Monday, September 9, 2019

दिल तोड़ता है पपराजियों से डरकर 6 साल की बेटी का घर से न निकलना: अक्षय कुमार

बॉलिवुड सिलेब्स की तस्वीरें अकसर इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं। कभी एयरपोर्ट के बाहर, कभी डेट पर तो कभी जिम के बाहर, सितारों की तस्वीरें अकसर सामने आती हैं। फैन्स को भी देखना पसंद होता है कि उनके चहेते सितारे पर्दे के बाहर कैसे दिखते हैं। ऐसे में स्टार्स जब भी बाहर निकलते हैं, पपराजियों से घिर जाते हैं। सिर्फ सिलेब्स ही नहीं, अब पपराजी सिलेब्स के बच्चों को भी कैमरे में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में बच्चों के लिए खासा मुश्किल हो जाती है। ने शेयर किया है कि उन्हें इस बात से कितना अफसोस होता है कि उनकी बेटी पपराजियों के डर से घर ने निकलने से डरती है। अक्षय कुमार बॉलिवुड के सबसे बिंदास ऐक्टर्स में से एक हैं। वहीं अपनी पर्नसनल लाइफ में वह एक प्रोटेक्टिव पिता के रूप में नजर आते हैं। अपने बच्चों को लेकर वह काफी गंभीर हैं। अक्षय ने कहा है कि उनका दिल टूट जाता है जब उनकी 6 साल की बच्ची नितारा बाहर निकलने से मना कर देती है क्योंकि उसे पपराजियों के फ्लैश नहीं पसंद। अक्षय ने कहा, 'यह हार्टब्रेकिंग है कि मेरी 6 साल की बेटी हमारे साथ डिनर पर बाहर जाने से इसलिए मना कर देती है क्योंकि वहां पपराजी होंगे और उसे फ्लैश नहीं पसंद। या फिर आरव हमारे साथ मूवी नहीं आना चाहता है क्योंकि उसने अभी अभी ट्रेनिंग पूरी नहीं की है और वह नहीं चाहता कि इंस्टाग्राम पर लोग उसे कहें कि वह थका हुआ लग रहा है। मैं उन्हें ब्लेम नहीं कर रहा हूं। स्टार्स ने खुद इनको मंजूरी दी है लेकिन जब तक हमारे बच्चे खुद लाइमलाइट में आना नहीं चुनते हैं, उन्हें सार्वजिनक रूप से फॉलो नहीं करना चाहिए।' सैफ और करीना कपूर का बेटा तैमूर भी अकसर पपराजियों के कैमरे में कैद होता है। सैफ भी इस बात पर कई बार चिंता जता चुके हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZHOY9J
via IFTTT

No comments:

Post a Comment