अपने स्टार्स के लिए फैन क्या-क्या नहीं करते हैं। अपने फेवरिट स्टार के क्रेज में कई बार फैन्स कुछ ऐसा कर लेते हैं कि हर तरफ चर्चा होने लगती है। ऐसा ही कुछ के एक फैन ने किया है। अक्षय कुमार का यह फैन 900 किलोमीटर पैदल चलकर खिलाड़ी कुमार से मिलने पहुंचा है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इनकी तारीफ तो की लेकिन विडियो में वह इनसे एक शिकायत करते हुए भी नजर आए। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह अपने उस फैन से बात कर रहे हैं जो 900 किलोमीटर पैदल चलकर उनसे मिलने पहुंचा है। इस फैन का नाम परबत है। वह गुजरात के द्वारका से पैदल चलकर मुंबई में अक्षय कुमार के घर पहुंचे। इस सफर को पूरा करने में उन्हें 18 दिन लगे। बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें पैदल चलने में कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि वह अक्षय के फैन हैं और उनकी ही तरह फिट हैं। देखिए, अक्षय से उनकी बातचीत: पढ़ें: इस विडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा है, 'आज परबत से मिला। इन्होंने द्वारका से मुंबई 900 किलोमीटर 18 दिन में चलकर संडे को मुझसे मिलने का प्लान किया था। अगर हमारे युवाओं में इस तरह की इच्छाशक्ति और प्लानिंग है तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Pw5VzQ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment