Tuesday, September 24, 2019

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन को दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड

सदी के महानायक को से सम्‍मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मामलों के केंद्रीय मंत्री ने दी। उन्‍होंने कहा कि लेजंड अमिताभ बच्‍चन जिन्‍होंने दो पीढ़ियों का मनोरंजन और उन्‍हें प्रेरित किया, को सर्वसम्मति से पुरस्‍कार के लिए चुना गया है। पूरा देश और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय खुश है। उन्हें मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्‍ममेकर ने भी बिग बी को बधाई दी। उन्‍होंने लिखा, 'इंडियन सिनेमा के सबसे प्रेरणादायक लेजंड!! वह रॉकस्‍टार हैं। मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं अमिताभ बच्‍चन के युग में हूं।' वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्‍चन अब 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे', 'झुंड' और 'गुलाबो सिताबो' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2mOgtwg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment