Thursday, March 10, 2022

ऋषि कपूर की याद में 'शर्माजी नमकीन' की हुई स्क्रीनिंग, कपूर फैमिली संग आलिया भट्ट ने भी देखी फिल्म

दिवंगत ऐक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी फिल्म '' (Sharmaji Namkeen) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस आखिरी बार स्क्रीन पर दिग्गज अभिनेता को देख पाएंगे। रिलीज से पहले उनकी याद में मेकर्स ने फिल्म की स्क्रीनिंग () की, जिसमें उनकी फैमिली मेंबर्स शामिल हुए। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी कपूर फैमिली को जॉइन किया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 'शर्माजी नमकीन' फिल्म की स्क्रीनिंग में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रिद्धिमा भट्ट, रणधीर कपूर, अरमान जैन सहित अन्य सिलेब्स शामिल हुए। रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग की कुछ फोटो शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पापा, आपको फिजिकली हमें छोड़े हुए 2 साल हो गए, लेकिन उनका charisma आज भी फील होता है। उनकी महानता आज भी है और हमेशा रहेगी।' ऋषि कपूर की बेटी ने आगे लिखा, 'आज, मैं अपने पापा की आखिरी फिल्म देख रही हूं, शानदार ऐक्टर, समर्पित बेटे और भाई, एक बहुत प्यार करने वाला पति और यूनिवर्स में सबसे अद्भुत पिता, मुझे उनकी बेटी होने पर बहुत गर्व महसूस होता है। फिल्म को पूरा करने के लिए परेश जी का धन्यवाद। आपके इस स्नेहपूर्ण काम के लिए परिवार हमेशा कर्जदार रहेगा।' बता दें कि ऋषि कपूर इस फिल्म को पूरा शूट नहीं कर पाए थे। उनके निधन के बाद ऐक्टर परेश रावल ने फिल्म पूरी की। 'शर्माजी नमकीन' को हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है और MacGuffin पिक्चर्स के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसमें दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के अलावा जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार भी हैं। ये फिल्म 31 मार्च को रिलीज हो रही है। ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया कैंसर था। वो करीब 2 साल से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने अमेरिका जाकर इसका इलाज भी कराया था, लेकिन 30 अप्रैल 2020 को वो जिंदगी की जंग हार गए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/AnFR9gD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment