Thursday, September 26, 2019

देखें, चिरंजीवी और अमिताभ की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलिवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का पहला ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था। अब मेकर्स ने इसका दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। ट्रेलर देखने के बाद फैन्स इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में चिरंजीवी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रोल में दिखाई देंगे। पहले ट्रेलर की तरह ही दूसरा ट्रेलर भी बेहतरीन है और निश्चित तौर पर आपके रौंगटे खड़े कर देगा। एक मिनट लंबे इस ट्रेलर में चिरंजीवी जबरदस्त ऐक्शन अवतार में अंग्रेजों की सेना को गाजर-मूली की तरह काटते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के लड़ाई के सीन बेहतरीन दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में आपको अमिताभ की झलक भी दिखाई देगी। लंबी चौड़ी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म में चिरंजीवी और अमिताभ के अलावा किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपति बाबू, नयनतारा, तमन्ना और रवि किशन जैसे बड़े कलाकार दिखाई देंगे। यह फिल्म आने वाले 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2mLUPZM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment