 
पिछले दिनों खबर आई थी कि कंगना रनौत तमिलनाडु की एक्स सीएम दिवंगत जयललिता की बायॉपिक 'थलैवी' में नजर आएंगी। हिंदी, तमिल और तेलेगु में बनने वाली इस फिल्म के लिए कंगना के 20 करोड़ की फीस लेने की भी चर्चा थी, जो कि किसी हिरोइन के लिए सबसे ज्यादा है। अब खबर यह है कि इस फिल्म की राह में आ गईं कुछ मुश्किलों के चलते निर्माताओं ने इसे पोस्टपोन कर दिया है। हालांकि, फिल्म के प्रड्यूसर और कंगना की बहन ने इन खबरों को गलत बताया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा था कि पिछले दिनों तमिल फिल्म निर्माता गौतम वासुदेव मेनन ने जयललिता पर एक वेबसीरीज अनाउंस की है। ऐसे में कंगना की फिल्म का मुकाबला इससे भी होगा। हालांकि 'थलैवी' को पोस्टपोन करने की इकलौती वजह यह नहीं है, बल्कि जानकारों का यह भी कहना है कि फिल्म के निर्माताओं को उतना फंड नहीं मिल पाया है, जितने की उन्हें इस महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए जरूरत है। गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जिसमें से 20 करोड़ रुपए कंगना के बतौर फीस लिए जाने की भी चर्चा है। कहा जा रहा था कि अब इन्हीं अड़चनों के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए निर्माताओं को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। फिल्म प्रड्यूसर ने भी ट्वीट कर इन खबरों को गलत बताया है और लिखा है, 'यह बहुत ही दुखद है कि बिना सच्चाई जाने इस तरह की बेसलेस खबरें फैलाई जा रही हैं। थलैवी के प्री-प्रॉडक्शन का काम तेजी से चल रहा है और टीम फिलहाल मैसूर में है और जैसा कि पहले से प्लान था फिल्म की शूटिंग दीपावली के बाद शुरू हो जाएगी।' दूसरी तरफ कंगना की बहन और प्रवक्ता रंगोली चंदेल ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए ऐसी किसी अड़चन से इनकार किया है। रंगोली ने ट्वीट करके कहा, 'इस तरह की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। यह सिर्फ हमारे विरोधियों की करतूत है।' यानी कि रंगोली के मुताबिक तो कंगना की जयललिता की बायॉपिक बन रही है। ऐसे में, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म कब तक फ्लोर पर जाती है और कंगना अपनी इस महत्वाकांक्षी फिल्म को कब तक रिलीज करने की तैयारी कर रही हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30dPhVC
via IFTTT
 
No comments:
Post a Comment