Wednesday, September 25, 2019

तेलुगू ऐक्‍टर और मशहूर कमीडियन वेणु माधव का निधन, लोगों ने जताया शोक

तेलुगू फिल्‍म इंडस्‍ट्री के मशहूर कमीडियन का 39 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्‍हें लीवर और किडनी से संबंधित बीमारी थी। मंगलवार को जब उनकी हालत ज्‍यादा खराब हुई, तब उन्‍हें सिकंदराबाद स्थित एक हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया। तेलुगू देशम पार्टी के चीफ और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर वेणु माधव के निधन पर शोक जताया। बता दें, वेणु के अचानक निधन की खबर से पूरे टॉलिवुड में शोक की लहर है। वेणु के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, तेलुगू फिल्‍म इंडस्‍ट्री के मीडिया कंसल्टेंट वामसी काका ने ट्वीट किया, 'ऐक्टर वेणु माधव ने आज 12:20 पर अंतिम सांस ली। परिजनों और डॉक्‍टरों ने इस बात की पुष्टि की है। उनकी आत्मा को शांति मिले।' मिमिक्री आर्टिस्‍ट के रूप में शुरू किया करियर वेणु माधव ने एक मिमिक्री आर्टिस्‍ट के तौर पर फिल्‍मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्‍मों में कमीडियन के रोल में नजर आने लगे। वेणु ने 1996 में रिलीज हुई फिल्म संप्रदायम से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। इसके बाद उन्‍होंने तमिल और तेलुगु भाषा की करीब 200 फिल्मों में काम किया। वेणु की आखिरी फिल्म Dr.Paramanandaiah Students है जिसे 2016 में शूट किया गया था। यह फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है।बीते कुछ वर्षों में वेणु ने पॉलिटिक्‍स में भी अपना इंट्रेस्‍ट दिखाया था। उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2n9aank
via IFTTT

No comments:

Post a Comment