Sunday, September 1, 2019

Ganesh Chaturthi: बॉलिवुड सॉन्ग्स जिनके बिना अधूरा है गणेश उत्सव का जश्न

हिन्दी फिल्मों में भारतीय त्यौहारों की भी खास जगह दिखाई देती है। चाहे पर्व कोई भी हो लेकिन इसकी झलक किसी न किसी फिल्म के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर जरूर दिखाई दे जाती है। गणेश चतुर्थी भी ऐसा ही एक उत्सव है जिसे लेकर बॉलिवुड मूवीज में कई सॉन्ग्स बने हैं। हम बता रहे हैं ऐसे ही टॉप 10 सॉन्ग्स के बारे में जो भगवान गणेश को समर्पित हैं। फिल्म वास्तव- जय देव जय देवसंजय दत्त की साल 1999 में आई फिल्म 'वास्तव' की आरती 'जय देव जय देव' अपने पावरफुल म्यूजिक और वोकल्स के लिए जानी जाती है। मराठी भाषा में गाई गई इस आरती को आज भी गणेश उत्सव के मौके पर डीजे पर प्ले होते सुना जा सकता है। फिल्म हमसे बढ़कर कौन- देवा हो देवा गणपति देवा'देवा हो देवा गणपति देवा' ऐसा गीत है जिसके बिना गणेश उत्सव का सेलिब्रेशन भी अधूरा सा लगता है। यह गाना भले ही साल 1981 में आया हो लेकिन इसे आज भी सुना जाता है। फिल्म विरुद्ध- श्री गणेशाय धीमहिफिल्म 'विरुद्ध' में भी भगवान गणेश को समर्पित गीत है जिसका टाइटल 'श्री गणेशाय धीमहि' है। इस गीत को शंकर महादेवन ने गाया है जो हिन्दी फिल्मों में गीत गाने और संगीत देने के साथ ही कई भजन अलग से रिलीज करते रहते हैं। फिल्म सरकार 3- गणपति आरतीफिल्म 'सरकार 3' के लिए अमिताभ बच्चन ने खुद गणपति आरती गाई थी। इसमें उन्होंने मंत्रों के साथ भगवान गणेश की मराठी आरती को गाया है, जो महाराष्ट्रियन लोगों द्वारा गणेश जी की पूजा के दौरान गाई जाती है। फिल्म अग्निपथ (2012)- देवा श्री गणेशासाल 2012 में आई फिल्म 'अग्निपथ' में स्टोरी के एक अहम मोड़ को दिखाने के दौरान गणेश उत्सव का सीन दिखाया गया था। इस दौरान भगवान गणेश को समर्पित गाने को यूज किया गया। इस गाने का टाइटल 'देवा श्री गणेशा' है। फिल्म एबीसीडीफिल्म 'एबीसीडी' में भगवान गणेश को लेकर दो गाने हैं। पहला गाना 'शंभू सुताय' है तो दूसरा गीत 'ग ग ग गणपति' है। इन दोनों ही गानों के बोल और म्यूजिक काफी दमदार हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2jODJJq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment