
तेलुगू ऐक्टर प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'साहो' ने इंटरनैशनल बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के निर्माताओं ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। फिल्म के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, 'क्या आप इससे बड़ी कोई और कल्पना कर सकते हैं? साहो ने दुनिया भर में कमाई करते हुए 400 करोड़ प्लस का आंकड़ा छू लिया है।' 'बाहुबली सीरीज' के बाद प्रभास की यह पहली फिल्म है। 'साहो' ऐक्शन ड्रामा है, जिसे तेलुगू, हिंदी और तमिल भाषा में एक साथ शूट किया गया। ऐसी खबरें हैं कि फिल्म 350 करोड़ रुपए में बनी है। यहां बता दें कि 'साहो' 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार की गई फिल्म है, जिसे क्रिटिक्स की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। 'साहो' के हिन्दी वर्जन केवल इंडिया में अब तक करीब 130 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश,मंदिरा बेदी,जैकी श्रॉफ,चंकी पांडे,मुरली शर्मा,टीनू आनंद,महेश मांजरेकर,अरुण विजय,एवलिन शर्मा भी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/319JCBf
via IFTTT
No comments:
Post a Comment