Saturday, August 31, 2019

'पृथ्वीराज चौहान' में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का नाम तय, निभाएंगी रानी संयोगिता का रोल

अबुधाबी का शाही परिवार करेगा बॉलीवुड में इन्वेस्टमेंट, गौरांग दोषी के साथ शेख का ज्वॉइंट वेंचर

बॉडी शेमर्स की जरीन ने लगाई क्‍लास तो अनुष्‍का ने किया सपॉर्ट, कहा- आप बहादुर हैं

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस जरीन खान ने शनिवार को अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर बॉडी शेमर्स की क्‍लास लगाई। बता दें, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्‍हें ऐसी तस्‍वीर के लिए ट्रोल किया था जिसमें उनके पेट पर स्‍ट्रेच मार्क्‍स दिख रहे थे। इस पर अनुष्‍का शर्मा ने जरीन का सपॉर्ट किया है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'जरीन, आप जैसी हैं, खूबसूरत हैं और बहादुर हैं।' बता दें, अनुष्‍का का यह रिऐक्‍शन तब आया है जब जरीन ने कहा था कि वह अपनी खामियों को ढकने के बजाय उन्‍हें गर्व के साथ गले लगाने में विश्वास करती हैं। जरीन ने कहा था, 'लोग जो यह जानने को बेहद उत्‍सुक हैं कि मेरे पेट के साथ क्‍या हुआ है, उन्‍हें बता दूं कि यह एक शख्‍स का पेट है जिसने 15 किलो वजन कम किया है। जब इसे फोटोशॉप न किया गया हो या इसकी सर्जरी न हुई हो तो यह ऐसा ही दिखता है।' इस तस्‍वीर के लिए ट्रोल हुईं जरीन: प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जरीन अब फिल्‍म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में नजर आएंगी। बात करें अनुष्‍का की तो वह आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ 'जीरो' में दिखी थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NI8Bb1
via IFTTT

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ अनुपम खेर ने दिया पोज

जोनस ब्रदर्स इन दिनों यूएस में अपने टूर में बिजी हैं और इस बार ने भी सुनिश्चित कर लिया था कि वह अपने पति के साथ रहेंगी। प्रियंका ने बॉलिवुड ऐक्‍टर को भी न्‍यू यॉर्क में मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन के कॉन्‍सर्ट के लिए इन्‍वाइट किया। खेर अपने वर्क कमिटमेंट्स के कारण इन दिनों शहर में हैं। अनुपम ने म्‍यूजिकल कॉन्‍सर्ट में काफी अच्‍छा समय गुजारा। उन्‍होंने कॉन्‍सर्ट में इंजॉय करते हुए अपनी तस्‍वीर शेयर की थी। इंटरनेट पर वहां के तमाम फोटोज वायरल हो रहे हैं और अब अनुपम के साथ प्रियंका-निक की एक बैकस्‍टेज पिक्‍चर भी सामने आई है। जहां निक जैकेट में काफी कूल नजर आ रहे हैं, वहीं प्रियंका अपनी खूबसूरत ड्रेस से लोगों का दिल जीत रही हैं। बात करें अनुपम की तो वह हमेशा की कैजुअल्‍स में दिखे। तस्‍वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्‍होंने यहां काफी अच्‍छा समय बिताया। ऐक्‍टर ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें जोनस ब्रदर्स (निक, जो और केविन) स्‍टेज पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं जबकि अनुपम उन्‍हें स्‍टैंड्स से देख रहे हैं। वहीं, प्रियंका उनके बगल में दिख रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PzvBf7
via IFTTT

अनीस बज्मी बोले, 'तैयार है नो एंट्री 2 की स्क्रिप्ट, बस Salman Khan की हां का है इंतजार'

पिछले काफी सालों से इस बाद का इंतजार है कि सुपरहिट मल्टी-स्टारर फिल्म 'नो एंट्री' का सीक्वल कब आएगा। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी और उस साल सबसे ज्यादा बिजनस करने वाली बॉलिवुड फिल्म थी। पिछले कुछ समय से इसके सीक्वल का नाम 'नो एंट्री में एंट्री' बताया जा रहा था। हाल में 26 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज को पूरे 14 साल हो गए। 14 साल पूरे होने पर प्रड्यूसर ने ट्वीट कर सीक्वल के बारे में हिंट दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज साल 2005 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री को 14 साल पूरे हो गए हैं। जल्द ही हम और ज्यादा मजेदार को इंजॉय करेंगे।' हाल में मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में डायरेक्ट अनीस बज्मी ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली है और वह बस और बोनी कपूर की हां का इंतजार कर रहे हैं। अनीस ने यह भी कहा कि यह फिल्म बेहद खूबसूरत बनने जा रही है। हाल में सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के बंद होने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब ईद 2020 पर उनकी फिल्म 'किक 2' रिलीज होगी। हालांकि साजिद नाडियाडवाला ने इस बात से इनकार किया है। तो यह भी हो सकता है कि अगले साल ईद पर 'नो एंट्री 2' ही रिलीज हो जाए। अगर ऐसा होता है तो सलमान के फैन्स के लिए यह बेहतरीन सरप्राइज होगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HCpy2J
via IFTTT

सैफ अली खान ने रिक्‍वेस्‍ट पर ध्‍यान देने के लिए की पपराजियों की तारीफ

सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्‍पॉट किया गया। इसके बाद पपराजी उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए। घर के बाहर फटॉग्रफर्स की बाढ़ देखकर सैफ ने आपा खो दिया और उनसे वापस जाने को कहा। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान उनसे इस घटना के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में ऐक्‍टर ने कहा, 'उन्‍होंने ऐसा करने में क्‍लास और डिगनिटी दिखाई है। तैमूर को सामान्य होने का थोड़ा मौका देने के लिए उनके प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान है।' सैफ ने आगे कहा, 'तैमूर अब तक लंदन में था और लंबे समय तक उसने कैमरा नहीं देखा था। मैं आपसे वादा करता हूं कि उसने इसे बिल्कुल याद नहीं किया।' बता दें, तैमूर सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्‍युलर स्‍टार किड्स में से एक हैं। इंटरनेट पर उनकी इतनी फैन फॉलोइंग है जो कि कई मशहूर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज को भी टक्‍कर देती है। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सैफ ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'जवानी जानेमन' का लंदन शेड्यूल पूरा किया है। इसके अलावा वह 'लाल कप्‍तान' और 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HCUYX3
via IFTTT

फोटो: साथ दिखे कथित कपल तारा सुतारिया और आदर जैन

पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि और के बीच कुछ चल रहा है। कई मौकों पर इन दोनों को साथ देखा गया है जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच रोमांस चल रहा है या दोनों रिलेशनशिप में आ चुके हैं। अब एक बार फिर दोनों साथ दिखाई दिए हैं। वैसे बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस तारा के बारे में पहले कहा जा रहा था कि वह को डेट कर रही हैं। लेकिन अब लगता है कि तारा को एक नया दोस्त मिल गया है। बताया जा रहा है कि आदर और तारा को एक-दूसरे का साथ भी खूब लुभा रहा है। हाल में इस कथित जोड़े को एक कपड़ों के स्टोर के बाहर देखा गया है। हालांकि आदर और तारा दोनों ही एक-दूसरे कुछ दूरी बनाकर चल रहे थे लेकिन उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस से उनकी झिझक साफतौर पर देखी जा सकती थी। दोनों ही इस मौके पर वाइट आउटफिट में नजर आ रहे थे। इस बीच बता दें कि रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन ने साल 2017 में म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'कैदी बैंड' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। दूसरी तरफ तारा सुतारिया इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' और अहान शेट्टी के साथ साउथ की सुपरहिट फिल्म 'RX 100' के रीमेक में काम कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MKN2XX
via IFTTT

चाय न पीने के लिए कार्तिक आर्यन ने अनन्‍या पांडे को डांटा?

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ खानपान के लिए मशहूर है। कबाब से लेकर चाय के स्‍टॉल्‍स तक, यहां मिलने वाली हर चीज जुबां के लिए ट्रीट से कम नहीं होती है। शायद यही वजह है कि कार्तिक आर्यन और अनन्‍या पांडे, जो कि इन दिनों लखनऊ में फिल्‍म '' की शूटिंग कर रहे हैं, एक लोकल टी स्‍टॉल पर पहुंचे। जहां कार्तिक चाय और कचौड़ी के लिए काफी उत्‍साहित नजर आए, वहीं अनन्‍या को चाय से एलर्जी होने की बात सामने आई। कार्तिक को यह पता चला तो उन्‍होंने कहा, 'अरे जब एलर्जी थी तो यहां आई क्‍यों है?' इस वायरल विडियो को देख ऐसा लग रहा है कि अनन्‍या को कार्तिक डांट रहे हैं, वहीं ऐक्‍टर की बात पर अनन्‍या पाउट बनाते हुए और प्‍यारी नजर आ रही हैं। अनन्‍या से कार्तिक आगे वहां से जाने को कहते हैं जिस पर वह कहती हैं, 'सो मीन (मतलबी)।' वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक पति पत्‍नी और वो के अलावा 'आज कल' में नजर आएंगे। फिल्‍म में उनके साथ सारा अली खान दिखेंगी। यह फिल्‍म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34bQQXH
via IFTTT

ईद 2020 पर रिलीज नहीं होगी Salman Khan की 'किक 2'

पिछले 2 दिनों से ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल ईद के मौके पर की सुपरहिट फिल्म 'किक' का सीक्वल '' रिलीज हो सकती है। फिल्म को डायरेक्टर और प्रड्यूस करेंगे। अब इस बारे में फिल्म के प्रड्यूसर ने अपनी बात रखी है। मुंबई में हुए एक इवेंट में बात करते हुए साजिद ने कहा कि उन्होंने अभी इस फिल्म को लिखना शुरू किया है, इसलिए यह ईद पर रिलीज नहीं हो सकती। किसी का नाम न लेते हुए साजिद ने कहा, 'मैं उनके घर गया था जहां उन्होंने पूछा कि फिल्म शुरू करने के लिए आप कितने तैयार हैं तो मैंने कहा कि मैंने स्क्रिप्ट का ड्राफ्ट लिख लिया है और इसे दोबारा लिखने के लिए मुझे 3-6 महीने चाहिए। इसलिए ईद तक स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी।' इस तरह 'किक 2' ईद 2020 पर रिलीज होने नहीं जा रही है। बता दें कि संजय लीला भंसाली की '' के ठंडे बस्ते में जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब अगले साल ईद पर सलमान खान की 'किक 2' रिलीज हो सकती है। इन चर्चाओं को तब जोर मिला जब सलमान ने एक ट्वीट में अपना फेमस डायलॉग लिखा था। सलमान ने लिखा, 'इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल मैं आता हूं और ईद पर भी।' सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह क्रिसमस 2019 पर रिलीज हो सकती है। अगर सलमान को ईद 2020 पर भी अपनी फिल्म रिलीज करनी है तो उन्हें बहुत तेजी से शूटिंग करनी होगी। अब देखाना है कि अगले साल ईद पर सलमान की कोई फिल्म आ भी पाती है या नहीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Lg5ZQl
via IFTTT

ईशान खट्टर को मिला छोटा भाई, शादी के 11 साल बाद राजेश खट्टर बने पिता

एक हीरो की सहायक कभी नहीं बनना चाहती थी : कंगना रनौत

ऐक्ट्रेस को लोग 'बॉलिवुड की क्वीन' के नाम से बुलाना ज्यादा पसंद करते हैं, इसके अलावा 'बॉक्स ऑफिस डायनेमो' और 'वन विमिन आर्मी' जैसे उनके और भी कई नाम हैं। तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहीं कंगना रनौत का कहना है कि वह हमेशा से ही कुछ ऐसा बनना चाहती थी जो किसी हीरो की सहायक न हो। कंगना ने साल 2006 में महेश भट्ट की फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलिवुड की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद के सालों में उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जिसे उन्होंने स्वयं अपने दम पर चलाया जैसे कि 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु' फ्रैंचाइजी और 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी'। खुद पर दबाव महसूस करने के सवाल पर कंगना ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता। जब आपको अन्तत: वह चीज मिलती है जिसकी आपको तलाश रहती है या जिसके लिए आपने काफी लंबा इंतजार किया है, तब आपको उसे एक जिम्मेदारी के तौर पर लेना चाहिए। मैं हमेशा से कुछ ऐसा बनना चाहती थी जो किसी हीरो की सहायक न हो क्योंकि जब फिल्म में कोई बड़ा हीरो होता है तो आप महज एक सहायक रह जाते हो। अपने 13 साल के करियर में कंगना ने कई अलग तरह की फिल्में की है। एक सवाल के जवाब पर कंगना ने कहा कि नाचने और गाने में कोई बुराई नहीं है लेकिन यदि दूसरे जेंडर का उपहास किया जाता है और उन्हें कम समझा जाता है या आपको अच्छा दिखाने के लिए उसे गौण किया जाता है तब यह एक प्रॉब्लम है क्योंकि इसमें आपको बढ़ावा दिया जा रहा है। कंगना ने यह भी कहा कि पेड़ के ईद-गिर्द नाचने में भी लैंगिक असमानता है। एक म्यूजिकल करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है और मैंने 'रंगून' जैसी फिल्म की है, जिसमें कई सारे नाच-गाने के दृश्य थे लेकिन मैं फ्रेम में मेरे फ्रॉक या उड़ते बालों के साथ किसी और को अच्छा दिखाने के लिए महज नहीं थी, मुझे इस तरह की असमानता पसंद नहीं है। बताते चलें कि कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'धाकड़' में ऐक्शन करते हुए दिखाई देंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32ftU7Y
via IFTTT

रणवीर सिंह की '83' का लंदन शेड्यूल पूरा, शेयर किया विडियो

ऐक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म '83' के लंदन में शूटिंग के शेड्यूल को पूरा कर लिया है। ऐक्टर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है। इसमें वह अपने फैंस को चियर्स करते नजर आ रहे हैं। विडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह शेड्यूल पूरा हुआ, चियर्स फिल्म '83'।' फिल्म '83' की बारे में बात करें तो कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 1983 में क्रिकेट विश्व कप में हुई भारत की जीत की कहानी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साकिब सलीम, आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क और साहिल खट्टर भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म को अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZDoVMv
via IFTTT

टाइगर और दिशा के रिलेशनशिप पर बोलीं कृष्णा श्रॉफ

बॉलिवुड ऐक्टर अपने फिल्मी करियर के अलावा ऐक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप की अफवाह को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन हाल ही में टाइगर श्रॉफ की बहन ने अपने भाई की रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है। कृष्णा श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। कृष्णा ने अपने रिलेशनशिप पर बात करने के अलावा कहा कि उनका भाई 100 फीसदी सिंगल है। कृष्णा श्रॉफ ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करते हुए कहा कि जिसके साथ मैं हूं, मुझे उस पर गर्व है, इसलिए किसी से भी क्यों छिपाएं? वहीं, जब कृष्णा से उनके भाई टाइगर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलती और हर चीज के बारे में सीधा जवाब देती हूं। टाइगर 100 फीसदी सिंगल हैं। कृष्णा श्रॉफ के खुलासे के बाद टाइगर और दिशा के रिलेशनशिप की अफवाह को खत्म कर दिया है। हालांकि, कुछ दिन पहले ही टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को लंच और डिनर डेट पर एक साथ देखा गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZoWUx3
via IFTTT

अमिताभ ने मजेदार अंदाज में दिया पानी बचाने का संदेश, कुमार विश्वास ने माफी मांगते हुए ली चुटकी

Dream Girl स्टार आयुष्मान खुराना ने शेयर किया पूजा बनकर अपना फनी विडियो

नैशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना भले इन दिनों अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ ब्रेक पर हों, लेकिन यह टैलंटेड ऐक्टर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से लगातार कनेक्शन में हैं। एक बार फिर उन्होंने अपना एक मजेदार विडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर डाला है। आयुष्मान ने एक फनी विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के किरदार में नजर आ रहे हैं और इंटरनेट पर ऑडियंस की धड़कनें बढ़ा रहे हैं। इस विडियो में वह अल्का याग्निक के फेमस गाने 'एक दो तीन' को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं, जिसे फिल्म 'तेजाब'में माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है। अपने इस विडियो से आयुष्मान ने यह भी मेसेज दे दिया है कि उनकी यह फिल्म केवल 13 दिनों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म में नुसरत भरूचा, अनु कपूर, राजेश शर्मा, अभिषेक बनर्जी और राज भंसाली भी नजर आएंगे। 13 सितम्बर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LcRbBZ
via IFTTT

टाइगर श्रॉफ को लेकर उनकी बहन कृष्णा ने कहा- वो अभी 100% सिंगल हैं, मैं झूठ नहीं बोलती

Ganesh Chaturthi celebration: बोले थे रणधीर, RK स्टूडियो ही नहीं रहा तो कहां मनेगा गणपति

हर साल की तरह इस बार भी गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। कपूर परिवार के लोग हर साल काफी धूमधाम से गणेशोत्सव मनाते आए हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस साल कपूर फैमिली गणेश पूजा का सेलिब्रेशन नहीं कर पाएंगे। बता दें कि हर साल कपूर परिवार इस फेस्टिवल को धूमधाम से अपने आरके स्टूडियो में मनाया करता था, लेकिन पिछले साल आग लगने के बाद इस स्टूडियो को बेच दिया गया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि जगह की कमी के कारण अब कपूर परिवार इस त्योहार का आयोजन नहीं करेगा। जैसे ही ऋषि कपूर ने यह घोषणा की थी कि आरके. स्टूडियो अब उनका नहीं रहा, तभी से ऐसा लगने लगा कि अब चीजें बदलेंगी। पिछले साल आरके स्टूडियो में इस फेस्टिवल को काफी धूमधाम से मनाया गया और कहा गया था कि इस फैमिली का स्टूडियो में आखिरी सेलिब्रेशन है। रणधीर कपूर ने पिछले साल बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में बताया था, सेलिब्रेशन आगे भी होगा, लेकिन अब किसी अलग जगह पर। उस वक्त उन्होंने कहा था, 'यह हमारे लिए आखिरी सेलिब्रेशन था, आरके स्टूडियो अब नहीं रहा...तो कहां करेंगे? पापा (राज कपूर) ने इस ट्रडिशन की शुरुआत 70 साल पहले की थी, बप्पा की भक्ति के साथ। लेकिन अब हमारे पास जगह नहीं जहां हम उस तरह से इसे सेलिब्रेट कर पाएं जैसा आरके स्टूडियो में करते थे। हम सभी बप्पा से प्यार करते हैं और उनपर काफी विश्वास है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब हम आगे इस ट्रडिशन को आगे नहीं चला पाएंगे।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LeyduJ
via IFTTT

फोटो: अलग होने के बाद पहली बार साथ दिखे दिया मिर्जा और पूर्व पति साहिल संघा

कुछ दिनों पहले ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिय पर यह घोषणा की थी कि वह अपने पति से अलग हो रही हैं। दिया और साहिल की शादी अक्टूबर 2014 में हुई थी, हालांकि यह कपल 2008 से रिलेशनशिप में था। दिया और साहिल ने यह अलग होने की चौंकाने वाली घोषणा इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर दी थी। पोस्ट में दिया ने कहा था कि अलग होने के बाद भी वह साहिल की अच्छी दोस्त बनी रहेंगी और अलग होने का फैसला दोनों ने साथ मिलकर लिया है। अब सेपरेशन के बाद दिया और साहिल को पहली बार साथ में देखा गया है। हालांकि दोनों अलग-अलग कारों में आए थे। बॉलिवुड में बीते कुछ सालों में शादीशुदा जोड़ों के तलाक के कई बड़े मामले सामने आए है। बीते सालों में मलाइका अरोरा-अरबाज खान, अर्जुन रामपाल- मेहर, रितिक रोशन-सुजैन खान सहित कई और जोड़ियां टूट चुकी हैं। इन सभी टूटी जोड़ियों में एक बात कॉमन है कि आज भी इनके एक्स पार्ट्नर से इनका दोस्ती का रिश्ता बरकरार है। दीया को आखिरी बार बड़े पर्दे पर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर के साथ देखा गया था। दीया डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी सक्रिय हैं और वह 'काफिर' में काम कर रही हैं। दीया वर्ष 2000 में मिस एशिया पैसिफिक चुनी गई थीं और उसके बाद उन्होंने अगले साल 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलिवुड डेब्यू किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HBg9sa
via IFTTT

हिंदी में साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी प्रभास-श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो'

विडियो: जब सलमान खान खुद को लगाने लगे कोड़े

बॉलिवुड सुपरस्टार अक्सर अपने मजेदार सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी बीच उन्होंने एक और अजीब विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस विडियो सलमान खुद को कोड़े लगाते दिख रहे हैं। विडियो में सलमान खुद को कोड़ा लगाने वाले बहरुपिये को देख रहे हैं। वह उससे पूछते हैं कि क्या इससे उन लोगों को दर्द होता है और इसके बाद सलमान खान खुद भी उनकी तरह ही खुद को कोड़े लगाना ट्राई करने लगते हैं। हालांकि सलमान ने इस विडियो को शेयर करते हुए बच्चों को इसे खुद पर या किसी अन्य व्यक्ति पर ट्राई न करें। देखें, सलमान का यह विडियो: वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान की पिछली फिल्म '' रिलीज हुई थी जिसमें वह कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। 'दबंग 3' के अलावा सलमान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' भी साइन की थी लेकिन फिलहाल यह फिल्म बंद हो गई है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Lf2xUI
via IFTTT

हिंदी में साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी प्रभास-श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो'

ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं, सपना पूरा न होने पर बिल्डिंग से कूदकर दी जान

में रहने वाली ऐक्ट्रेस बनने के लिए स्ट्रगल कर रहीं 31 साल की नाम की लड़की ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। उनकी डेडबॉडी लोखंडवाला में उनके अपार्टमेंट के बाहर पाई गई। पुलिस ने बताया है कि उनकी सोसायटी के सिक्यॉरिटी गार्ड की कॉल पहुंचने पर इस घटना का पता चला। बताया जा रहा है कि गंभीर रुप से घायल पर्ल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पर्ल एक प्रॉडक्शन हाउस में विडियो एडिटर का काम कर रही थीं और पिछले काफी समय से ऐक्ट्रेस बनने की कोशिश कर रही थीं। इस समय वह अपनी मां के साथ लोखंडवाला के एक अपार्टमेंट में रह रही थीं। पुलिस ने कहा है कि उन्हें किसी तरह का कोई नोट नहीं मिला है लेकिन किसी भी तरह की साजिश से उन्होंने इनकार किया है। मामले में ओशिवारा पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की फैमिली का कहना है कि वह पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थीं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसका इलाज भी चल रहा था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32n8Qwx
via IFTTT

Friday, August 30, 2019

हॉलिवुड की सुपरहिट फिल्म 'द ट्रांसपोर्टर' के हिंदी रीमेक में होंगे John Abraham?

बॉलिवुड ऐक्टर इस समय काफी बिजी हैं। हाल में उनकी फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जॉन अपनी अगली फिल्म 'पागलपंती' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और संजय गुप्ता की अगली फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और गुलशन ग्रोवर दिखाई देंगे। इसके अलावा साल 2018 की जॉन की सुपरहिट फिल्म 'सत्यमेव जयते' के सीक्वल की शूटिंग भी इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। हालांकि इतनी फिल्में होने के बावजूद जॉन अब्राहम एक और फिल्म में भी दिलचस्पी ले रहे हैं। मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन इस समय जेसन स्टैथम की 2002 में आई सुपरहिट फिल्म '' का हिंदी बनाने के राइट्स हासिल करना चाहते हैं। हालांकि जॉन इस बात को स्वीकार तो कर रहे हैं लेकिन इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं। अपनी अगली फिल्म 'पागलपंती' के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, 'इस फिल्म में काम करना काफी मजेदार था और मुझे लंबे अरसे बाद अरशद वारसी के साथ काम करके काफी अच्छा लगा। अनीस बज्मी के साथ मेरी पिछली फिल्म 'वेलकम बैक' थी और अब हम दोबारा साथ काम कर रहे हैं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NDnATP
via IFTTT

नोरा फतेही बताया-जब कनाडा से भारत आई थी, तब मेरे पास सिर्फ 5000 रुपए थे

स्टेशन से लेकर फिल्मों में गानेवाली Ranu Mondal को अपनी पहली रिकॉर्डिंग के लिए कितनी फीस मिली?

स्टेशन सिंगर से फिल्मी दुनिया तक पहुंचने वाली सिंगर रानू मंडल ने हिमेश के लिए एक और गाने की रिकॉर्डिंग कर डाली है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर सी आवाज में गाने वाली रानू मंडल का वह विडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह पश्चचिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा' गाना गाती नजर आ रही थीं। देखते ही देखते उनके इस विडियो ने उन्हें स्टार बना दिया और अब उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म के एक गाने की भी रिकॉर्डिंग कर डाली। अब हर तरफ चर्चा हो रही है उनकी फीस को लेक। बताया जाता है कि अपने पहले वायरल विडियो से फेमस हुईं रानू को रिऐलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में आमंत्रित किया गया और यहां भी मंच पर उन्होंने ऑडियंस के सामने अपनी प्रस्तुति दी। उनके गाने से हिमेश इस कदर इम्प्रेस हुए कि उन्होंने वहीं शो पर ही अपनी अगली फिल्म में गाने के लिए ऑफर दे डाला। ज्यादा वक्त नहीं लगा जब हिमेश के साथ रानू के रिकॉर्डिंग विडियो भी वायरल होने लगा। रानू ने हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाया और इस गाने के लिए ली गई फीस को लेकर खबरें आ रही हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशल बयान अबतक सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हिमेश ने उन्हें एक गाने के लिए 6-7 लाख रुपए अदा किए। हालांकि, इसी के साथ यह भी सुनने में आया है कि रानू ने इस फीस को लेने से इन्कार कर दिया था और इसके बाद हिमेश के फोर्स करने पर उन्होंने अपने गाने की फीस ली। बता दें कि रानू की बेटी स्वाति है, जो उन्हें छोड़कर 10 साल पहले कहीं दूर चली गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी मां के जिंदगी जीने के तरीके और गरीबी से तंग आकर वह उन्हें छोड़कर बेहतर लाइफ के लिए वहां से निकल गई थी। रानू अकेली रहने लगीं और स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा जैसे-तैसे कर रही थीं। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि मां के फेम को देखकर उनकी बेटी वापस उनके पास लौट आई है। रानू का सितारा कुछ इस कदम चमका है कि वह अब जहां भी जा रही हैं उन्हें किसी सिलेब्रिटी सा व्यवहार मिलता है। हर कोई उनकी आवाज का मुरीद है। कई शोज़ और क्लबों से भी उन्हें गाने के ऑफर्स आ रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LhVsCY
via IFTTT

एक बार फिर टली अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'Good News' की रिलीज

और की आने वाली फिल्म '' पिछले काफी समय से चर्चा में है। फैन्स इस फिल्म की रिलीज का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं। हालांकि अब फैन्स का यह इंतजार और बढ़ गया है क्योंकि इसकी रिलीज डेट एक बार फिर आगे खिसका दी गई है। पहले यह फिल्म जुलाई में रिलीज होनी थी तो इसकी डेट सितंबर में की गई और अब इसे एक बार फिर आगे खिसकाकर 27 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया गया है। डेकन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने ही खुद इसकी रिलीज टालने का फैसला किया है। सितंबर में इस फिल्म की रिलीज को इसलिए टाला गया था क्योंकि हाल में अक्षय की 'मिशन मंगल' रिलीज हुई है। अब फिल्म को दिसंबर में रिलीज किए जाने का प्लान है। इस फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगी। वैसे लगता है कि अक्षय कुमार अब बॉलिवुड के खानों की जगह फिल्म रिलीज करने लगे हैं। ईद 2020 पर सलमान की 'इंशाअल्लाह' के साथ अक्षय की 'लक्ष्मी बम' रिलीज होनी थी लेकिन अब 'इंशाअल्लाह' नहीं बन रही तो ईद पर केवल 'लक्ष्मी बम' ही रिलीज होगी। दूसरी तरफ अब क्रिसमस पर 'गुड न्यूज' रिलीज होती है तो यह आमिर खान की टेरिटरी में सेंध होगी क्योंकि क्रिसमस पर अक्सर आमिर की फिल्में रिलीज होती रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32f7qnB
via IFTTT

जैकी श्रॉफ ने कहा- जिन्होंने आपको बनाया है, उनके सामने कभी स्मार्ट न बनें

बॉलीवुड पर नहीं मंदी का असर, सिनेमाघरों के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से भी हो रही मोटी कमाई

'Inshallah' के बंद होने से संजय लीला भंसाली को हुआ 15 करोड़ रुपये का नुकसान?

हाल में डायरेक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म '' को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इस फिल्म में उन्होंने और को कास्ट किया था। फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे और भंसाली ने इस फिल्म का प्री-प्रॉडक्शन शुरू भी कर दिया था। मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म के लिए महंगे सेट भी तैयार हो चुके थे। बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक खुद भंसाली ने ही इस फिल्म को नहीं बनाने का फैसला किया है। हालांकि इसके प्री-प्रॉडक्शन में काफी खर्चा हो गया है जिसमें क्रू की सैलरी और इंडिया और यूएस का लोकेशन चार्ज शामिल है। एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की तैयारी में भंसाली ने अपनी जेब से काफी रकम खर्च कर दी है क्योंकि अभी तक कोई भी प्रॉडक्शन हाउस इस फिल्म से नहीं जुड़ा था। हालांकि बताया जा रहा है कि सलमान ने भी फिल्म के प्रॉडक्शन का खर्च उठाने का ऑफर दिया था लेकिन बाद में फिल्म ही ठंडे बस्ते में चली गई। अब ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म के प्री-प्रॉडक्शन में भंसाली ने अपनी जेब से लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। भंसाली ने इस फिल्म पर लगभग एक साल पहले ही काम शुरू कर दिया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भंसाली ने अगस्त के लिए महबूब स्टूडियो भी बुक कर लिया था जिसका खर्चा करोड़ों में आया था। इसके अलावा आलिया भट्ट को भी साइनिंग अमाउंट पे कर दिया गया था और उन्होंने एक गाने की शूटिंग की तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन बाद में फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने के बाद सेट को भी हटाने को कहा जा चुका है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HCNaV1
via IFTTT

बॉलीवुड पर नहीं मंदी का असर, सिनेमाघरों के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से भी हो रही मोटी कमाई

लीजा रे ने Saaho के मेकर्स पर लगाया तस्वीर चोरी करने का आरोप

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रहीं ने फिल्म '' के मेकर्स पर तस्वीर कॉपी करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को लीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लंबा पोस्ट लिखा। लीजा ने अपनी पोस्ट में आरोप लगाया है कि 'साहो' के मेकर्स ने समकालीन आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान का आर्टवर्क कॉपी किया है और इसे अपने एक पोस्टर में इस्तेमाल किया है। मूवी रिव्यू: लीजा ने 2 तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से एक ऑरिजनल आर्ट वर्क की है और दूसरी इमेज में साहो का एक पोस्टर है जिसमें और श्रद्धा कपूर दिखाई दे रहे हैं। लीजा ने लिखा, 'हमें आगे आकर बोलना चाहिए। इन मेकर्स को आईना दिखाकर बताना चाहिए कि यह सही नहीं है। यह सामने आया है कि इस बिग बजट फिल्म के प्रॉडक्शन में शिलो की ऑरिजनल तस्वीर का तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल किया गया है। यह प्रेरणा नहीं बल्कि खुलेआम चोरी है। यह पूरी दुनिया में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है। प्रॉडक्शन ने कहीं भी आर्टिस्ट से संपर्क करने या उनसे इजाजत लेने या क्रेडिट लेने की जरूरत भी नहीं समझी। यह ठीक नहीं है।' यह तस्वीर फिल्म के गाने 'बेबी वॉन्ट यू टेल मी' के एक पोस्टर की है। पोस्टर के बैकग्राउंड में वैसा ही आर्ट वर्क है जैसाकि लीजा की शेयर की तस्वीर में है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर भी कटाक्ष करते हुए लीजा ने कहा कि यह कथित प्रेरणा के नाम पर दूसरे की कहानियों की चोरी करके आगे बढ़ रही है। हालांकि लीजा के इन आरोपों पर 'साहो' के मेकर्स का अभी तक कोई रिऐक्शन नहीं आया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZvBnSL
via IFTTT

Saaho box office collection DAY 1 : प्रभास की फिल्म ने कर डाली जबरदस्त ओपनिंग

प्रभास की फिल्म 'साहो' (हिन्दी) ने पहले ही दिन करीब 24 करोड़ की कमाई कर डाली है और वह भी तब जब कई जगह इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो नहीं पाई, क्योंकि इन जगहों पर प्रिंट ही नहीं पहुंच सके। हालांकि, बताया गया है कि फिल्म का कलेक्शन दिल्ली/एनसीआर में कम रहा। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'साहो' ने मुंबई/गुजरात, मराठवाड़ा और वेस्टर्न रीजन में अच्छी कमाई कर ली। देखें तो रिलीज़ इशू नहीं होता तो नॉन हॉलिडे पर भी इस फिल्म की कमाई ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ होती। ओपनिंग की बात करें तो यह हिन्दी मार्केट में इस साल की तीसरी बेस्ट फिल्म साबित हुई है, जो कि हिन्दी नहीं बल्कि हिन्दी में डब की गई साउथ की 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' के बाद दूसरी शानदार फिल्म है। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, लेकिन इसकी तुलना में ओपनिंग डे पर कमाई जबरदस्त है। हालांकि, फिल्म की कमाई की ओपनिंग अच्छी हुई है, लेकिन नॉर्थ में उम्मीद से कम कमाई हुई क्योंकि कई जगहों प्रिंट न पहुंच पाने के कारण इसे आज रिलीज़ किया जा रहा है। 'Bahubali: The Conclusion' के बाद यह शानदार ओपनिंग करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। बता दें कि प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म को 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार किया गया था और इसलिए लोग फिल्म से उतना ही धमाकेदार मनोरंजन की उम्मीद भी लगाए बैठे थे, लेकि कमजोर स्क्रिप्ट और कन्फ्यूजिंग कहानी की वजह से दर्शकों के निराशा हाथ लग रही। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड के बाद गणेशोत्सव वाले एक्सटेंडेड छुट्टियों का फायदा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जरूर मिल सकता है। क्रिटिक्स का कहना है कि अगर आप प्रभास के डाई हार्ट फैन हैं, तभी इस फिल्म को देख सकते हैं। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश,मंदिरा बेदी,जैकी श्रॉफ,चंकी पांडे,मुरली शर्मा,टीनू आनंद,महेश मांजरेकर,अरुण विजय,एवलिन शर्मा भी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LhN06I
via IFTTT

जरीन खान का पेट देखकर लोग बोले- उल्टी हो जाएगी, एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनी साहो

देश के कई शहरों में कैंसल हुए 'saaho' के मॉर्निंग शो

पिछले काफी दिनो से चर्चा में रही और स्टारर फिल्म '' 30 अगस्त को फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। हालांकि फिल्म के फैन्स को कई जगह निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि फिल्म के सुबह के शो बिना कारण बताए कई जगह कैंसल कर दिए गए। मूवी रिव्यू: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कई सिनेमाघरों में शुक्रवार की सुबह तक फिल्म के प्रिंट ही नहीं पहुंचे। ऐसे में जब सिनेमाघरों के पास फिल्म का प्रिंट ही नहीं था तो वह फिल्म कैसे दिखाते और शो कैंसल कर दिए गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, उज्जैन जैसे कई शहरों में सुबह के शो कई सिनेमाघरों में कैंसल हुए हैं। कई लोगों ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया हैंडल पर की है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह समस्या मुख्य तौर पर फिल्म के हिंदी वर्जन के साथ आई है। बताया जा रहा है कि एक बड़े सिनेमा चैन्स के पास 2000 प्रिंट्स की लेट डिलिवरी इसका कारण है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रिंट मिलने में हुई देरी के कारण फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन पर भी फर्क पड़ सकता है। हालांकि बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के हिंदी वर्जन का प्री-सेल कलेक्शन लगभग 8.5 करोड़ रुपये के आसपास है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NH05Jo
via IFTTT

शो 'नामकरण' की एक्ट्रेस नलिनी ने रूममेट के खिलाफ कराई FIR, जिम जाते वक्त हुई थी मारपीट

ऐक्टिंग कोर्स करने न्यू यॉर्क पहुंचीं Suhana Khan, गौरी खान ने विडियो शेयर करने के बाद किया डिलीट?

सुहाना खान बॉलिवुड में एंट्री से पहले अपनी इस हुनर में परफेक्ट हो जाना चाहती हैं और इसीलिए अब उन्होंने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी में कदम रखा है। बता दें कि सुहाना यहां अपना ऐक्टिंग कोर्स करने वाली हैं। बताया जाता है कि गौरी खान ने अपनी बेटी का एक विडियो पोस्ट किया था, जिसे कुछ समय बाद ही उन्होंने डिलीट कर दिया। उन्होंने यह विडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'कॉलेज फ्रेशमैन डे की एक झलक #NYU.' इस विडियो में सुहाना डेनिम शॉर्टस और वाइट टीशर्ट में नजर आ रही थीं। सुहाना इस विडियो मे यूनिवर्सिटी की सीढ़ियां चढ़ती नजर आ रही थीं। हालांकि, कई फैन क्लब ने इस विडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें सुहाना का चेहरा नहीं नजर आ रहा। बता दें कि सुहाना ने जहां अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल से की है, वहीं लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। हाल ही में 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' स्टार अनन्या से सुहाना के डेब्यू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है। यह पूछे जाने पर कि सुहाना के लिए अनन्या क्या टिप्स देंगी, तो उन्होंने कहा कि सुहाना खुद ही अच्छी ऐक्टिंग करती हैं और इसलिए उन्हें ही सुहाना से टिप्स लेने की जरूरत है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ML3ZkL
via IFTTT

केंद्र सरकार पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, बोलीं- 22 दिन से नहीं मिल पा रहा बीमार सास-ससुर का हाल

एक बार फिर लौटा फंकी-कम फ्रिल कंर्फटेबल लुक, लड़कियों में बढ़ा क्रेज

आर. के. स्टूडियो के बिकते ही टूटी कपूर परिवार की 70 साल पुरानी परम्परा, अब नहीं मनाएंगे गणेशोत्सव

नए लुक में दिखे Akshaye Khanna, फैन्स की हॉलिवुड स्टार से तुलना

बॉलिवुड में को ऐसे ऐक्टर्स के तौर पर जाना जाता है जो अलग-अलग तरह के किरदार निभा सकते हैं। अक्षय ने ताल, हलचल, हंगामा, दिल चाहता है जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। पिछली बार अक्षय 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में दिखाई दिए थे। फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की भूमिका निभाई थी। हाल में अक्षय खन्ना एकदम नए लुक में शहर में दिखाई दिए। उन्होंने क्लासिक शेड के डेनिम के साथ कूल जैकेट पहनी हुई थी। स्माइल के साथ कैमरे को पोज देते अक्षय की इन तस्वीरों को फैन्स ने काफी पसंद किया। हालांकि कुछ फैन्स ने अक्षय के इस नए लुक की तुलना हॉलिवुड ऐक्टर जेसन स्टैथम से करने लगे। बता दें कि हॉलिवुड के फेमस ऐक्टर हैं जिन्होंने 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस', 'डेथ रेस', 'एक्पेनडेबल्स' जैसी फेमस हॉलिवुड ऐक्शन फिल्मों में काम किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय खन्ना की अगली फिल्म 'सेक्शन 375' रिलीज के लिए तैयार है जिसमें वह रिचा चड्ढा के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा वह 'सब कुशल मंगल', 'फिर हलचल' और 'फन इन गोवा' जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Hz9NtI
via IFTTT

इसलिए अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ काम नहीं करती हैं Vidya Balan

इस समय बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड ऐक्ट्रेस में से एक हैं। हाल में विद्या की फिल्म '' रिलीज हुई है जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया है। विद्या ने कई सारी हिट फिल्में दी हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपने प्रड्यूसर पति की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। हाल में विद्या ने बताया कि वह अपने पति की फिल्म में काम करने से क्यों कतराती हैं। विद्या के मुताबिक, अगर उन्हें कोई भी दिक्कत होती हैं तो वह अपने प्रड्यूसर या डायरेक्टर के साथ बहस कर सकती हैं लेकिन सिद्धार्थ के साथ वह ऐसा नहीं कर सकती हैं। विद्या का यह भी मानना है कि वह इसलिए भी अपने पति की फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं क्योंकि वह अपने पति से रिश्ते खराब नहीं कर सकती हूं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा कई बार हुआ है कि जबकि सिद्धार्थ और विद्या को कोई स्क्रिप्ट पसंद आ गई थी लेकिन दोनों में से किसी एक ने उसे छोड़ दिया। विद्या ने यह भी कहा कि वह अपने पति से अपने मेहनताने को लेकर मोलभाव नहीं कर सकती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/347hII5
via IFTTT

तापसी पन्नू की तीसरी स्पोर्ट्स ड्रामा है 'रश्मि रॉकेट', मेकर्स ने रिलीज किया मोशन पोस्टर

Thursday, August 29, 2019

शैलेंद्र ने लिखे थे 171 हिंदी और 6 भोजपुरी फिल्मों के 800 गाने, राजकपूर के खास दोस्त थे

करन जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने की बात से विक्की का इनकार, बोले- आरोपों में सच्चाई नहीं

फर्स्ट लुक: अगली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में कुछ ऐसी दिखेंगी Taapsee Pannu

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने पिछली कुछ फिल्मों में दमदार भूमिका निभाकर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है। तापसी अलग-अलग तरह के किरदारों को निभा रही हैं। हाल में तापसी एक साइंटिस्ट के किरदार में '' में दिखाई दी थीं और उनके फिल्म में इस किरदार को काफी पसंद किया गया था। अब तापसी की अगली फिल्म '' की घोषणा भी हो चुकी है। तापसी ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म का डायरेक्शन आकर्ष खुराना कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले इरफान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर स्टारर फिल्म 'कारवां' का डायरेक्शन किया था। फिल्म में तापसी गुजरात के कच्छ के इलाके की गांव की एक लड़की बनी है जो बहुत तेज दौड़ सकती है और गांव के लोग उसे रॉकेट बुलाते हैं और बाद में वह ऐथलीट बन जाती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अब तापसी 'मिशन मंगल' के बाद अपनी अगली फिल्म 'सांड की आंख' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी। इस फिल्म में ये दोनों ऐक्ट्रेस 75 साल बूढ़ी शूटर के किरदार में दिखाई देंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2zy1h9G
via IFTTT

'साहो' स्टार प्रभास के फैन की बिजली से झटके के बाद बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत, देखें विडियो

प्रभास की फिल्म 'साहो' की रिलीज़ से ठीक पहले एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना में प्रभास के एक फैन की मौत उस वक्त हो गई, जब वह उनकी इस फिल्म का बैनर किसी थिअटर के बाहर लगाने की कोशिश कर रहा था। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैनर लगाने की कोशिश कर रहा वह युवक देखते ही देखते बिजली के तार की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि उस वक्त वह लड़का थिअटर के सबसे ऊपरी हिस्से पर खड़ा था और तभी यह घटना घटी। वह न जाने कैसे बिजली के तार के सम्पर्क में आ गया और स्पार्क होने लगा। इसके बाद तो कुछ सेकंड में वह बिल्डिंग से नीचे गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। थिअटर के अधिकारियों ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में की है और फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। हालांकि, इस घटना पर स्टार्स या मेकर्स की ओर से अब तक कोई ऑफिशल बयान नहीं आया है। 350 करोड़ के बजट में तैयार फिल्म 'साहो' देश की सबसे बड़ी ऐक्शन फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, अर्जुन विजय, एवलिन शर्मा, मुर्ली शर्मा, टीनू आनंद, सीआईडी कलाकार आदित्य श्रीवास्तव, नरेन्द्र झा जैसे तमाम कलाकार हैं। बता दें कि यह फिल्म पहले इसी महीने 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ होनेवाली थी, जिसे खिसका कर 30 अगस्त कर दिया गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2UhRyxU
via IFTTT

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में बिना मेकअप नजर आएंगी कीर्ति कुल्हारी, लंदन में कर रही हैं शूटिंग

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में बिना मेकअप नजर आएंगी कीर्ति कुल्हारी, लंदन में कर रही हैं शूटिंग

सेट पर हुआ लाई डिटेक्टर टेस्ट तो सामने आ गया एक्स-कपल मधुरिमा-विशाल का झूठ

मेरे जन्म के बाद चमका पापा का करियर: सोनम कपूर

जब सोनम से पूछा गया कि क्या वे केयरफ्री, हैपी गो लकी लड़की के किरदार में खुद को ज्यादा सहज मानती हैं? जवाब में सोनम ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं कॉमिडी जॉनर को बेहतर कर सकती हूं। वहीं, ऑडियंस को लगता है कि मैं 'रांझणा', 'नीरजा' जैसी फिल्मों में ज्यादा अच्छी लगती हूं। मुझे खुद नहीं पता है कि मेरा जॉनर क्या है लेकिन मैं कॉमिडी में ज्यादा कंफर्टेबल और इजी महसूस करती हूं।' सोनम से जब पूछा गया कि वह असल जिंदगी में लोगों के लिए कितनी लकी हैं? सोनम कहती हैं, 'मेरे नाम सोनम का मतलब ही लकी है। जब मैं पैदा हुई थी, तब से ही मेरे पापा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। 'राम-लखन', 'तेजाब' जैसी फिल्में सफल रहीं। कई पंडितों ने मेरी पत्री देखकर कहा है कि मेरी जिंदगी में जितने भी मर्द हैं, मैं उनके लिए बहुत लकी रहूंगी। वैसे मैं निजी तौर पर कर्म के साथ-साथ किस्मत पर भी यकीन रखती हूं। मुझे लगता है कि किस्मत का हाथ हर किसी की जिंदगी में होता है।' वहीं पति आनंद आहूजा के ऐक्टिंग डेब्यू वाले सवाल पर सोनम का कहना था, 'आनंद बिजनेसमैन हैं। वह कपड़े और स्नीकर बेचकर ज्यादा खुश हैं।' अंधविश्वास को कितना मानती हैं? के जवाब पर उन्होंने कहा, 'मैं बहुत ही अंधविश्वासी हूं। लेकिन मैं इसे साइंटिफिक नजरिए से देखती हूं। जब भी मैं किसी शुभ काम के लिए निकलती हूं, तो ओम नम शिवाय का जाप जरूर करती हूं। 'मैं बिलकुल भी अंधविश्वासी नहीं हूं' मीडिया से इंटरैक्ट करते हुए ने अपने किरदार के बारे में बताया, 'मैं फिल्म में अपने किरदार निखिल से बहुत रिलेट करता हूं। दरसअल असल जिंदगी में मैं बिल्कुल भी अंधविश्वासी नहीं हूं। मैं अपना भविष्य लक के दम पर तो बिल्कुल भी प्लान नहीं कर सकता। मैं हमेशा से कड़ी मेहनत पर यकीन करता आया हूं।' सोनम से जब यह सवाल किया गया कि आज की ऐक्ट्रेसेस के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि फीमेल सेंट्रिक फिल्मों के लिए टॉप ऐक्टर्स नहीं मिल पाते हैं? जवाब में सोनम का कहना था, 'मैं दुलकर के साथ काम कर रही हूं, जो एक सुपरस्टार हैं। मुझे लगता है कि यह इंसान और उनके कॉन्फिडेंस लेवल पर निर्भर करता है। वे अपने और अपने काम को लेकर क्या महसूस करते हैं। मेरे पापा ने 'बेटा', 'लाडला', 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्में की हैं, जो महिला प्रधान फिल्में रही हैं। लेकिन आज जब देखती हूं कि तो अजीब लगता है कि आज की जेनरेशन वैसा क्यों नहीं सोचती है। वैसे धनुष, दुलकर, आयुष्मान, राजकुमार राव जैसे कई स्टार हैं, जो ऐसा बिलकुल नहीं सोचते हैं। अब तो स्टार्स से ज्यादा कॉन्टेंट ड्रिवन फिल्मों का दौर है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32hp5ea
via IFTTT

Saaho स्टार प्रभास ने बताया, कौन हैं उनकी फेवरिट बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस

'बाहुबली' सीरीज की सुपर सक्सेस के बाद प्रभास का करियर उड़ान पर है। प्रभास अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ नजर आ रहे हैं और हाल ही में उन्होंने बताया कि वह हिन्दी फिल्मों की किन-किन ऐक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहते हैं। Zoomtv.com से हुई बातचीत में प्रभास ने बताया कि श्रद्धा के बाद जिन बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस के साथ काम करने की उनकी ख्वाहिश है, वे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ हैं। प्रभास इससे पहले भी अपने कई इंटरव्यू में दीपिका का नाम ले चुके हैं, जिनके साथ वह अपनी फिल्म में रोमांस करना चाहते हैं। इसके बाद कुछ खबरें भी आईं, जिसमें कहा गया था कि दोनों फिल्म में साथ नजर आनेवाले हैं, हालांकि ऑफिशली अब तक कुछ कन्फर्म नहीं है। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास की 'साहो' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जिससे ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं। श्रद्धा कपूर की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो नितेश तिवारी की 'छिछोरे' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ वह दिखेंगी और रेमो डिसूज़ा की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वह वरुण धवन के साथ नजर आनेवाली हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Ud8jua
via IFTTT

साहो

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आपको इन दोनों के अलावा नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, टीनू आनंद, अरुण विजय, महेश मांजरेकर, मुरली शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन सुजीत ने किया है और हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हुई है।

from Bollywood Movie Review in Hindi, मूवी रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Hindi Movies Review & Rating | Navbharat Times https://ift.tt/2zBiijb
via IFTTT

Shahid Kapoor और मीरा राजपूत जल्द ही नए घर में होंगे शिफ्ट, दीपिका-अक्षय बनेंगे पड़ोसी

बहुत जल्द अपने नए और आलीशान घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं और इसकी वजह हैं उनकी बढ़ी हुई फैमिली। रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ली स्थित अपने इस नए घर में शाहिद अपने परिवार के साथ इस साल के अंत तक शिफ्ट हो सकते हैं। बताया जाता है कि यह नया घर 8625 स्क्वायर फुट में फैला हुआ ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट है, जहां अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन जैसे सिलेब्रिटीज़ पहले से ही रह रहे हैं। फिलहाल शाहिद का परिवार जुहू के सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहता है और कहा जा रहा है कि जबसे मीरा को दूसरा बच्चा होने के बारे में पता लगा, तब से शाहिद नया और बड़ा घर ढूंढ रहे थे। रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो यह फ्लैट उन्होंने 56 करोड़ में खरीदा है और 2.91 करोड़ रुपए की स्टैम्प ड्यूटी अदा की है। बताया गया है कि यह घर शाहिद ने अपने और अपनी पत्नी मीरा के जॉइंट नेम पर लिया है। बताया गया है कि शाहिद एक ऐसा घर खरीदना चाहते थे जिससे समुद्र सीधा नजर आए और कम से कम 500 स्क्वायर फीट की बालकनी हो। उनके इस घर से बांद्रा वर्ली सी लिंक सीधा नजर आता है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी इस घर के बेहद पास ही रहते हैं, वहीं युवराज सिंह, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी पड़ोस में ही रहते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Pm2lIt
via IFTTT

'वॉर' का एक एक्शन सीन फिल्माने के लिए पुर्तगाल में दो दिन बंद रहा वर्ल्ड फेमस ब्रिज

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की शिकायत के बाद जूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ने रोकी शूटिंग

पीएम के 'फिट इंडिया' को मिला बॉलिवुड का सपॉर्ट, स्टार्स ने दी बधाई

पीएम मोदी ने गुरुवार को कैंपेन की शुरूआत की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इसे जन आंदोलन बनाया जाए। पीएम ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में अभियान की शुरुआत की। इसके बाद देखते-देखते सोशल मीडिया पर इस अभियान की चर्चा होने लगी। लोग जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरों और विडियो को #Fitindia के साथ शेयर करने लगे। लोग पीएम के इस कैंपेन की तारीफ करते हुए भी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने भी इस कैंपेन का सपॉर्ट किया है। फिट इंडिया कैंपेन के लॉन्च होने के बाद बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने इसे सपॉर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट्स लिखे। ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी खुद लॉन्च प्रोग्राम में पहुंची थीं। उन्होंने अपना एक योगा विडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना सांस लेने जितना ही महत्वपूर्ण है।' उन्होंने लोगों से इस कैंपेन से जुड़ने की अपील की। फिल्ममेकर करण जौहर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू को फिट इंडिया कैंपने की शुरूआत करने के लिए बधाई दी। ऐक्टर अनुपम खेर ने स्विमिंग सीखते हुए अपना एक विडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने फिट इंडिया कैंपेन को सपॉर्ट किया और लिखा कि करना हमेशा कहने से बेहतर होता है। इसके अलावा कई अन्य बॉलिवुड स्टार्स ने भी कैंपेन को सपॉर्ट करते हुए ट्वीट किया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MK5iAK
via IFTTT

22 साल की जाह्नवी से 45 साल की मलाइका तक, फिटनेस के लिए जानी जाती हैं ये 10 एक्ट्रेस

अमीषा पटेल के कार एक्सीडेंट की झूठी खबर वायरल, एक्ट्रेस ने खुद फोटो शेयर कर लिखा- मैं सुरक्षित हूं

अमीषा पटेल की कार का नहीं हुआ एक्सीडेंट, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा- मैं सेफ हूं

The Zoya Factor का ट्रेलर रिलीज़, क्रिकेट की लकी चार्म बनीं सोनम कपूर

सोनम कपूर और दलकीर सलमान की फिल्म 'द जोया फैक्टर' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है, जिसका फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार था। फिल्म में सोनम कपूर का किरदार काफी एंटरटेनिंग है। 'The Zoya Factor' का ट्रेलर कॉमिडी से भरपूर है। ट्रेलर की शुरुआत कपिल देव के सीन से होती है जब इंडिया को वर्ल्ड कप चैंपियन का खिताब हासिल हुआ था और इसी के साथ शुरू होती है सोनम कपूर के जन्म लेने की कहानी। फिल्म में संजय कपूर सोनम के पिता की भूमिका में हैं और इंडिया को वर्ल्ड कप मिलने के साथ ही सोनम यानी जोया का जन्म होता है और बैकग्राउंड में यही बात सुनाई दे रही कि इस जीत का असली क्रेडिट क्रिकेट टीम को नहीं बल्कि इस नन्ही बच्ची जोया को जाता है, जिसके पैदा होते ही इंडिया वर्ल्ड कप जीत गया। इसी के साथ यह डायलॉग सुनाई पड़ता है कि इस लड़की का लक इसे दुनिया में फेमस बनाएगा। वह बड़ी होती है, लेकिन हर जगह लक उसे धोखा देता है। हालांकि, 'आई हेट क्रिकेट' कहने वाली जोया देखते ही देखते क्रिकेट के लिए ऐसी लकी चार्म बन जाती है कि क्रिकेट प्रेमी उसे मैच से पहले पूजने लग जाते हैं। दलकीर सलमान के साथ सोनम के कुछ रोमांटिक सीन भी हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें सोनम देवी के अवतार में नजर आ रही थीं। इस पोस्टर में सोनम के एक हाथ में हेल्मेट और दूसरे में बैट नजर आ रहा था। सोनम ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'नींबू मिर्ची की किसे जरूरत है जब आपके पास जोया सोलंकी हो। पूरा खेल बदलने के लिए यहां इंडिया का लकी चार्म है।' बता दें कि 'द जोया फैक्टर' इसी नाम से लिखे गए अनुजा चौहान के नॉवल पर आधारित है। इसकी कहानी एक लड़की की है जिसे इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी माना जाता है। अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दलकीर सलमान लीड रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZwfDGi
via IFTTT

रिलीज से पहले विवादों में 'साहो', पोस्टर को लेकर आर्टिस्‍ट शीलो शिव सुलेमान कर सकती हैं केस

बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 से 400 करोड़ कमा सकती है प्रभास की फिल्म Saaho?

फैन्स और बॉक्स ऑफिस को भी सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'साहो' का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है। अपनी मेगा ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी फिल्म 'बाहुबली' के 2 साल के गैप के बाद प्रभास दमदार ऐक्शन थ्रिलर फिल्म से ऑडियंस का मनोरंज करने के लिए एक बार फिर से लौट रहे हैं। 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म देश की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। पर्दे पर हर चीज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने वाली फिल्म 'साहो' में जबरदस्त ऐक्शन सीक्वेंस और सिर चकरा देने वाले स्टंट सीन हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि आपने इस पहले ऐसे दृश्य फिल्मों में नहीं देखे होंगे। फिल्म के ट्रेलर से स्पष्ट है कि श्रद्धा कपूर प्रभास के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती दिखेंगी। गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री इस बारे में काफी कुछ कहती नजर आ रही है। पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होनी थी, लेकिन क्लैश से बचने के लिए इसकी रिलीज़ डेट बढ़ा दी गई। हालांकि, दो वीक बढ़ाने के बाद मेकर्स को एक बड़े हॉलिडे वाले वीकेंड से हाथ धोना पड़ा, लेकिन फिल्म के प्रमोशंस और फैन्स की बेचैनी देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर उस नुकसान की भरपाई हो जाएगी। ईटाइम्स ने सीनियर ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श से इस बारे में बात की और जानना चाहा कि क्या 'साहो' लोगों की उम्मीद पर खरी उतरेगी। उन्होंने बताया, 'बाहुबली सीरीज़ की फिल्मों के बाद प्रभास की फिल्म साहो से दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। उनकी दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। ऑडियंस को उनकी फिल्में काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही। प्रभास फैक्टर के अलावा साहो से ढेर सारी उम्मीदें हैं क्योंकि ऐक्शन ड्रामा होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश तरीके से शूट भी किया गया है।' 'Saaho' can make anywhere between Rs 300 to 400 crore at the box office उनसे पूछा गया कि क्या प्रभास की फिल्म 'साहो' उनकी फिल्म 'बाहुबली: द कनक्लूज़न' का रेकॉर्ड तोड़ पाएगी? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'बाहुबली ने करीब 515 करोड़ रुपए की कमाई की, जो कि एक मील का पत्थर हो गया और इस रेकॉर्ड को ब्रेक करना काफी मुश्किल है। मैं यह नहीं कह रहा है कि कोई और फिल्म इस रेकॉर्ड को नहीं तोड़ सकती, लेकिन इस समय यह काफी मुश्किल है। कहा जा रहा है कि साहो करीब 300 से 400 करोड़ रुपए तक की कमाई करेगी, जो कि फिल्म की खासियत और कंटेंट पर डिपेंड करता है। फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि शुक्रवार को फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। figures between the Hindi and South box office हिन्दी और साउथ बॉक्स ऑफिस पर अडवांस बुकिंग में डिफरेंस पर उन्होंने कहा, 'साहो को लेकर अडवांस बुकिंग काफी अच्छी चल रही है। हिन्दी मार्केट की तुलना में साउथ में अडवांस बुकिंग काफी अच्छी हो रही है। मुझे वाकई ऐसा लगता है कि जल्द ही हिन्दी मार्केट भी रफ्तार पकड़ेगा, क्योंकि रिलीज़ डेट इतनी करीब है।' बता दें कि 350 करोड़ के बजट में तैयार फिल्म 'साहो' देश की सबसे बड़ी ऐक्शन फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, अर्जुन विजय, एवलिन शर्मा, मुर्ली शर्मा, टीनू आनंद, सीआईडी कलाकार आदित्य श्रीवास्तव, नरेन्द्र झा जैसे तमाम कलाकार हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32lpMDF
via IFTTT

Saaho स्टार प्रभास के होमटाउन में सड़क के किनारे लगाया गया है 200 फीट का शानदार बैनर

फिल्ममेकर सुजीत की अगली फिल्म 'साहो' के लिए फैन्स अब दिल थामकर बैठ गए हैं। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'साहो' कल 30 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें 'बाहुबली' स्टार प्रभास एक बार फिर अपना दम दिखाएंगे और इश्क लड़ाएंगे श्रद्धा कपूर के साथ। यूं तो देश भर में प्रभास के फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन अपने चहेते स्टार के लिए साउथ के फैन्स जिस कदर प्यार जताते हैं उसका कोई जवाब नहीं। कुछ ऐसा ही प्रभास के फैन्स ने भी किया है। अपने सुपरस्टार प्रभास के लिए दीवाने उनके होमटाउन भीमावरम, आंध्र प्रदेश के कुछ फैन ने उनका 200 फीट चौड़ा का बैनर तैयार किया है, जिसे सड़क के किनारे-किनारे खड़ा किया गया है। इस बैनर के कुछ विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। विडियो में साफ नजर आ रहा है कि प्रभास इस बैनर पर अलग-अलग अंदाज में काफी आकर्षक दिख रहे हैं। 350 करोड़ के बजट में तैयार फिल्म 'साहो' देश की सबसे बड़ी ऐक्शन फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, अर्जुन विजय, एवलिन शर्मा, मुर्ली शर्मा, टीनू आनंद, सीआईडी कलाकार आदित्य श्रीवास्तव, नरेन्द्र झा जैसे तमाम कलाकार हैं। बता दें कि यह फिल्म पहले इसी महीने 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ होनेवाली थी, जिसे खिसका कर 30 अगस्त कर दिया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के ऐक्शन सीन पर केवल 75 करोड़ से अधिक खर्च हुए हैं, जिसमें वीएफएक्स पर भी बेहतरीन काम किया गया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NEa1DG
via IFTTT

कोर्ट के ऑर्डर के बाद रुकी संजय दत्त और यश स्टारर 'KGF 2' की शूटिंग

पिछले साल रिलीज हुई साउथ के ऐक्टर की फिल्म 'KGF' को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को हिंदी की ऑडियंस ने भी देखा और पसंद किया था। इस फिल्म के सीक्वल '' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में यश के अलावा भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे। अब खबर आ रही है कि कोलार गोल्ड फील्ड में चल रही इस फिल्म की शूटिंग पर कोर्ट के ऑर्डर पर रोक लगा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग कोलार गोल्ड फील्ड की सायनाइड हिल्स पर चल रही थी और कोर्ट के ऑर्डर के बाद रोक दी गई। बताया जा रहा है कि एक लोकल रेजिडेंट ने शिकायत दर्ज कर फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वे फिल्म के सेट बनाकर हिल्स और वातावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इसी महीने की शुरुआत में शुरू हुई थी। इस बीच बता दें कि 'KGF 2' का पोस्टर संजय दत्त के 60वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। फिल्म में संजय दत्त विलन के किरदार में दिखाई देंगे। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और सरन शक्ति भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32eQDkK
via IFTTT

कश्मीरी बुजुर्ग माजिद मीर को अक्षय कुमार समझ रहे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

Wednesday, August 28, 2019

Ranu mondal से लेकर आईपीएल की 'मिस्ट्री गर्ल' तक, ये 6 चेहरे जिन्हें सोशल मीडिया ने बना दिया रातोंरात स्टार

आज इंटरनेट खोलते ही आपको हर जगह रानू मंडल दिख रही होंगी और हो भी क्यों न, ईश्वर ने उन्हें जो आवाज दी है, उसे पाने के लिए न जाने लोग सालों तक कितना रियाज करते होंगे। हाल ही में कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा है' गाने वाली रानू ने इतने ही समय में फिल्म तक के लिए गाने की रिकॉर्डिंग कर डाली। हम यहां बात करने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ टैलंटेड लोगों की, जो सोशल मीडिया की बदौलत रातों-रात स्टार बन गए। रानू मंडल इस लिस्ट में सबसे पहले हमा रानू मंडल की ही बात करते हैं। रानू आज वह शख्सियत बन चुकी हैं, जिन्हें शायद हर कोई अपनी फिल्मों में गवाने की ख्वाहिश रखता हो। पिछले दिनों रानू कोलकाता के राणघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाने 'एक प्यार का नगमा' है गाना गा रही थीं और नादिया जिले के राणाघाट में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजिनियर अतींद्र चक्रवर्ती ने उन्हें गाते हुए रिकॉर्ड कर लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो जब उन्होंने रिकॉर्डिंग शुरू की तब तक वह अपना गाना खत्म कर चुकी थीं और गवाने के लिए मिन्नतें करनी पड़ी और एक कप चाय पिलानी पड़ी। अतीन्द्र ने इस विडियो को फेसबुक पर अपलोड किया और फिर रातों रात हर मुंह से उनकी ही चर्चा थी। इसके बाद उन्हें टीवी रिऐलिटी शो 'सुपस्टार सिंगर' में आमंत्रित किया गया। यहां जज की कुर्सी पर बैठे सभी सिलेब्रिटीज़ रानू के गाने से हैरान थे। आखिरकार नतमस्तक होकर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपनी फिल्म में गाने का मौका देने का वादा किया और उन्होंने जल्द ही यह वादा पूरा भी कर लिया। रानू मंडल ने उनकी फिल्म 'हैपी हार्डी एंड हीर' का सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी' गाया और उनका यह रिकॉर्डिंग विडियो भी उतना ही वायरल हुआ। अब उन्हें लेकर कई खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि 'Bigg Boss 13' के लिए भी उनसे सम्पर्क किया गया है और अक्षय कुमार की फिल्म के लिए भी वह गाना गा सकती हैं। दीपिका घोष (mystery girl and RCB Fangirl deepika ghose) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का स्टेडियम में मैच देखने के दौरान चर्चा में आईं दीपिका घोष। मात्र 6 सेकंड के विडियो की वजह से दीपिका रातों-रात 'मिस्ट्री गर्ल' बनकर सुर्खियों में छा गईं। 5 मई को हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान दीपिका पर हर किसी की निगाहें टिक गईं। रेड कलर के टॉप और जीन्स में दीपिका पर जैसे ही कैमरा मुड़ा वह सुर्खियों में आ गईं। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ गई। बताया जाता है कि दीपिका विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स को चियर करने पहुंची थीं। डब्बू अंकल (dabbu uncle dance on Mein se meena se na saqi se ) रानू मंडल की तरह ही पिछले साल अचानक अपने डांस विडियो की वजह से सुर्खियों में आए थे डब्बू अंकल। अपने शानदार और अनोखे डांस स्टेप्स की वजह से रातों-रात स्टार बन गए भोपाल के प्रफेसर संजीव श्रीवास्त। बता दें कि संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी मध्य प्रदेश में विदिशा के रहने वाले हैं और फिलहाल भोपाल के भाभा इंजिनियरिंग रिसर्च इंन्स्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स के असिस्टेंट प्रफेसर हैं। दरअसल वह अपने परिवार की एक शादी में 1987 में आई गोविंदा की फिल्म 'खुदगर्ज' के गाने 'मय से, मीना से ना साकी से' पर डांस कर रहे थे और इसी पार्टी का डांस विडियो ऐसा वायरल हुआ कि वह स्टार्स लिस्ट में पहुंच गए। जिसने भी विडियो देखा संजीव श्रीवास्तव के डांस को खूब सराहा। बताया गया कि डब्बू अंकल गोविन्दा के फैन हैं और रातों-रात इंटरनेट पर छाने वाले संजीव श्रीवास्तव को विदिशा नगर निगम ने अपना ब्रैंड ऐंबैसडर नियुक्त किया। डब्बू अंकल को 'डांस दीवने' के सेट पर भी बुलाया गया, जहां उन्होंने परफॉर्म तो किया ही और अपने चहेते स्टार गोविन्दा से भी मिलने का मौका मिला और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। ढिंचैक पूजा (dhinchak pooja song selfie maine le liya) साल 2017 में यूट्यूब पर 'सेल्फी मैंने ले ली है' गाना कुछ इस तरह वायरल हुआ कि हर तरफ ढिंचैक पूजा की चर्चा होने लगी। हालांकि, उनका यह गाना इसलिए भी वायरल हुआ क्योंकि ढिंचैक पूजा के इस गाने में सुर ताल का कोई सामंजस्य नहीं था। हालांकि, लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके गानों के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया है, लेकिन सच यह है कि अपनी गानों की बदौलत यूट्यूब से अच्छी कमाई कर रही हैं ढिंचैक पूजा। 'सेल्फी मैंने ले ली है' के बाद उनके कई और गाने 'दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर', 'स्वैग वाली टोपी' और 'दारू' जैसे कई गाने वायरल हुए। प्रिया प्रकाश वॉरियर (priya prakash varrier eye blink video) साल 2018 को वैलंडाइंस डे से ठीक एक रात पहले मलयालम ऐक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर की हर तरफ चर्चा होने लगी। दरअसल अपने उस विडियो की वजह से प्रिया चर्चा में आ गईं, जो उस रात वायरल हो गया। इस विडियो में स्कूल गर्ल की भूमिका में प्रिया अपने साथी को आंख मारती नजर आ रही थीं। यह विडियो उनकी फिल्म 'ओरु अडार लव' का का ही एक हिस्सा था जो काफी वायरल हो गया। इस विडियो में स्कूल ड्रेस में प्रिया को-स्टार रोशन अब्दुल रउफ के साथ क्लास रूम में मस्ती करती नजर आ रही थीं। आंख मारने वाले विडियो के साथ-साथ प्रिया का हाथों से बंदूक चलाने वाला विडियो भी काफी वायरल हुआ। सोमवती (Hello friends, chai pilo video of Somvati Mahawar) आपको याद होगा सोशल मीडिया पर 'हलो फ्रेंड्स चाय पी लो' वाला विडियो काफी वायरल हुआ था। इस विडियो में उनका बस यही एक लाइन डायलॉग था और उनके इस विडियो पर तरह-तरह के मीम्स बनाए जाने लगे। इसके बाद सोमवती के और भी कई विडियोज़ आए, जिसने उन्हें काफी सुर्खियों में रखा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/347n4TW
via IFTTT

देखें, जाह्नवी कपूर की 'Gunjan Saxena The Kargil Girl' का फर्स्ट लुक

पिछले काफी समय से के लीड रोल वाली फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' चर्चा में है। अब फिल्म के मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। फिल्म के पहले पोस्टर में आप जाह्नवी कपूर को रंग-बिरंगे स्वेटर में कागज का बना हवाई जहाज उड़ाते देख सकते हैं। करण जौहर ने इस पोस्टर के शेयर करते हुए लिखा, 'उन्हें कहा गया था कि लड़कियां पायलट नहीं बनतीं, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रहीं और वह उड़ना चाहती थीं। 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल' इसके अलावा करण ने फिल्म का एक और पोस्टर शेयर किया है जिसमें जाह्नवी कपूर पायलट की यूनिफॉर्म में दिखाई दे रही हैं और उनके पुरुष साथी उनका स्वागत कर रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है, 'भारत की पहली वायु सेना की महिला अधिकारी जो युद्ध में गईं।' इस पोस्टर के साथ करण ने लिखा, 'अडिग साहस और बहादुरी के साथ, उन्होंने मर्दों की दुनिया में अपनी जगह बनाई।' फिल्म में ऐक्टर पंकज त्रिपाठी जाह्नवी के पिता के और नीना गुप्ता उनकी मां के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा जाह्नवी के भाई के किरदार में अंगद बेदी नजर आएंगे। फिल्म में रजत बरमेचा, विजय वर्मा, मनु ऋषि और हर्ष छाया भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LhWf6y
via IFTTT

जान्हवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' के तीन पोस्टर रिलीज, करन जौहर ने लिखा- वह हमेशा उड़ना चाहती थी

अब मिला Akshay Kumar का हमशक्ल, वायरल हो रही है तस्वीर

अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब ऐक्टर के हमशक्ल के चर्चे हैं। मीर माजिद नाम के कश्मीरी की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है जिनके फेशल फीचर्स अक्षय कुमार से हूबहू मैच करते हैं। माजिद ने ग्रे शर्ट पहन रखी है और राउंड हैट लगाया है। मीर को देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि अक्षय ने अपनी किसी फिल्म के लिए यह लुक बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मीर सुनील गावस्कर के फैन हैं। इससे पहले भी बॉलिवुड सिलेब अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के हमशक्ल उनके फैंस को चौंका चुके हैं। अक्षय के वर्क फ्रंट पर बात करें तो उनकी फिल्म मिशन मंगल हाल ही में रिलीज हुई है, इसमें विद्या, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और सोनाक्षी सिन्हा जैसी स्टार कास्ट है। अक्षय के पास काफी अच्छे प्रॉजेक्ट्स हैं। उनकी अगली फिल्म रोहित शेट्टी के साथ सूर्यवंशी होगी जहां वह नमस्ते लंदन को-स्टार कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Uf23lB
via IFTTT

जानें, क्या है Prabhas को अनुष्का शेट्टी से शिकायत

'बाहुबली' से घर-घर में फेमस हुए सुपरस्टार की अब अगली फिल्म '' रिलीज के लिए तैयार है। पिछले कई सालों से यह चर्चा है कि प्रभास अपनी को-स्टार ऐक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि दोनों ही रिलेशनशिप की बात से इनकार करते रहे हैं। हाल में एक तेलुगू चैनल से बात करते हुए प्रभास ने अनुष्का के बारे में एक दिलचस्प बात बताई। चैनल से बात करते हुए प्रभास ने कहा कि उन्हें अनुष्का शेट्टी से एक शिकायत है। हालांकि उन्होंने अनुष्का की खूबसूरती की भी तारीफ की लेकिन उन्होंने कहा कि वह फोन करने पर कभी भी कॉल रिसीव नहीं करती हैं। प्रभास और अनुष्का ने 'बाहुबली' सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अनुष्का के अलावा प्रभास ने ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल के ड्रेसिंग सेंस की भी तारीफ की। बता दें कि 30 अगस्त को रिलीज हो रही 'साहो' में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी। हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हो रही इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, मुरली शर्मा और एवलिन शर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HKZCSX
via IFTTT

बॉलीवुड को नहीं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की बायोपिक की परवाह, 7 साल से अटकी है फिल्म

रेप केस में Aditya Pancholi को कोर्ट से राहत, 9 सितंबर तक गिरफ्तारी से छूट

बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत ने ऐक्टर की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है। पंचोली ने यह अग्रिम जमानत की याचिका उनके खिलाफ लगे कथित बलात्कार के मामले में की थी। अब इस मामले की सुनवाई 9 सितंबर तक के लिए स्थगित करते हुए पंचोली को गिरफ्तारी से राहत दी है। जून के महीने में एक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने पंचोली के खिलाफ कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पिछले महीने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पंचोली को राहत देते हुए गिरफ्तारी से छूट देते हुए अग्रिम जमानत दी थी। अदालत ने तब माना था कि निजी स्वार्थ के आधार पर लगाए आरोपों को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। अदालत ने अपने फैसले में आदित्य पंचोली द्वारा साल 2017 में ऐक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराए गए मानहानि के केस को इसका आधार बनाया। कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐक्ट्रेस के द्वारा लगाए गए आरोप साल 2004 से 2009 के बीच के हैं। कोर्ट ने कहा, 'इस मामले में काफी देर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और रिपोर्ट पीड़िता के खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश के अगले दिन ही दर्ज कराई गई है। ऐसी स्थिति में याचिकाकर्ता पर लगाए गए निजी स्वार्थ पर लगाए आरोपों को आधार नहीं बनाया जा सकता। इसलिए ऐसी स्थिति में प्रथम दृष्टया याचिकाकर्ता को गिरफ्तारी से छूट दी गई थी।' बुधवार को ऐक्ट्रेस के वकील ने कोर्ट से कहा कि उनकी जमानत का विरोध करने वाली याचिका गलती से ऐक्ट्रेस की बहन के नाम से दायर हो गई थी और वह इसमें बदलाव करना चाहते हैं। इसके बाद कोर्ट ने अपनी कार्रवाई स्थगित कर दी। ऐक्ट्रेस के वकील द्वारा कोर्ट से वक्त मांगे जाने के बाद इस मामले पर सुनवाई 9 सितंबर तक टाल दी गई है। बता दें कि एक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने 27 जून को आदित्य पंचोली के खिलाफ , अवैध वसूली और धमकाने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। शिकायत करने वाली ऐक्ट्रेस का आरोप है कि पंचोली ने 2004-2006 के बीच उन्हें कई अलग-अलग जगहों पर रखा और ड्रिंक्स पिलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी। हालांकि पंचोली ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PuHZgu
via IFTTT

Dabangg 3: साउथ ऐक्टर सुदीप ने बताया, सलमान के सीने पर क्यों नहीं मार पाए लात

प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म से सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा चुलबुल पांडेय और रज्जो के रूप में 7 साल बाद फिर से एक साथ आ रहे हैं। इस फिल्म में कन्नड़ ऐक्टर सुदीप विलन के रोल में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह सलमान के साथ फाइट करते नजर आ रहे थे। उस वक्त यह तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताया और सलमान के साथ दबंग 3 के फाइट सीन पर बोले। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि एक फाइट सीन के दौरान उन्हें सलमान के दिल पर किक मारनी थी जिसमें उन्हें काफी दिक्कत हुई। वह सलमान का इतना रिस्पेक्ट करते हैं कि उनके सीने पर लात नहीं मार पा रहे थे। सलमान ने उनको डांटा और किक करने को कहा। लेकिन वह कर नहीं पा रहे थे इसलिए सीन को दूसरी तरह से करना पड़ा। बाद में उन्हें अहसास हुआ कि साउथ में लोग उन्हें किक क्यों नहीं मार पाते हैं। सुदीप ने बताया कि उन्होंने सलमान के साथ वर्कआउट भी किया था और बताया कि वह जानवरों की तरह ट्रेनिंग करते हैं। बता दें कि फिल्म दबंग सीरीज की तीसरी इंस्टॉलमेंट है और इसमें सई मांजरेकर अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2L4seIJ
via IFTTT

'एक प्यार का नगमा है' गाने वाली रानू मंडल का बॉलिवुड से है काफी पुराना नाता

इन दिनों एंटरटेनमेंट की दुनिया में रानू मंडल एक ऐसा सितारा हैं, जो रातों-रात अपनी आवाज की बदौलत स्टार बन गई हैं। स्टेशन पर गाने से लेकर किसी फिल्म के लिए गाने तक का सफर इतना आसान नहीं होता, लेकिन रानू अपनी जादुई आवाज की वजह से हर तरफ चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में 'एक प्यार का नगमा है' गाती हुई रानू ने हाल ही में हिमेश रेशमिया की फिल्म के लिए अपने गाने 'तेरी मेरी कहानी' की रिकॉर्डिंग की और रिकॉर्डिंग का यह विडियो भी जमकर वायरल हुआ। चलिए, आज हम जानते हैं रानू के बारे में सबकुछ। वह कहां जन्मी, कहां पली-बढ़ीं और उनकी लाइफ में क्या-क्या हुआ है। कहा जा रहा है कि उनका बॉलिवुड से नाता नया नहीं, बल्कि बरसों पुराना है। रानू के हाथों का बना खाना खाते थे फरदीन खान सोशल नेटवर्किंग साइट्स की सनसनी बन चुकी जादुई आवाज वाली दूसरी लता जी यानी रानू रे उर्फ रानू बॉबी उर्फ रानू मंडल का बॉलिवुड से पुराना नाता रहा है। उनके हाथों का बना खाना कभी मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता फिरोज खान खाया करते थे। रानू फिरोज खान के घर में रहा करती थीं। वहां वह खाना बनाने से लेकर झाड़ू-पोछा तक करती थीं। इतना ही नहीं फिरोज खान के दोनों बेटों- मशहूर अभिनेता फरदीन खान और निर्देशक संजय खान का ख्याल रखती थीं। उनके रहने, खाने, सोने, उठने तक का खयाल रखाल रखती थीं। बंगाली बोलने वाली रानू ने यह बातें टूटी-फूटी हिंदी में लड़खड़ाती जुबान से एनबीटी से बुधवार शाम को रानाघाट से बात करते हुए कही। विकीपीडिया कुछ ऐसा कहता है रानू का जन्म 5 नवंबर 1960 को हुआ। उनका जन्म पश्चिम बंगाल के नाडिया जिले में कृष्णानगर के पास कार्तिकपारा गांव में हुआ था। उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ और पिता आदित्य कुमार फेरीवाला का काम करते थे। हालांकि, काफी छोटी थीं रानू जब उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। रानू बच्ची ही थीं तभी उनकी शादी हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो केवल 13 साल की थीं रानू जब उनकी शादी बाबुल मंडल से हुई और वह भी उन्हें छोड़कर चले गए। उनसे उन्हें एक बेटी भी हुई और बदनसीबी का आलम यह था कि करीब 10 साल पहले इस बेटी ने भी मां का साथ छोड़ दिया। सोशल मीडिया में उन्हें शोहरत दिलाने वाले ने बताया रानू को सोशल मीडिया में शोहरत दिलाने वाले नादिया जिले के राणाघाट में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजिनियर अतींद्र चक्रवर्ती ने बताया कि रानू मंडल की दो शादियां हुई थीं। पहला पति वेस्ट बंगाल का ही था, जो रानू का ख्याल नहीं करता था। रानू 20 साल की उम्र से ही गाना गाया करती थीं। उनकी आवाज काफी मधुर थी। मगर, यही आवाज रानू के लिए मुसीबत बन गई। पति को रानू का क्लबों में गाना पसंद नहीं था। उनके पति ने रानू पर तवज्जो देना बंद कर दिया। कुछ दिन बाद पति ने रानू को छोड़ दिया। इस पति से रानू को एक बेटा और एक बेटी है। पति के छोड़ने के बाद वह सन 2000 में मुंबई चली आईं, जहां वह इधर-उधर भटकने के बाद फिरोज खान के घर में नौकरी करने लगीं। वहीं, पर बंगाल के रहने वाले बबलू मंडल से शादी कर ली और रानू रे से रानू मंडल हो गईं। बबलू एक होटल में सेफ का काम करता था, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी 2003 में असामयिक मौत हो गई। उसके बाद से रानू मानसिक रूप से टूट गईं और कुछ दिन इधर-उधर भटकने के बाद वह मुंबई से वापस पश्चिम बंगाल लौट गईं। यहां वह नादिया जिले व आसपास की जगहों पर गाना गातीं व भीख मांगती थीं। इधर-उधर भटकती हुई रानू से लोग गाना सुनते थे और बदले में उन्हें पैसे व खाने का सामान दिया करते थे। बबलू मंडल से रानू को एक बेटा और एक बेटी है, जो राणाधाट में ही अपने किसी रिश्तेदार के पास रहते हैं। शायद उनके नाना-नानी हैं। इन दिनों जब पहले पति से हुई बेटी को मां की शोहरत के बारे में पता चला तो वह करीब दस साल बाद मां से मिलने राणाघाट आई। पति का चेहरा भी याद नहीं हालांकि, रानू की मानसिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वह सभी रिश्तेदारों को पहचान सकें। काफी मुश्किल से वह बेटी को पहचान पाईं। यह बेटी मानसिक रूप से विक्षिप्त मां द्वारा भीख मांगने की वजह से नाराज होकर उनका साथ छोड़कर चली गई थी। रानू की हालत अब भी ठीक नहीं है। उनको आज न तो पहले पति का चेहरा याद है और न उसके बारे में बात ही करना चाहती हैं। हिमेश रेशमिया ने मुंबई बुलाया यतींद्र बताते हैं कि पागल जैसी दिखने वाली रानू को नादिया रेलवे स्टेशन पर 2016 में तपन दास नामक एक युवक ने गाना गाते हुए विडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट भी किया था, मगर कुछ खास तवज्जो नहीं मिली। 21 जुलाई को जब मैं राणाघाट स्टेशन पर ऑफिस जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उस दौरान मेरी नजर रानू मंडल पर पड़ी और उनके गीतों को सुनकर मैंने विडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया। लोगों का रिस्पॉन्स बेहतर मिला। विडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। यही विडियो संगीतकार हिमेश रेशमिया ने देखा। कुछ दिनों बाद हिमेश का कॉल आया तो मैं रानू को लेकर मुंबई पहुंच गया। मुंबई में रानू से हिमेश ने सलमान खान की आने वाली फिल्म के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गीत रिकॉर्ड कराया। खबर है कि रानू को 'बिग बॉस' के अगले सीजन में न्योता भी मिलने वाला है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अब खबर है कि वह अक्षय कुमार की भी किसी फिल्म के लिए गा सकती हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई कन्फर्म खबर नहीं है। न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से हैं पीड़ित रानू को एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर और वह पैनिक अटैक से पीड़ित हैं। हालांकि, उनका गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रानू देखते ही देखते स्टार बन गई। उसके घर में लोगों की कतार लग गई। एक स्थानीय सलून ने रानू का मेकओवर करके उसकी सूरत ही बदल दी। जिस बेटी से दस साल पहले मां बिछड़ चुकी थी वह भी वापस आ गई।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MIDgp2
via IFTTT

जानें, गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर क्या करना चाहते हैं विकी कौशल

बॉलिवुड के हॉटेस्ट ऐक्टर्स में से एक हैं। अपनी बॉय नेक्स्ट डोर की इमेज के चलते देशभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके लिंकअप से जुड़ी अब तक कई खबरें आ चुकी हैं लेकिन विकी का कहना है कि वे अभी भी सिंगल क्लब का हिस्सा हैं। हाल ही में हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके लिए पर्फेक्ट डेट कैसी होगी। और जैसा कि कई लोग करते हैं तारों के नीचे कैंडल लाइट डिनर वगैरह इस मामले में विकी काफी कूल हैं। वह बताते हैं, मेरे लिए आइडियल डेट कुछ ऐसी होगी जिसमें वह, मैं और ढेर सारे पिज्जा और फोन नहीं होगा। वैसे विकी का आइडिया काफी अच्छा है। अब देखना है कि उनकी 'वह' कौन होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो विकी कौशल हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशल भी कर दिया था। हालांकि कुछ दिन बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ गईं जिसकी वजह आज तक किसी को नहीं पता। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि विकी की कटरीना से बढ़ती नजदीकी के चलते ऐसा हुआ। खबरें ये भी हैं कि विकी और कटरीना डेट कर रहे हैं लेकिन उनकी तरफ से इसका कन्फर्मेशन आना बाकी है। वहीं अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो विकी के खाते में कुछ बढ़िया फिल्में हैं जिनमें करण जौहर की तख्त भी शामिल है। इसके अलावा वह उधम सिंह और सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में भी नजर आएंगे। इनके साथ विकी पहली बार भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप हॉरर फिल्म की तरफ भी रुख कर रहे हैं। इसमें उनके साथ भूमि पेडणेकर होंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30GZqeT
via IFTTT

दिलजीत दोसांझ ने छोड़ दिया यामी गौतम का साथ?

पंजाबी मुंडा और 'उरी' गर्ल पहली बार निर्माता रमेश तौरानी की अनाम फिल्म से एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले थे। इस ताजातरीन जोड़ी को लेकर दोनों के फैंस खासे एक्साइटेड भी थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि दिलजीत ने इस फिल्म को लेकर अपना मन बदल लिया है। दरअसल, निर्माता रमेश तौरानी ने यह घोषणा की थी कि वह दिलजीत दोसांझ और यामी गौतम के साथ एक कामिडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म से जाने-माने निर्देशक अजीज मिर्जा के बेटे हारून मिर्जा अपनी डायरेक्शन की पारी शुरू करेंगे। हारून इससे पहले अपने पापा को 'यस बॉस' और 'राजू बन गया जेंटलमैन' जैसी चर्चित फिल्मों में असिस्ट कर चुके हैं। करीब 3 महीने पहले जोरशोर से अनाउंस हुई इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होने वाली थी। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मुंबई के आसपास के इलाकों में होनी थी। पिछले दिनों फिल्म शुरू करने के लिए सारी तैयारियां भी हो गई थीं, लेकिन ऐन टाइम पर दिलजीत ने तबीयत खराब होने की बात कहकर शूटिंग के लिए आने से मना कर दिया। इसके चलते निर्माताओं के पास इसे आगे खिसकाने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा। सूत्रों का कहना है कि दिलजीत शायद अब यह फिल्म करना ही नहीं चाहते हैं। दिलजीत के इस फिल्म से हाथ खींचने को लेकर जब हमने रमेश तौरानी से जानना चाहा, तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है’ और यह कहकर फोन काट दिया। लेकिन सूत्रों का कहना है कि दिलजीत अब शायद ही इस फिल्म में नजर आएं। ऐसे में, यामी और उनकी जोड़ी को देखने के लिए फैंस को ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अर्जुन पटियाला की असफलता बनी वजह?दिलजीत के इस फिल्म से जुदा होने की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि शायद उन्होंने यह फैसला पिछली फिल्म 'अर्जुन पटियाला' के बुरे बॉक्स ऑफिस परिणाम को देखते हुए किया है। सूत्रों के अनुसार, दिलजीत की पिछली दोनों कॉमिडी फिल्मों 'वेलकम टू न्यू यॉर्क' और 'अर्जुन पटियाला' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ। इधर, यह फिल्म भी कॉमिडी जॉनर की थी, उस पर निर्देशक भी नया है, तो दिलजीत रिस्क नहीं लेना चाहते।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Pv4sJY
via IFTTT

इस वजह से The Zoya Factor के प्रमोशन के दौरान लाल रंग पहनेंगी सोनम कपूर

की अपकमिग फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म अनुजा चौहान के इसी नाम के नॉवल पर बेस्ड है। फिल्म में सोनम का कैरक्टर एक इंडियन क्रिकेटर के लिए टूर्नामेंट के लिए लकी चार्म साबित होता है। फिल्म अंधविश्वासों से जुड़ी है इसलिए जोया के असली किरदार से रूबरू करवाने के लिए सोनम फिल्म के प्रमोशन के दौरान लाल कपड़े पहनेंगी। सोनम इस बारे में बताती हैं, 'प्रमोशंस के लिए रेड पहनना मेरा आइडिया था। मैं स्टोरी और अपने रोल के साथ पूरा न्याय करना चाहती थी। मुझे लगा कि जोया के सनकीपन से दर्शकों को रूबरू कराने का यह सबसे अच्छा तरीका है। जोया फैक्टर में जोया को वर्ल्ड कप के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के लकी चार्म के तौर पर दिखाया गया है तो क्यों न प्रमोशन भी उसी तरह किया जाए? साथ ही लाल को शुभ रंग माना जाता है। हम इस बात की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि भाग्य हमारा साथ दे।' फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें दलकीर सलमान भी हैं। फिल इस साल सितंबर में रिलीज हो जाएगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2zuEvzu
via IFTTT

1988 में रिलीज हुई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से किया था डेब्यू, पोस्ट शेयर कर सबको कहा शुक्रिया

अमिताभ बच्चन बोले- मेरे मरने के बाद मेरी संपत्ति बेटी श्वेता, बेटे अभिषेक के बीच बराबर बंटेगी

'इंशाअल्लाह' में आलिया भट्ट की जगह डेजी शाह और वलूशा डिसूजा को चाहते थे Salman Khan?

सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' फिलहाल ठंडे बस्ते में जा चुकी है। किसी को भी समझ नहीं आया कि आखिर शूट शुरू होने से महज दो दिन पहले यूं अचानक फिल्म को डिब्बाबंद क्यों कर दिया गया। हालांकि इसे लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक खबर है, जिसमें कहा जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में डेजी शाह और वलूशा डिसूजा के साथ काम करना चाहते थे। लेकिन भंसाली ने मना कर दिया। सूत्रों की मानें तो फिल्म के लिए आलिया भट्ट को सलमान के ऑपोजिट साइन किया गया था और शुरुआत से इस फिल्म के लिए आलिया ही चॉइस थीं। तो आखिर इस खबर का सच क्या है? इस बारे में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'आलिया फिल्म के लिए पहली पसंद थीं और सलमान ने फिल्म के लिए किसी का भी नाम पुश नहीं किया। अगर आप संजय लीला भंसाली को जानते हैं तो फिर यह भी जानते होंगे कि वह किसी की भी नहीं सुनते और न ही कास्टिंग को लेकर किसी की सलाह लेते हैं। वह वही करते हैं जो किरदार के लिए सही होता है। सबसे जरूरी बात कि यह कैरेक्टर एक खास फ्लेवर और गुण को ध्यान में रखकर लिखा गया था, तो जाहिर है किसी और को फिल्म के लिए साइन करने का सवाल ही नहीं पैदा होता। संभव ही नहीं कि फिल्म के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है (डेजी शाह और वलूशा डिसूजा), उन्हें फिल्म में साइन किया जाता।' पढ़ें: बता दें कि 'इंशाअल्लाह' उसी वक्त से चर्चाओं में थी, जब से इसकी अनाउंसमेंट की गई थी। फैन्स सबसे ज्यादा इस बात को लेकर एक्साइटेड थे कि उन्हें सलमान और आलिया की जोड़ी देखने को मिलेगी। खुद आलिया भी काफी एक्साइटेड थीं। एक इंटरव्यू में तो उन्होंने यहां तक कह दिया था कि जब उन्हें सलमान के ऑपोजिट यह फिल्म ऑफर हुई तो वह खुशी के मारे 5 मिनट तक उछलती रही थीं। यह भी पढ़ेंं: यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन हाल ही में सलमान ने ट्विटर के जरिए बताया था कि फिल्म ईद पर रिलीज नहीं होगी। लेकिन बाद में भंसाली प्रॉडक्शन हाउस ने कन्फर्म किया कि यह फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है। 'इंशाअल्लाह' के जरिए सलमान और भंसाली 2 दशक बाद एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे थे। लेकिन फिलहाल ऐसा होते नहीं दिख रहा है। देखते हैं कि अब 'इंशाअल्लाह' कब शुरू होती है और अगर होती भी है तो इसकी कास्ट क्या होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HvcUCL
via IFTTT

19 साल बाद फिल्म 'फैक्ट्री' से डायरेक्टर के रूप में डेब्यू करेंगे आमिर खान के भाई फैजल

आलिया को पहचाने बिना पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर ने शेयर किया उनका वीडियो, लोगों ने बताया तो पता चला

इब्राहिम, सारा नहीं यह है अमृता सिंह का फेवरिट बच्चा

बॉलिवुड में दो फिल्मों के बाद ही स्टार बन चुकी हैं और इसको खूब एंजॉय भी कर रही हैं। अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ के रिलीज होने के पहले ही वह फटॉग्रफर्स की फेवरिट बन गई थीं और सिंबा के बाद तक उन्होंने बॉलिवुड फैंस के दिलों में भी जगह बना ली। वह इन दिनों कार्तिक आर्यन से बढ़ती नजदीकी के लिए तो चर्चा में हैं ही साथ ही उनके खाते में कई अच्छी फिल्में भी हैं। वैसे सारा की फैन फॉलोइंग इंस्टाग्राम पर भी काफी है और वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव भी रहती हैं। सारा ने इंस्टाग्राम पर रीसेंटली एक तस्वीर पोस्ट की है जिसके साथ लिखा है, ममी का फेवरिट बच्चा। साथ में उसका नाम का हैशटैग लिखा है फफी सिंह और डॉग ब्रदर। यह तस्वीर है एक प्यारे से पेट डॉग की और सारा के मुताबिक यह उनकी मां का फेवरिट बच्चा है। वर्कफ्रंट पर बात करें तो सारा के खाते में कई अच्छी फिल्में हैं। जिनमें से इम्तियाज अली की आज कल में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी वहीं कूली नंबर 1 में उनके साथ वरुण धवन होंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HubybA
via IFTTT

Alia Bhatt के 'प्राडा' सॉन्ग को देख भड़की पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस, लोगों ने यूं सिखाया सबक

कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट का पहला पंजाबी म्यूजिक विडियो 'प्राडा' रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। लेकिन इसी गाने को लेकर पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस मेहविश हयात ने आलिया सहित बॉलिवुड के अन्य लोगों पर हमला बोला है। मेहविश ने बॉलिवुड पर पाकिस्तानी गानों को चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आलिया के 'प्राडा' गाने को पाकिस्तानी पॉप बैंड वाइटल साइन्स के पॉप्युलर गाने 'गोरे रंग का जमाना' से मिलता-जुलता बताया। मेहविश ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे यह देखकर हैरानी होती है। एक तरफ तो बॉलिवुड पाकिस्तान की तौहीन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता, वहीं दूसरी ओर वह बिना किसी आभार या स्वीकृति के हमारे गानों को चुरा लेता है। कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी पेमेंट जैसी चीजों के तो उसके लिए मायने ही नहीं हैं।' लेकिन मेहविश के इस आरोप पर भला सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स कैसे चुप बैठते? उन्होंने भी मेहविश को निशाने पर ले लिया और उल्टा पाकिस्तानी बैंड वाइटल साइन्स पर ही गाने कॉपी करने का आरोप लगा दिया। इस संबंध में एक यूजर ने तो उन गानों के नाम भी पोस्ट कर दिए जो वाइटल साइन्स ने कॉपी करके बनाए हैं। कई भारतीय यूजर्स ने पाक बैंड पर आरोप लगाया कि 'गोरे रंग का जमाना' गाने की धुन सिंगर आशा भोंसले के गाने 'कोई शहरी बाबू' से चुराई। देखिए 'गोरे रंग का जमाना' का विडियो: बता दें कि म्यूजिक विडियो 'प्राडा' को सिंगर और रैपर दूरबीन ने लिखा। साथ ही उन्होंने ही इस गाने को कंपोज किया और गाया। यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था। रिलीज के चंद घंटे बाद ही इस गाने को यूट्यूब पर डेढ़ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MFty6Y
via IFTTT

Tuesday, August 27, 2019

पर्दे पर पहली बार दिखेगी ईशान-अनन्या की जोड़ी, 'खाली पीली' का फर्स्ट लुक आया सामने

PV Sindhu बायॉपिक: क्लाइमैक्स की राइटिंग का काम शुरू

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पीवी सिंधु की इस बड़ी जीत पर पूरा बॉलिवुड भी खुशी से झूम उठा। PV Sindhu की बायॉपिक पर काम कर रहे अभिनेता सोनू सूद ने भी सिंधु को उनकी जीत के लिए बधाई दी है, यह जीत सोनू के लिए बेहद खास है। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में सोनू ने कहा, 'पीवी सिंधु की बायॉपिक के लिए शायद इसी क्लाइमैक्स का इंतजार हम इतने सालों से कर रहे थे। ऐसा क्लाइमैक्स जो इतिहास रच दे और अब पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। हमने बायॉपिक के क्लाइमैक्स की राइटिंग का काम भी शुरू कर दिया है। हम बहुत ही जल्दी आपको गुड न्यूज़ भी देंगे। हम लगातार सिंधु की टीम से सम्पर्क में हैं, हम उनकी बायॉपिक को इस तरह बनाएंगे कि देखने वाली हर बिटिया पी वी सिंधु बनना चाहेगी और माता-पिता अपने बच्चों को पीवी सिंधु बनाना चाहेंगे।' दरअसल सोनू ने वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी PV Sindhu की बायॉपिक को ऐक्टर सोनू सूद प्रड्यूस कर रहे हैं। खबर है कि इस बायॉपिक का नाम 'सिंधु' होगा। माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। फिलहाल क्लाइमैक्स की राइटिंग पर तेजी से काम जारी है। फिल्म में सिंधु और उनके कोच पुलेला गोपीचंद के रोल के लिए ऐक्टर्स के बारे में पूछे जाने पर सोनू ने कहा, 'आप ऐसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी के रोल में ऐसे ऐक्टर को ले सकते हैं जो इस खेल को समझ सकता हो। मुझे अभी नहीं पता कि सिंधु का रोल कौन निभाएगा लेकिन हां, हमारी पहली चॉइस दीपिका पादुकोण हैं क्योंकि वह इस खेल को अच्छी तरह जानती हैं। मैंने उनसे अभी तक संपर्क इसलिए नहीं किया है, क्योंकि मैं पहले स्क्रिप्ट फाइनल कर लेना चाहता था।' वैसे सोनू सूद खुद चाहते हैं कि वह फिल्म में सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद का रोल निभाएं। उन्होंने कहा, 'मैं इस रोल को निभाने की योजना बना रहा हूं। मुझे पता है कि उनके ऊपर भी एक बायॉपिक बन रही है, लेकिन जहां उनकी कहानी खत्म होती है, वहीं से सिंधु की कहानी शुरू होती है। वह सिंधु के गुरु हैं और सिंधु के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद खास है। मैं इस फिल्म का पार्ट बनना चाहता हूं और उम्मीद है यह रोल मुझे ही मिलेगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZguPrE
via IFTTT

क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने आलिया भट्ट को बिना पहचाने शेयर की पिक, शुरू हुआ मजेदार कॉन्वर्सेशन

ट्विटर पर बॉलिवुड और क्रिकेट फैन्स को उस वक्त काफी मजा आया जब और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर की अनजाने में बातचीत शुरू हो गई। दरअसल बातचीत की शुरुआत तब हुई जब ट्विटर ने गिब्स का एक पोस्ट लाइक किया। इसके बाद उन्होंने एक जिफ (Gif) शेयर किया जिसमें आलिया भट्ट थीं। उन्होंने इसके साथ लिखा कि जब ट्विटर खुद आपका ट्वीट लाइक करे तो ऐसा लगता है। जैसे ही हर्शल ने यह जिफ शेयर किया लोगों के कॉमेंट्स की भरमार हो गई और लोग पूछने लगे कि आपको पता है कि यह कौन हैं। इस पर हर्शल ने बताया कि उन्हें नहीं पता है कि यह महिला कौन है बस जिफ बढ़िया है। काफी देर के बाद उन्हें पता चल गया कि आलिया भट्ट कौन हैं। इस पर उन्होंने फिर से यह जिफ आलिया को टैग करके शेयर किया और लिखा कि पता नहीं था कि आप ऐक्ट्रेस हैं लेकि जिफ अच्छा है। आलिया भट्ट इन सबका चुपचाप मजा ले रही थीं और उन्होंने अंपायर की तरह 4 रन देने की स्टाइल में हर्शल की जिफ का जवाब दिया। इस पर गिब्स ने जवाब दिया, मैं चौके नहीं छक्के लगाता हूं मैडम। दोनों के इस मजेदार कॉन्वर्सेशन पर उनके फैंस ने खूब मजे लिए। उनके फैंस ने गिब्स के जवाब की तारीफ में फिर से आलिया का जिफ शेयर किया। वहीं वर्क फ्रंट पर बात करें तो आलिया के पास अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र, महेश भट्ट की सड़क 2, करण जौहर की तख्त और एसएस राजामौली की RRR है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PgPEid
via IFTTT