Monday, September 9, 2019

Dream Girl ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा जब घुस गई थीं मर्दों के वॉशरूम में

नुसरत भरूचा और आयुष्मान खुराना फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में साथ नजर आनेवाले हैं और अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में स्टार्स पूरी तरह जुट गए हैं। फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने लोगों को काफी पसंद आए हैं और उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा। फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में नुसरत ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना के बारे में बताया, जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। उन्होंने बातचीत में बताया कि गलती से वह एक बार पुरुषों के टॉयलेट (men's washroom) में घुस गई थीं। ऐसा इसलिए हुआ कि वह साइनबोर्ड को समझ पाने में कन्फ्यूज़ हो गई थीं। उन्होंने कहा कि कुछ रेस्ट्रॉन्ट महिलाओं और पुरुषों के टॉयलेट को दर्शाने के लिए काफी अलग तरह के आर्ट वर्क का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि वह साइनबोर्ड देखकर कन्फ्यूज़ हो गईं और गलत वॉशरूम में घुस गईं। 'ड्रीम गर्ल' में नुसरत आयुष्मान की प्रमिका की भूमिका में हैं। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अन्नू कपूर, विजय राज और राजेश शर्मा भी हैं। यह फिल्म इसी महीने की 13 तारीख को रिलीज़ होने जा रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZNqEDZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment