Monday, September 2, 2019

इस तस्वीर में अपनी एक्स के साथ नजर आए रणबीर कपूर

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ को इंस्टाग्राम को जॉइन किए हुए काफी कम ही समय हुआ है लेकिन इतने कम समय मे उनके फॉलोवर की संख्या मिलियन में पहुंच गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऐक्ट्रेस की अच्छी फैन फॉलोइंग है। वहीं, के भी सोशल मीडिया पर काफी संख्या फैन फॉलोवर हैं। हाल ही में रैपर बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में बादशाह के साथ कटरीना और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह तस्वीर किसी शूट के सेट से ली गई है। बता दें कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने एक-दूसरे को छह साल तक डेट किया है। फिलहाल, रणबीर आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं जबकि कटरीना सिंगल हैं। हालांकि, रणबीर और कटरीना अभी भी अच्छे दोस्त हैं। वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कटरीना कैफ आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में दिखाई दी थीं। ऐक्ट्रेस इस समय डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ की शूटिंग कर रही हैं। रणबीर कपूर को आखिरी बार फिल्म 'संजू' में देखा गया था। रणबीर अब डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और करण मल्होत्रा की फिल्म 'शमशेरा' में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HEx6Ce
via IFTTT

No comments:

Post a Comment