Monday, September 2, 2019

VIDEO: कैंसर से पीड़ित फैन नहीं जा पाई कॉन्सर्ट में, प्रियंका-निक मिलने पहुंचे अस्पताल

निक जोनस अपने भाइयों केविन और जो जोनस के साथ इन दिनों अपनी नई ऐल्बम को लेकर टूर पर हैं। वह लगातार अलग-अलग जगह कॉन्सर्ट कर रहे हैं। फैन्स इनका हिस्सा बनने के लिए अडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। हाल ही में बैंड ने पेनसिल्वेनिया में परफॉर्म किया तो एक फैन उनके इस कॉन्सर्ट का हिस्सा नहीं बन पाई। जब जोनस ब्रदर्स को यह पता चला तो वह उससे मिलने खुद ही जा पहुंचे। इस बारे में फैन ने सोशल मीडिया के जरिए सबको बताया। दरअसल, कॉन्सर्ट का हिस्सा न बन पाने वाली फैन को कैंसर है। कीमो थैरपी के कारण वह अस्पताल से नहीं जा सकती थी, यही वजह है कि वह कॉन्सर्ट में नहीं शरीक हो पाई। जोनस ब्रदर्स को जब यह पता चला तो वे शो खत्म होने के बाद अस्पताल जा पहुंचे और फैन से मुलाकात की। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा भी उनके साथ नजर आईं। जोनस ब्रदर्स से मुलाकात के फोटो शेयर करते हुए फैन ने लिखा, 'वाओ। ये है सोशल मीडिया की ताकत। आप लोगों ने कर दिखाया। आपने मेरे दर्दभरे कीमो सेशन को शानदार बना दिया। बहुत-बहुत शुक्रिया जोनस ब्रदर्स मेरे लिए समय निकालने और मुझसे मिलने के लिए। आपने मेरी जिंदगी बना दी'। वैसे इस दौरान के विडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें फैन के चेहरे पर जोनस ब्रदर्स और प्रियंका से मिलने की खुशी देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर लोगों ने भी तीनों भाइयों के इस कदम की काफी तारीफ की।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2jS3yZ6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment