प्रियंका चोपड़ा अपनी कमबैक फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं। करीब 3 साल बाद बॉलिवुड की ओर रुख करने वाली प्रियंका इस फिल्म से हिन्दी फिल्म प्रॉडक्शन की दुनिया में भी डेब्यू कर रही हैं। प्रमोशन पर आईं प्रियंका ने फिल्म से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे काफी बातें कहीं। याद दिला दें कि प्रियंका की इस फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने हाल ही में अपने फेसबुक पर लंबी पोस्ट लिखकर बॉलिवुड छोड़ने का ऐलान किया है। जायरा ने लिखा था कि वह अपने धर्म और अल्लाह के लिए यह फैसला ले रही हैं, क्योंकि फिल्मों में काम करने के दौरान वह अपने धर्म से भटक गई थीं। इसके बाद इस मुद्दे पर लंबी-चौड़ी बहस शुरू हो गई। जहां कुछ लोगों ने इसके लिए जायरा को ट्रोल किया वहीं कई लोगों ने उनके इस फैसले की तारीफ की और कुछ लोग ऐसे भी थी जिन्हें लगा कि उनका अकाउंट संभवत: हैक हो गया है। अब फिल्म प्रमोशन के मौके पर प्रियंका से भला ज़ायरा के इस फैसले को लेकर सवाल कैसे न किया जाता। उनसे इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह पर्सनल चॉइस थी और उन्हें ऐसा लगता है कि वह उस जगह नहीं जहां वह किसी को यह कह सकें कि उन्हें क्या करना चाहिए क्या नहीं।' प्रियंका ने इस बारे में कहा, 'यह एक पर्सनल चॉइस है। हम कौन होते हैं किसी को यह कहने वाले कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं? वह शानदार ऐक्टर हैं और बेहतरीन काम किया है उन्होंने। हम उनके हमेशा बेहतर भविष्य की कामना करते हैं।' बता दें कि शोनाली बोस निर्देशित यह फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में प्रियंका और ज़ायरा के अलावा फरहान अख्तर भी नज़र आएंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2lAb0cj
via IFTTT
No comments:
Post a Comment