मशहूर सितार वादक ने पिछले साल ऑपरेशन के जरिए अपना यूट्रस निकलवा लिया है। इसके अलावा उनके पेट में 13 ट्यूमर भी थे जिन्हें डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए निकाला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर डीटेल में इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी शेयर किया कैसे इन सबके बीच वह दोबारा मां न बनने और मर जाने के डर में जीती रहीं। बता दें कि अनुष्का मशहूर सितार वादक पंडित रवि शंकर की बेटी हैं। अनुष्का शंकर ने सोशल मीडिया पर एक डीटेल पोस्ट में बताया कि अब उनके पास यूट्रस नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके यूट्रस में कई फाइब्रॉइड्स थे जिसकी वजह से उनका यूट्रस 6 महीने की गर्भवती के जितना बड़ा हो गया था। पहले डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करके यूट्रस निकाला। इसके अलावा उनके पेट में 13 ट्यूमर थे जिसे डॉक्टर्स ने निकाला। मुझे इससे मेरी सेक्स लाइफ की भी चिंता हो रही थी। जब मैंने इस बारे में अपने दोस्तों और परिवार से बात की तो मैं यह जानकर चौंक गईं कि कितनी महिलाएं इस हिस्टेरेक्टॉमी करवा चुके हैं। जब मैंने यह पूछा कि इसके बारे में कोई बात नहीं क्यों नहीं करता तो एक महिला ने मुझसे कहा कि हम औरतों वाली बातें हर जगह नहीं कहते रहेंगे न।' अनुष्का ने यह इस पर अफसोस जताया कि अपनी सेक्शुअल हेल्थ को लेकर औरतों और बच्चियों को कितना घुटना पड़ता है। उन्होंने डीटेल्ड नोट में अपनी बीमारी और ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आगे लिखा, 'जब मुझे पता चला कि मेरा यूट्रस निकाला जाएगा तो मैं डिप्रेशन में चली गई। मुझे भविष्य में मां न बन पाने का डर लगने लगा। मुझे लगा कि मैं ऑपरेशन में मर जाऊंगी और मेरे बच्चे बिना मां के हो जाएंगे। पढ़ें:
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PC06ku
via IFTTT
No comments:
Post a Comment