर दीपिका ने पुराने दिन याद किए हैं। उन्होंने रणबीर के साथ फर्स्ट लुक टेस्ट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। हालांकि उनके से बढ़कर उनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। दीपिका ने तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया है, हमारा पहला लुक टेस्ट 'यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं... एक बार खुला तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे- नैना तलवार' रणबीर को किया याद साथ में उन्होंने अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर को भी याद किया है। दीपिका ही नहीं करण जौहर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस फिल्म के कुछ सीन्स शेयर करके पुरानी यादें ताजा की हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZRRr0J
via IFTTT

करीना कपूर खान ने शेयर की नो मेकअप सेल्फी, काफ्तान पहने हुए खुद से ही कर रही हैं सवाल

लॉकडाउन के बाद से ही करीना कपूर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। इस दौरान वो ज्यादा समय अपने पसंदीदा काफ्तान (ढीले कुर्ते) में ही गुजार रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इसे पहनेहुए मजेदार कैप्शन के साथ सेल्फी शेयर की है।

करीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी खूबसूरत सेल्फी शेयर करते हुए खुद से सवाल-जवाब किए हैं। उन्होंने लिखा, 'क्या आपने मुझसे काफ्तान पिक्चर्स के लिए कहा था?नहीं। क्या मैंने फिर भी डाल दिया?हां'। सामने आई तस्वीर में करीना बिना मेकअप के सूरज की किरणों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।

##

मलाइका अरोड़ा भी करीना की राह पर

गर्मियों में करीना अपनी पसंदीदा ड्रेस काफ्तान को जमकर प्रमोट कर रही हैं जिसके चलते उनके अकाउंट पर उनकी कई तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं। उन्हीं की राह पर बेस्ट फ्रेंड मलाइका ने भी अपने जिम वियर छोड़कर काफ्तान अपना लिए हैं। कुछ दिनों पहले ही मलाइका ने काफ्तान पहने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'करीना मैंने काफ्तान के लिए जिम वियर छोड़ दिए'।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena Kapoor Khan shares no makeup selfie, wearing a kaftan, questioning herself


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cidnVv

दीपिका ने फर्स्ट लुक टेस्ट के फोटो शेयर किए तो करण ने फिल्म को कई पीढ़ियों के लिए प्रासंगिक बताया

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को रिलीज हुए रविवार को 7 साल पूरे हो गए। इस मौके पर दीपिका ने इस फिल्म को याद करते हुए अपने पहले लुक टेस्ट के फोटो और फिल्म का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर शेयर किया। उनके अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी एक खास वीडियो शेयर कर इस फिल्म को सभी पीढ़ियों के लिए प्रासंगिक बताया।

दीपिका ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हमारा सबसे पहले लुक टेस्ट... 'यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं... एक बार खुला, तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे'- नैना तलवार। ये जवानीहैदीवानीके7साल, अयान मुखर्जी, #रणबीर कपूर #बनी।'

करण ने फिल्म को प्रासंगिक बताया

करण जौहर ने इस मौके पर खासतौर पर बना फिल्म का एकप्रोमो शेयर किया और अपनी पोस्ट में लिखा, 'इस बात को 7 साल पूरे हो चुके हैं, जब दोस्तों की ये गैंग हमारे जीवन में आई थी और इसने हमें दोस्ती और प्यार के बारे में सिखाया था। एक ऐसी फिल्म जो आज भी सभी पीढ़ियों के लिए प्रासंगिक है।YJHDके7साल'

##

फिल्म में थीचार दोस्तों की कहानी

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म चार दोस्तों रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन की कहानी दिखाई गईथी, जो अलग-अलग तरह से जीवन जीने का नजरिया बताते हैं। इस फिल्म को करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया था। इसके डायलॉग्स हुसैन दलाल ने लिखे थे और संगीत प्रीतम का था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी और बड़ी हिट साबित हुई थी। (फोटो/वीडियो दीपिका और करण के सोशल मीडिया अकाउंट्स से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cj76sv

डायरेक्टर मोहित सूरी ने पूरा किया 'मलंग 2' की स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में भले ही बॉलिवुड के कामकाज रुके पड़े हों लेकिन इंडस्ट्री के लोग लगातार काम में लगे हुए हैं। फिल्ममेकर ने भी लॉकडाउन में खुद को बिजी कर रखा है। मोहित सूरी की पिछली फिल्म 'मलंग' रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब मोहित इसके सीक्वल '' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और उन्होंने इसका फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार भी कर लिया है। मोहित सूरी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए मशहूर इंग्लिश फिल्म डायरेक्टर अलफ्रेड हिचकॉक का एक कोट शेयर किया, 'एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए आपके पास 3 चीजें: स्क्रिप्ट, स्क्रिप्ट और स्क्रिप्ट होने चाहिए।' बता दें कि इससे पहले ही फिल्म के प्रड्यूसर अंकुर गर्ग ने बताया था कि 'मलंग' के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। मोहित के साथ यह स्क्रिप्ट लिखने में फिल्ममेकर लव रंजन भी मदद कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस सीक्वल के बारे में मोहित और सूचना देंगे। बता दें कि 7 फरवरी 2020 को रिलीज हुई इस थ्रिलर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू मुख्य भूमिकाओं में थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZU2TsY
via IFTTT

इंस्टाग्राम पर रकुलप्रीत के फॉलोअर्स की संख्या 14 मिलियन के पार, एक्ट्रेस बोली- फोटोग्राफी एक कहानी है...

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसके चलते यहां उनकी पॉपुलैरिटी भी लगातार बढ़ रही है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 40 लाख (14 मिलियन) के पार पहुंच गई है। इस मौके पर उन्होंने तरह-तरह के पोज देते हुए अपने फोटोज शेयर किए और फैंस को ढेर सारा प्यार दिया।

अपनी पोस्ट में रकुल ने लिखा, 'फोटोग्राफी एक ऐसी कहानी है जिसे शब्दों में पिरोने में कोई भी असफल हो सकता है। स्पष्ट रूप से मैं भी इसे शब्दों में नहीं कह सकती कि मैं अपने इंस्टा परिवार के प्रति कितनी आभारी हूं जो 14 मिलियन से भी ज्यादा बढ़ चुका है। इसलिए मेरे तरह-तरह के मूड, जब मैं बहुत खुश हूं और आप सभी को ढेर सारा प्यार और सकारात्मकता भेज रही हूं। #होमपोजर#देसीवाइब्स'

पिछली पोस्ट में बताया था रंगों का महत्व

इससे पिछली पोस्ट में रकुल ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'रंग सबकुछ हैं, काला और सफेद कुछ ज्यादा है....'

##

पेटा इंडिया के अभियान से जुड़ीं रकुल

इससे पहले उन्होंने पेटा इंडिया के साथ एक अभियान का हिस्सा बनने पर खुद को बेहद एक्साइटेड बताया था। उन्होंने बताया कि ये कैम्पेन विश्व पर्यावरण दिवस के लिए है, जो जल्द ही सामने आएगा। इसके लिए उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वे पेटा इंडिया की टीशर्ट पहने नजर आई थीं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रकुल के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 40 लाख के पार हो गई। (फोटो/वीडियो रकुल के सोशल मीडिया अकाउंट्स से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eBFe4A

पापा के कहने पर छोटी सी बच्ची ने मांगी सोनू सूद से मदद,पूछा- सोनू अंकल मां को नानी के घर पहुंचा दोगे ?

सोनू सूद हजारों प्रवासियों को उनके घर भेज चुके हैं। टोल फ्री नंबर जारी कर लोगों से संपर्क में भी हैं। उनके दिए वॉट्सऐप नंबर पर आने वाली मदद की अपील की रफ्तार आप देख सकते हैं। वहीं एक मजेदार वीडियोसामने आया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची उनसे मदद मांग रही है। सुनिए जरा क्या कह रही है ये बच्ची...

सेलेब फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर सोनू से जुड़ी पोस्ट शेयर की हैं। जिनमें से एक महाराष्ट्र के गर्वनर से सोनू की मुलाकात का जिक्र भी है।सोनू के काम की सराहना करते हुए महाराष्ट्र के गवर्नर भगतसिंह कोशियारी ने उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है।

##

रविवार को जाने वाले प्रवासियों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें सोनू एक बार फिर लोगों को भेजने के लिए पहुंचे। रविवार तक करीब 15 हजार से ज्यादा लोग बसों से उनके घरों तक भेजे जा चुके हैं। वीडियो में लोग सोनू के लिए तालियां बजाते और दुआएं करते भी नजर आए। इस दौरान उनके साथ नीति गोयल भी नजर आईं, जो सोनू की घर भेजो मुहिम में उनका साथ दे रही हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Viral Video little girl asked for help from Sonu Sood in Cutest way


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Me6SZ9

अपनी लिखी कविता में सोनाक्षी सिन्हा ने सुनाया कोरोना वॉरियर्स का संघर्ष, बोलीं- 'वो दो पल की नींद के लिए सड़क पर ही सो जाते हैं'

लॉकडाउन के बीच जहां देश की जनता अपने घरों में स्थिति समान्य होने का इंतजार कर रही है वहीं कुछ वॉरियर्स अपने परिवार से दूर सेवा दे रहे हैं। इन्हीं लोगों को ट्रिब्यूट देते हुए एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने एक भावुक कविता तैयार की है जिसमें उन्होंने कोविड हीरो के संघर्ष को बखूबी सुनाया है।

सोनाक्षी ने कविता सुनाते हुए शनिवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है जो लोगों को खाना खिलाकर और डोनेशन के जरिए मदद कर रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'जब जब जिक्र कोरोना की हार का होगा, नाम इन्हीं कोविड हीरोज का होगा। मेरी तरफ से कोविड हीरोज को एक छोटा सा ट्रिब्यूट'।

अपने आर्ट पीस नीलाम करके किया फंड इकट्ठा

कुछ दिनों पहले सोनाक्षी सिन्हा ने डेली वेजेस वर्कर्स के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए अपनी पेंटिंग्स की नीलामी रखी थी। उन्होंने ये काम अंशुला कपूर के फैनकाइंड प्रोग्राम के लिए किया था। नीलामी के लिए उन्होंने अपने हाथों से बनाए हुए कई आर्टपीस दिए थे, जिससे एक बड़ी राशि मिल सकी। उनकी इस पहल को बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा भी खूब सराहा गया था। एक्ट्रेस जैकलीन ने भी आर्टपीस के लिए अपनी बिड रखी थी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonakshi Sinha narrated the struggle of Corona Warriors, said- 'They sleep on the road for two moments of sleep'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zLbpjb

ट्विटर पर वापस आईं जायरा वसीम, बताया क्यों डिऐक्टिवेट किया था अकाउंट

बीते कुछ वक्त से का नाम किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ रहा है। रीसेंटली टिड्डियों को 'अल्लाह का कहर' बताने पर ट्रोल हुईं जायरा ने अपना ट्विटर अकाउंट डिऐक्टिवेट कर दिया था। अब उन्होंने इसे वापस ऐक्टिवेट कर लिया है। 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिऐक्टिवेट कर दिए थे। वह अब फिर से सोशल मीडिया पर वापस आ गई हैं। उन्होंने ट्वीट किया था टिड्डियों सहित और जो भी आपदाएं आ रही हैं वह पाप और बुरे कर्मों का नतीजा है। जायरा अब ट्विटर पर वापस आ गई हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया था कि जायरा ने अकाउंट क्यों डिऐक्टिवेट किया इस पर उन्होंने जवाब दिया, क्योंकि मैं भी दूसरों की तरह इंसान हूं, जब मेरे सिर और आसपास का शोर हद पार कर जाए तो मुझे हर चीज से ब्रेक लेने की अनुमति है :) ट्रोल होने पर डिऐक्टिवेट कर दिया था अकाउंट बता दें कि जायरा ने टिड्डियों को लेकर जो ट्वीट किया था उससे लोग नाराज होकर उन्हें ट्रोल करने लगे थे। इसके बाद उनका अकाउंट डिऐक्टिवेट हो गया। लोगों ने इस पर भी सवाल उठाए थे कि उन्होंने अकाउंट डिऐक्टिवेट क्यों कर दिया। ऐक्टिंग छोड़ने का कर चुकी हैं ऐलान जायरा वसीम पहले भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं। साल 2019 में उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था कि ऐक्टिंग उन्हें ईमान और अल्लाह से दूर कर रहा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZUid90
via IFTTT

सुमोना चक्रवर्ती से लेकर सिंगर विशाल डडलानी तक, इन सेलेब्स ने सालों बाद छोड़ी सिगरेट पीने की लत

धूम्रपान कई लोगों के जीवन को प्रभावित करके एक घातक लत बन सकता है। 31 मई को मनाए जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर जानते हैं कि किन सेलेब्स इस लत से निजाद पा चुके हैं। और उनके लिए ये सफर तय करना कितना कठिन रहा है।

मुझे खुद पर ही घृणा आती थी: 'रोडीज' फेम रघु राम

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान 'रोडीज' फेम रघु राम बताते हैं, "मुझे चार साल हो गए सिगरेट को हाथ लगाए। मेरी ये एक ऐसी आदत थी जिसे लेकर मुझे खुद पर ही घृणा आती थी। दिन में 20 सिगरेट्स पीता था।, हर बार कोशिश करता था, इस लत से छुटकारा पाने की, लेकिन आसान नहीं था। चार साल पहले मेरी मुलाकात नेटली दी लुसियो से हुई। उसने कभी सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाईं थी। मुझे अच्छा नहीं लगता लेकिन फिर एक दिन मैंने नेटली के लिए ये लत छोड़ने का फैसला लिया। शुरुआत में बहुत दिक्कतें आईं, कई बार ऐसा लगा की फिर से हाथ में सिगरेट थाम लूं लेकिन हर बार नेटली के प्यार ने मुझे मोटिवेट किया। अप्रैल 26, 2016 को मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया था और मैं हर साल इस दिन को सेलेब्रेट करता हूं।

कोशिश करने के बाद मैंने सिगरेट छोड़ी: सिंगर विशाल डडलानी

सिंगर विशाल डडलानी कहते हैं, "दिन में 40 सिगरेट्स पीता था सिगरेट के पैकेट के ऊपर छपी चेतावनी पढ़ने के बावजूद उसे नजरअंदाज करता था। शुरूआत में अच्छा लगता था, ये कब आदत बन गई पता ही नहीं चला। इस आदत ने मेरे करियर में एक ब्रेक सा लगा दिया था। मैं इतनी सिगरेट्स पीता था की मेरी आवाज खराब हो गई थी। तकरीबन 8 से 9 साल तक ये सिलसिला चला। लंबे समय तक कोशिश करने के बाद मैंने सिगरेट छोड़ने में सफलता पाई और वापस से अपनी वही आवाज पाई। यकीन मानिए, ये एक संघर्ष भरा जर्नी था। इस बुरी आदत को छोड़ना आसान नहीं होता हैं। एक वक्त ऐसा आया था जब मैं चाहकर भी गा नहीं पा रहा था। पिछले साल अगस्त में मैंने धूम्रपान छोड़ दिया था। मेरा क्लीन टोन वापस आ गया है। मैं दर्द महसूस करने के बजाय फिर से गाते हुए खुश हूं।

लॉकडाउन ने लोगों के लिए धूम्रपान करना मुश्किल बना दिया: 'थप्पड़' अभिनेता हर्ष ए सिंह

'थप्पड़' अभिनेता हर्ष ए सिंह ने कहा, "मुझे खुशी है कि इस लॉकडाउन ने लोगों के लिए धूम्रपान करना मुश्किल बना दिया। किसी के पास भी धूम्रपान करने का कोई बड़ा कारण नहीं है। मैं कई सालों से धूम्रपान करने वाला व्यक्ति था ये जानने के बावजूद कि इसका स्वाद बुरा होता हैं, भयानक खुशबू आ रही है, आप भयानक महसूस करते हो, आपके फेफड़ों को प्रभावित करता है, आदि। एक बार यह आदत बन जाती है, यह आपके साथ रहता है। इसे छोड़ना बहुत कठिन है, इसलिए यदि लोगों ने छोड़ दिया है, तो यह शानदार है, इसके लिए आपको गर्व होना चाहिए।

अब मेरा शरीर स्मोकिंग को नकार चुका है: सुमोना चक्रवर्ती

सुमोना चक्रवर्ती स्मोकिंग की आदी थी। लेकिन अब वो सिगरेट को पूरी तरह छोड़ चुकी हैं हालांकि उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं था। सुमोना ने बताया, "करीब 3 साल पहले मेरे एक दोस्त के जन्मदिन पर मैंने स्मोकिंग छोड़ने का फैसला किया। मैंने सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाया। बिल्कुल भी नहीं। निकोटिन को छुआ भी नहीं। यह एक बहुत मुश्किल भरी जर्नी थी और अब मेरा शरीर स्मोकिंग को नकार चुका है। अब मैं ऐसे कमरे में खड़ी भी नहीं हो सकती जहां दूसरे लोग स्मोकिंग कर रहे हों। सुमोना आगे कहती हैं कि 'स्मोकिंगं छोड़ना काफी मुश्किल होता है जब तक आप नहीं छोड़ते। बाद में यह आसान था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Sumona Chakraborty to singer Vishal Dadlani, these celebs quit smoking after years


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TWB3s3

सभी चैनल और निर्माताओं को निर्देश जारी, कलाकारों और टेक्नीशियंस के मार्च 2020 तक के बकाया पेमेंट का भुगतान तुरंत करें

सिने और टीवी आर्टिस्ट ऐसोसिएशन की संस्था सिन्टा की अपील सरकार ने मान ली है। इसके तहत एक्टर्स और टेक्नीशियंस के मार्च 2020 तक के बकाया पेमेंट का भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि इसके पहले लॉकडाउन के कारण काम न मिलने और आर्थिक तंगी के कारण कलाकारों के सुसाइड करने के मामले सामने आए थे, जिसके बाद इस मामले पर सरकार ने गंभीरता से विचार कर यह निर्णय लिया।

यह फैसला उन कलाकारों और टेक्नीशियंस के लिए बेहद सुकून भरा है जो 19 मार्च इंडस्ट्री में हुए लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर प्रोड्यूसर्स ने इस मुश्किल दौर में अपनी जिम्मेदारियों से मुंह फेर लिया था। काम न होने के डिप्रेशन के कारण ही प्रेक्षा मेहता जैसे कलाकार सुसाइड करने मजबूर हो गए।

CINTAA ने ट्वीट की इस सीरीज में निर्णय लेने के लिए सरकार का शुक्रिया किया है

WICE भी शूटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन जैसे सारे कामों को लेकर अपनी अपील राज्य सरकार के पास भेज चुकी है। इतना ही नहीं लॉकडाउन के बाद शूटिंग के लिए बनाई गई 37 पन्नों की गाइडलाइन भी विचाराधीन है। गौरतलब है कि लॉकडाउन का चौथा चरण आज 31 मई को खत्म हो रहा है, लेकिन राज्य में अब तक संक्रमण के 65 हजार 168 मामले आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 28081 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2197 संक्रमितों की मौत हुई है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
government passed CINTAA appeal of clearing all actors and technicians outstanding dues until March 30, 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dvcfPu

Saturday, May 30, 2020

सारा अली खान ने दिखाई 96 किलो वजन से फिटनेस पाने की जर्नी, भाई के साथ जमकर वर्कआउट करती नजर आईं

लॉकडाउन के बीच सारा अली खान अपने फैंस के लिए लॉकडाउन एडीशन लेकर आई हैं। जहां इसके पहले एपिसोड में सारा ने देश के कई राज्यों से रूबरू करवाया था वहीं अब सारा अपनी फिटनेस जर्नी लेकर आई हैं। इसमें पुरानी और नई वीडियोज शामिल हैं जिसमें बेहतरीन बदलाव नजर आ रहा है।

सारा ने शनिवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉकडाउन एडीशन वीडियो का दूसरा एपिसोड शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'नमस्ते दर्शकों। लॉकडाउन एडीशन। एपिसोड 2- सारा का सारा से सारा का आधा'। सामने आए वीडियो में ज्यादा वजन वाली सारा मस्ती करते दिख रही हैं वहीं वो फिटनेस में जोरदार पसीना बहाते भी दिख रही हैं। वीडियो में वो अपने भाई इब्राहिम के साथ भी कड़ी मेहनत करके एक्सरसाइज कर रही हैं।

चंद महीनों में घटाया 40 किलो वजन

साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं सारा अली खान बचपन से ही वजनी थीं। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद पुरा ध्यान अपनी फिटनेस में लगा दिया था। कॉलेज के बाद जहां सारा का वजन 90 किलो से ज्यादा था। उन्होंने हेवी वर्कआउट से 40 किलो कम करने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की। आज सारा हर किसी के लिए एक इंस्पीरेशन हैं। एक्ट्रेस अकसर अपने पुराने दिनों की तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करती हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल 2' में नजर आई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan showed her 40-kilo weight loss fitness journey, doing intense workouts with her brother


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gBx1Pz

अमिताभ बच्चन बोले- इस लॉकडाउन के दौरान जितना कुछ सीखा, समझा और जाना, पूरे जीवन में नहीं सीख सका

महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने एक मैसेज में बताया कि इस लॉकडाउन समय के दौरान उन्होंने चीजों को जितना सीखा, उतना 78 सालों के अपने जीवन में नहीं सीख सके। अपने मैसेज को उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शेयर किया।

अपनी पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, 'इस Lockdown के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका! इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है!'

जिंदगी को बताया था दो दिन का मेला

एक दिन पहले शनिवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी दो तस्वीरें मर्ज करके शेयर की थीं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'दो दिन का ये मेला है, दो दिन काआना है जाना है, जीवन चलते जाना है।' इसके बाद उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' का शॉर्टफॉर्म 'गिबो-सिबो' भी लिखा था।

##

दोहराई थी पिता की लिखी कविता

इससे पहले उन्होंने अपने दोनों सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपना एक डिजिटल कैरिकेचर शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने पिता हरिवंश राय बच्चन का लिखा शेर शेयर करते हुए लिखा, 'दुआएं मिल जाएं सब की, बस यही काफी है, ‘दवाएं तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं,' मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफी है'- हरिवंश राय बच्चन।

##

12 जून को रिलीज होगी 'गुलाबो-सिताबो'

अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाले हैं। लॉकडाउन के चलते इस फिल्म को 12 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जा रहा है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन के मुताबिक इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जितना कुछ सीखा, उतना अपने पूरे जीवन में नहीं सीखा। (फोटो/वीडियो अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट्स से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yMUfkE

आपकी हंसी नहीं रुकेगी सारा और इब्राहिम अली खान का यह वीडियो देखकर

लॉकडाउन होने के कारण ज्यादातर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज अपने घरों पर हैं और सोशल मीडिया पर अपने पुराने वीडियोज शेयर कर रहे हैं। तो वैसे भी अपने काफी पुराने अक्सर शेयर करती ही रहती हैं। सारा का ऐसा ही एक पुराना वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर सामने आया है। सारा इसमें अपने भाई के साथ दिखाई दे रही हैं और इस वीडियो को देखकर निश्चित तौर पर आपकी हंसी छूट जाएगी। यह वीडियो काफी पुराना लग रहा है जिसमें सारा और इब्राहिम गला फाड़कर और छाती पीटकर रोने की ऐक्टिंग कर रहे हैं। सारा के साथ इब्राहिम को ऐक्ट करते देखते हुए ऐसा लगता है कि वह भी कभी बॉलिवुड में ऐक्टिंग डेब्यू कर सकते हैं। सारा को छाती पीटकर रोता देख इब्राहिम अपनी हंसी रोकने की भी कोशिश कर रहे हैं। देखें, यह मजेदार वीडियो: वैसे बता दें कि सारा के ये पुराने वीडियोज सोशल मीडिया में फैन्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। पहले सारा का वजन काफी ज्यादा था और फिल्मों में आने के लिए उन्हें खासी मेहनत करनी पड़ी है। सारा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें साफ दिख रहा है कि सारा ने खुद पर कितनी मेहनत की है। देखें, वीडियो वर्क फ्रंट की बात करें तो 'केदारनाथ' से डेब्यू करने के बाद रणवीर सिंह के साथ सुपरहिट फिल्म में 'सिंबा' में नजर आईं सारा अब अपनी अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' के रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eM6BsT
via IFTTT

चटनी बनाते वक्त ब्लेंडर से कट गई सान्या मल्होत्रा की उंगली, करनी पड़ी सर्जरी

बीते दिनों ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली में पट्टी लगाए दिखाई दे रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो बीते दिनों ब्लेंडर से उनकी उंगली कट गई। पट्टी बांधें नजर आईं सान्या मल्होत्रा बीते दिनों सान्या मल्होत्रा ने अपनी पट्टी बंधी उंगली के साथ तस्वीर शेर की थी। इस तस्वीर के साथ कैप्शन था, कुछ बेहद क्रेजी 9 दिनों के बाद मैं फिर से बनी अपनी छोटी उंगली के साथ वापस हूं... लंबी कहानी छोटी उंगली।' मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो लॉकडाउन के दौरान सान्या का घर पर ही खतरनाक एक्सिडेंट हो गया। 14 मई को उनके ब्लेंडर में कुछ खराबी आ गई। सान्या के करीबी सोर्स ने बताया कि वह चटनी बना रही थीं। जैसी ही उन्होंने स्विच ऑन किया, ढक्कन उड़ गया। उसको दोबारा लगाने के चक्कर में उनका हाथ जार के अंदर चला गया और उनकी उंगली का एक हिस्सा अलग हो गया। कोरोना टेस्ट के बाद किया गया ऐडमिट सोर्स ने बताया कि सान्या उस वक्त घर पर अकेली थीं और ज्यादा खून निकल जाने की वजह से उन्हें चक्कर आने लगा। उन्होंने एक दोस्त को कॉल किया। इसके बाद एक और दोस्त उन्हें अस्पताल ले गया जहां COVID-19 का टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उनको ऐडमिट किया गया। सान्या को 2 फ्रैक्चर, 1 डिसलोकेशन और 3-4 बड़े कट आए थे। इस वजह से तुरंत उनकी सर्जरी करनी पड़ी। सान्या अब ठीक हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Bd994t
via IFTTT

प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनस का इन देसी गानों पर डांस देखकर मजा आ जाएगा

और जब साथ होते हैं तो उनको देखकर लोगों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है। दोनों 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। निक को देसी गर्ल ही नहीं देसी म्यूजिक भी काफी पसंद है। उनके कुछ ऐसे वीडियोज सामने आए हैं जिनमें वह पंजाबी बीट्स पर थिरकते नजर आ रहे हैं। देसी गानों पर जमकर थिरके निक प्रियंका चोपड़ा की शादी के वक्त उनकी मेहंदी से लेकर संगीत सेरेमनी तक के वीडियोज वायरल हुए थे। इन वीडियोज में निक जोनस का देसी अवतार देखने को मिला था। उनके कुछ वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसमें निक जोनस देसी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। प्रियंका के साथ जमकर मस्ती निक ने अजय देवगन के 'हौली हौली' से लेकर वरुण धवन के 'फर्स्ट क्लास' तक खूब धमाल मचाया। 'हौली हौली' मे उनके साथ वाइफ प्रियंका चोपड़ा भी थिरकती नजर आ रही हैं। वह निक के देसी डांस मूव्स देखकर काफी खुश भी होती दिख रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2AoTkHL
via IFTTT

करिश्मा कपूर के थ्रोबैक वीडियो क्लिप में ये कौन दिखा?

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में ज्यादातर फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। बॉलिवुड सिलेब्स अपने वीडियो, फोटोज के साथ अपनी पुरानी यादें भी फैन्स के साथ साझा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली भी इसमें कैसे पीछे रहतीं। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सुपरहिट फिल्म '' का एक क्लिप शेयर किया है। लेकिन इस क्लिप में करिश्मा के बैकग्राउंड में नाच रहे डांसर्स के ग्रुप में आपको आज का एक बॉलिवुड स्टार भी दिखाई देगा जिसे उस समय कोई नहीं जानता था। करिश्मा का शेयर किया हुआ यह क्लिप 'दिल तो पागल है' में उनपर फिल्माए गए सुपरहिट गाने 'दिल ले गई' से लिया गया है। आपको देखकर ताज्जुब होगा कि करिश्मा के बैकग्राउंड में ग्रुप में डांस करते भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में शाहिद काफी यंग दिखाई दे रहे हैं। वैसे बता दें कि यह लोग सभी जानते हैं कि शाहिद ने फिल्मों में आने से पहले बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काफी काम किया है। वह अन्य कई फिल्मों में भी डांसर के तौर पर नजर आ चुके हैं। ऐश्वर्या के साथ फिल्म 'ताल' में भी शाहिद ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eEvkPH
via IFTTT

सोनू सूद के सामने बच्ची ने रखी अजीब डिमांड, मिला मजेदार जवाब

इन दिनों लॉकडाउन में फंसे लोगों को लिए मसीहा बने हुए हैं। उनके पास जरूरतमंद लोगों के हजारों मेसेज आ रहे हैं। वहीं लोग ट्वीट भी कर रहे हैं। इसी बीच उनके कुछ मजेदार मीम्स सामने आए हैं वहीं लोग फनी ट्वीट भी कर रहे हैं। ममी को नानी के घर भेजने की डिमांड सोनू सूद के ट्विटर हैंडल पर एक बच्ची का वीडियो है। इस वीडियो में बच्ची कहती है, पापा, रुकिए मैं पूछती हूं। सोनू अंकल सुना है, आप सब लोग को घर भेज रहे हो। पापा पूछ रहे हैं, क्या आप ममा को नानी के घर भेज देंगे? सोनू ने भी दिया मजाक में जवाब इस पर सोनू ने लिखा है, अब ये काफी चैलेंजिंग है, उन्होंने मजाक में ये भी लिखा है कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। देशभर में फंसे लोगों के मसीहा बने सोनू सूद सोनू सूद मुंबई से प्रवासियों सहित देशभर में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कई लोगों को बसों से मुंबई से उनके घर पहुंचाया है। साथ ही केरल के एर्नाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाकर उनके घर भेजा है। महाराष्ट्र के गवर्नर ने की तारीफ सोनू के काम की हर जगह तारीफ हो रही है। महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सोनू की ट्वीट करके तारीफ की और उनको मिलने के लिए बुलाया था। सोनू ने उन्हें अपने काम की जानकारी दी जिस पर गवर्नर ने उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2XFbZa8
via IFTTT

लॉकडाउन में अपने गर्ल गैंग को मिस कर रही हैं करीना कपूर, शेयर की अमृता अरोड़ा संग अपनी पुरानी तस्वीर

बॉलिवुड में खान और उनका गर्ल गैंग हमेशा से काफी फेमस रहा है। करीना के साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और का यह स्टाइलिश गैंग अक्सर बॉलिवुड पार्टियों में साथ देखा जाता था। हालांकि अब एक लंबे अर्से से इस गैंग को साथ नहीं देखा गया है और इसका एक सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस के कारण हुआ लॉकडाउन है। करीना भी लॉकडाउन में अपने गर्ल गैंग को काफी मिस कर रही हैं। हालांकि यह गर्ल गैंग लगातार एक-दूसरे के टच में बना हुआ है। वैसे करीना के गर्ल गैंग के साथ वीडियो कॉल्स की कुछ तस्वीरें सामने आए थीं लेकिन जाहिर सी बात है साथ मिलकर गपशप करने की बात ही कुछ और होती है। हाल में करीना ने सोशल मीडिया पर अमृता अरोड़ा के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए तस्वीर लेने वाले दोस्त को भी शुक्रिया कहा है और अमृता को हमेशा से बेस्ट फ्रेंड बताया है। बता दें कि इससे पहले करीना ने करण जौहर के बर्थडे पर उनके साथ भी अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। वर्क फ्रंट की बात करने तो करीना पिछली बार इरफान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाई दी थीं। इससे पहले करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' भी रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया था। अब करीना ने करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' साइन की है जिसकी शूटिंग लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होने की उम्मीद है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eBeFwo
via IFTTT

जाने से पहले इरफान खान कर गए कोरोना पीड़ितों की मदद, नहीं लगने दी दुनिया को खबर

इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी ऐक्टिंग, यादें और अच्छे काम हमेशा हमारे बीच रहेंगे। कोरोना महामारी के बीच कई सिलेब्स लोगों की मदद कर रहे हैं। उनसे जुड़ी कई खबरें हमारे बीच आ रही हैं। इसी बीच इरफान के एक फैन ने खुलासा किया है कि इस दुनिया से जाने से पहले वह कोरोना पीड़ितों के लिए दान कर गए थे। हालांकि वह नहीं चाहते थे कि इसका किसी को भी पता चले। नाम का खुलासा न करने की थी शर्त पिंकविला को दिए इंटरव्यू में इरफान के दोस्त जियाउल्ला ने बताया कि इरफान का इस दुनिया से जाना ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। जियाउल्ला इरफान के जयपुर में पड़ोसी भी थे। उन्होंने बताया कि कोरोना फैलने पर वे लोग मदद के लिए फंड इकट्ठा कर रहे थे। जियाउल्ला ने उनके भाई से बात की तो वह और इरफान गरीबों के लिए पैसे देने के लिए राजी हो गए। उनकी बस एक शर्त थी कि किसी को पता नहीं चलना चाहिए कि इरफान ने मदद की। मां के बेहद करीब थे इरफान जियाउल्ला ने बताया कि इरफान ने कभी सिलेब्रिटी की तरह व्यवहार नहीं किया। वह पड़ोसियों से मिलते और बहुत अच्छे से बात करते थे। उन्होंने कभी महसूस नहीं होने दिया कि वह बड़े स्टार हैं। जियाउल्ला ने यह भी बताया कि इरफान अपनी मां से काफी अटैच्ड थे। उनकी मौत के 4 दिन के अंदर इरफान की भी मौत हो गई।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2XgzwiP
via IFTTT

समुदाय से जुड़ा सवाल पूछने वाले को स्वरा भास्कर ने लगाई फटकार, बोलीं- ‘इस वक्त कम से कम इंसान को इंसान मानो’

लॉकडाउन के चलते पैदल अपने घर को निकल रहे मजदूरों की मदद करने के लिए स्वरा भास्कर ने मदद का हाथ बढ़ाया है। स्वरा ने अपने ट्विटर पर एक फॉर्म शेयर किया है जिसे भरवाकर वो लोगों को उनके घर पहुंचा रही हैं। इसी बीच एक यूजर ने उनपर किसी एक समुदाय की मदद करने का आरोप लगाते हुए उनसे सवाल पूछा है। इसके बाद स्वरा ने करारा जवाब भी दिया है।

लोगों से ट्विटर पर मजदूरों के फॉर्म भरवाने की अपील करने के बाद एक यूजर ने उन्हें लिखा, स्वरा मैम, आप हेल्प सिर्फ एक ही खास समुदाय के लोगों की कर रहे हो क्या। जैसे सयैद, शहजाद। मैंने भी हेल्प मांगा है।

सवाल सामने आते ही स्वरा लिखती हैं, फिजूल की बातें मत करो। इस वक्त कम से कम इंसान को पहले इंसान मानो। आपने नाम और नंबर शेयर किया है तो आपको या जिनका आपने नाम भेजा है उनसे हम संपर्क करेंगे।

##

स्वरा का ये जवाब सुनकर भी बाज ना आते हुए यूजर ने लिखा, भाइयों कुछ मत बोलो, अगर मैं रिप्लाई देता हूं तो मुझे बीजेपी का बता देंगे। अगर नहीं देता हूं तो मैं अपने पुराने पीएम की तरह हूं ऐसा बोलेंगे। बस करो। मेरे मन में एक सवाल था लगता है पूछ कर गलती कर दी। इंडिया में सवाल करना भी गरीबों को मना है। इसपर स्वरा लिखती हैं, कल हमारी इस बारे में बात हुई। जब आपके पास जानकारी आ जाएगी प्लीज हमें फॉरवर्ड करें। मदद के लिए शुक्रिया।

अशोक पंडित को ट्विटर पर जवाब देतीं स्वरा।

इससे पहले भी स्वरा को मदद करने पर कई बार ट्रोल किया जा चुका है। इस मामले में स्वरा और अशोक पंडित के बीच भी एक लंबी बहस हुई थी। गौरतलब है कि स्वरा अब तक 1500 मजदूरों को टिकट मुहैया करवा चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Swara Bhaskar reprimanded the person who asked questions related to the community, says- 'At this time, at least consider human being as a human being'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MagAf6