Wednesday, September 25, 2019

'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन से भिड़ने पर बोलीं मौनी रॉय

ऐक्ट्रेस धीरे-धीरे बॉलिवुड फिल्मों में अपनी जगह बना रही हैं। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। मौनी की अगली फिल्म 'मेड इन चाइना' रिलीज के लिए तैयार है और वह और जैसे बड़े ऐक्टर्स के साथ भी फिल्म '' में दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि अयान मुखर्जी के डायेक्शन में बन रही इस फिल्म में मौनी रॉय विलन के किरदार में नजर आएंगी। हालांकि मौनी को लगता है कि बॉलिवुड के इतने बड़े स्टार्स के सामने विलन का निगेटिव किरदार निभाना काफी कठिन था। इस बारे में ज्यादा बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपने बचपन से ही उन्होंने अमिताभ बच्चन को एक हीरो के रूप में पर्दे पर देखा है और अब उनके सामने न केवल परफॉर्म करना बल्कि उनके किरदार के सामने नेगेटिव किरदार निभाना बड़ी बात है। मौनी ने यह भी बताया है कि इस किरदार के लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी। वैसे बता दें कि अमिताभ बच्चन, , अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय के अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2mMLoJp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment