राज शांडिल्य निर्देशित 'ड्रीम गर्ल' एक रोमांटिक कॉमिडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं। फिल्म का टाइटल 1977 में रिलीज़ हुई इसी नाम से आई फिल्म की कॉपी है, जिसमें हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र नजर आए थे। यह फिल्म शुरुआत से ही चर्चा में हैं और इसके ट्रेलर के साथ-साथ पोस्टर्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इस फिल्म में आयुष्मान एक लड़की पूजा का किरदान निभाते नजर आ रहे हैं और बिल्कुल परफेक्शन से लड़कियों जैसी आवाज निकालते दिख रहे हैं। फिल्म रिलीज़ से पहले हम बताने जा रहे हैं ऐसी 5 वजहें जो कहती हैं कि क्यों देखनी चाहिए आपको यह फिल्म। आयुष्मान हैं सबसे बड़ी वजह नैशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना बॉलिवुड के उन सितारों में गिने जाते हैं, जिन्हें ऑडियंस का मनोरंजन करना अच्छी तरह आता है। 'विकी डोनर' से लेकर 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके आयुष्मान इस बार दर्शकों का अपने लेडी अवतार से मनोरंजन करने वाले हैं। उनकी आवाज, उनके कपड़े, डांस, सॉन्ग...इन सभी चीजों ने दर्शकों को रिलीज़ से पहले से ही उत्साहित कर रखा है। कॉमिडी जरा हटकर है जब से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, दर्शकों में इसे लेकर काफी चर्चा है। फिल्म में मंच पर रामलीला से लेकर आयुष्मान के पूजा वाले किरदार ने जो धमाल मचा रखा है, उसे देखकर दर्शक लोटपोट होने को तैयार हो सकते हैं। फैमिली एंटरटेनर यह फिल्म केवल लव स्टोरी नहीं है। मेकर्स का कहना है कि यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें कॉमिडी के लिए किसी तरह के घटिया डायलॉग का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह एक कम्प्लीट फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। 'धागाला लागली' गाने को रीक्रिएट कर रहे हैं आयुष्मान-रितेश मराठी के फेमस सॉन्ग 'धागाला लागली' को इस फिल्म के लिए रीक्रिएट किया गया है, जिसमें मॉडर्न ट्विस्ट दिया गया है। इसके पेपी बीट्स और कैची लिरिक्स आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे। इस गाने को मीका सिंह और ज्योति टांगरी ने गाया है। आयुष्मान और नुसरत भरूचा का रोमांस यह फिल्म नुसरत के लिए एक बड़ी गेम चेंजर फिल्म साबित होनेवाली है, जिन्हें अब तक 'पंचनामा गर्ल' का टैग दिया गया है। फिल्म में नुसरत आयुष्मान की लव लाइफ की भूमिका में हैं। दोनों पहली बार बड़ी स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZQM4jI
via IFTTT
No comments:
Post a Comment