
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) पर आज जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली लोगों को पीएम की जिंदगी पर बनी एक स्पेशल फिल्म 'मन बैरागी' के फर्स्ट लुक का तोहफा देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी के अनदेखे सफर को दिखाने वाली इस फिल्म को संजय लीला भंसाली और महावीर जैन ने प्रड्यूस किया है, जबकि, फिल्म के लेखक और निर्देशक संजय त्रिपाठी हैं। खास बात यह है कि फर्स्ट लुक पोस्टर को सुपरस्टार प्रभास जारी करेंगे। मेकर्स के मुताबिक, किसी भी सफल इंसान की जिंदगी में एक ऐसा मौका आता है, जब वह इस सफलता की ओर कदम बढ़ाता है। 'मन बैरागी' इसी के बारे में है। फिल्म के बारे में संजय लीला भंसाली कहते हैं, 'मुझे इस कहानी की सबसे दिलचस्प बात इसकी यूनिवर्सल अपील और संदेश लगी। मुझे लगा कि यह एक ऐसी अनसुनी कहानी है, जिसे बताया जाना चाहिए।' वहीं, डायरेक्टर संजय त्रिपाठी का मानना है कि ये फिल्म लोगों के दिलों को छू लेगी। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो खुद को ढूंढने निकला था और हमारे देश का सबसे बड़ा नेता बन गया।' जबकि, महावीर जैन ने कहा, 'मन बैरागी में नरेंद्र मोदी की जिंदगी के सफर में सबसे अहम पहलू को दिखाया जाएगा। युवा इस फिल्म से जुड़ाव महसूस करेंगे और प्रेरित होंगे।' बता दें कि महावीर जैन इससे पहले पीएम मोदी के बचपन पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'चलो जीते हैं' भी बना चुके हैं। इस शॉर्ट फिल्म को नैशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34OzBvL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment