Sunday, September 1, 2019

नीतू कपूर ने बताया, ऋषि कपूर के कैंसर की खबर पर Ranbir Kapoor ने ऐसे किया था रिऐक्ट

पिछले काफी समय से न्यू यॉर्क में अपनी पत्नी के साथ हैं और अपना कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। माना जा रहा है कि अब ऋषि कपूर जल्द ही घर वापस आ सकते हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी ऋषि कपूर ने जल्द से जल्द मुंबई वापस आने की इच्छा जताई है। पिछले कुछ दिनों में बहुत सारे बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी ऋषि कपूर ने मिलने न्यू यॉर्क पहुंचे हैं। हाल में नीतू कपूर ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार ऋषि के कैंसर की बात को बताई थी तो उन्हें कैसा महसूस हुआ था। नीतू ने बताया कि जब रणबीर को यह खबर बताई गई तो वह रोने लगे। नीतू ने बताया कि जब उन्हें यह खबर पता चली थी तब रणबीर सफर कर रहे थे। जब वह वापस लौटे तो नीतू ने उन्हें बिठाकर सारी स्थिति के बारे में बताया। नीतू ने बताया कि शुरू में तो रणबीर इस खबर पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने इस परिस्थिति से लड़ने के लिए खुद को तैयार कर लिया। इसके अगले ही दिन रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि को लेने के लिए दिल्ली निकल गए और उसके बाद दोनों न्यू यॉर्क के लिए निकल गए। हाल में ऋषि ने भी मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपने अनुभव साझा किए थे। उन्होंने कहा कि उनके इन हालिया दिनों में उन्हें और ज्यादा सहनशील बनाया है। ऋषि ने कहा कि उनके दोस्तों और पत्नी ने हमेशा कहा है कि वह बेहद अधीर रहने वाले व्यक्ति रहे हैं लेकिन अब वक्त ने उन्हें काफी कुछ सिखा दिया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2jMm9Wq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment