Tuesday, September 3, 2019

Mission Mangal बनी ऑस्ट्रेलिया में अक्षय कुमार की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म

अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म में भारत के मंगलयान (मार्स ऑर्बिटर मिशन) की कहानी दिखाई गई है। फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, 'मिशन मंगल अब ऑस्ट्रेलिया में अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 1 सितंबर 2019 तक 2.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जोकि अभी भी जारी है। इस फिल्म ने हाउसफुल सीरीज की फिल्मों के अलावा केसरी, पेडमैन और अक्षय की अन्य फिल्मों की कमाई को पार कर लिया है।' भारत में फिल्म के कारोबार की जानकारी शेयर करते हुए आदर्श ने ट्वीट किया, 'मिशन मंगल ने पहले सप्ताह के दौरान 128.16 करोड़, दूसरे सप्ताह में 49.95 करोड़ रुपये और सप्ताहांत (वीकेंड) पर कुल 9.09 करोड़ रुपये की कमाई की। कमाई की कुल राशि 187.20 करोड़ रुपये पहुंच गई है।' जगन शक्ति द्वारा निर्देशित 'मिशन मंगल' में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू और नित्या मेनन भी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34mTie2
via IFTTT

No comments:

Post a Comment