Monday, September 2, 2019

Happy Ganesh Chaturthi: बॉलिवुड सितारों ने यूं दी गणेश उत्सव की बधाई

गणेश चतुर्थी के मौके पर सभी एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। ऐसे में भला बीटाउन के सितारे कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट के जरिए फैन्स को इस पर्व की शुभकामनाएं दीं। अक्षय कुमारअक्षय कुमार ने फैन्स को विश करते हुए कामना की कि भगवान गणेश सभी के जीवन में आ रही बाधाओं को दूर करें। इसके साथ उन्होंने पर्व की शुभकामनाएं दीं। अजय देवगनबॉलिवुड के 'सिंघम' अजय देवगन ने भी इस पर्व पर फैन्स को बधाई दी और एक ग्राफिकल इमेज शेयर की। कंगना रनौतकंगना रनौत की टीम ने ऐक्ट्रेस की लाल बाग की गणेश मूर्ति के साथ की एक तस्वीर शेयर की। ऐक्ट्रेस की ओर से कामना की गई की भगवान गणेश सभी को खुशी और सफलता दें और हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखें। अनिल कपूरअनिल कपूर ने मंत्र लिखकर सभी को गणेश चतुर्थी की सुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, 'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा। मैं कामना करता हूं कि भगवान गणेश आप सभी को सेहत, खुशी और सफलता दे। हैपी गणेश चतुर्थी।' मलाइका अरोड़ामलाइका अरोड़ा ने भी एक ग्राफिकल इमेज शेयर की और उसके साथ सभी को शुभकामनाएं दीं। सोनाली बेंद्रेसोनाली बेंद्रे ने पिछली बार कैंसर के इलाज के कारण अस्पताल से ही फेस टाइम के जरिए घर की गणेश पूजा देखी थी। अब जब वह मुंबई लौट आई हैं तो उन्होंने खुशी के साथ गणेश चतुर्थी मनाई। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'गणेश चतुर्थी मेरे सबसे पसंदीदा फेस्टिवल्स में से एक है और पिछले साल मैंने इस पर्व को घर पर नहीं मनाना काफी मिस किया। फेसटाइम के जरिए ही मैं बस आरती देख पाती थी। मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस साल ज्यादा सेहतमंद और मजबूत होकर अपने परिवार के साथ यह पर्व मना रही हूं। मैं मानती हूं कि अगर विश्वास है तो यह आपके और भगवान के बीच मन के जरिए हुईं बातों में दिखता है, इसलिए इस भावना को न खोएं। भगवान करे इस गणेश चतुर्थी आपके लिए सेहत, खुशी और नई उम्मीदें लेकर आए और सभी को जीवन में आने वाली बाधाओं से लड़ने की हिम्मत मिले।' अन्य सितारों ने भी किया विशइसके अलावा अनुपम खेर, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिया मिर्जा, विवेक ओबरॉय, अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी जैसे सितारों ने भी इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट कीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2lpln27
via IFTTT

No comments:

Post a Comment