Thursday, March 10, 2022

'काचा बादाम' सिंगर Bhuban Badyakar ने अपने कॉमेंट पर मांगी माफी, बोले- जरूरत पड़ी तो फिर बेचूंगा मूंगफली

कुछ हफ्तों पहले सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले के मूंगफली बेचने वाले का गाना '' जबर्दस्त वायरल हुआ था। इसके बाद भुबन भी काफी फेमस हो गए और खुद को सिलेब्रिटी समझने लगे। यहां तक कि भुबन ने यह तक कह दिया कि अब वह सिलेब्रिटी हो गए है इसलिए कभी मूंगफली बेचने का काम नहीं करेंगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर भुबन की काफी आलोचना भी की जा रही थी। पिछले दिनों हुए ऐक्सिडेंट के बाद अब भुबन के पांव एक बार फिर जमीन पर आ गए हैं। अब उन्होंने अपने कॉमेंट पर माफी मांगते हुए कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह फिर से मूंगफली बेचेंगे। हाल में एक फंक्शन में शामिल हुए भुबन ने कहा कि वह घमंड में नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे अब महसूस हुआ है कि ऐसा नहीं कहना चाहिए था। लोगों ने मुझे सिलेब्रिटी बनाया है और अगर कभी जरूरत पड़ी तो मैं दोबारा मूंगफली बेचूंगा।' 'काचा बादाम' सिंगर ने आगे कहा, 'मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं तो आप सभी से मुझे इतना प्यार मिला है। मैं एक साधारण आदमी हूं और हमेशा अपनी जिंदगी ऐसे ही जीयूंगा। यह स्टारडम, ग्लैमर और मीडिया अटेंशन हमेशा नहीं रहेगा। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि एक व्यक्ति के तौर पर मेरे अंदर कोई बदलाव नहीं आए हैं।' इस बीच बता दें कि भुबन ने 'काचा बादाम' के बाद कुछ और भी नए गाने गाए हैं। उन्होंने अपनी नई कार और ऐक्सिडेंट पर भी एक गाना बना दिया था। यह गाना भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। खैर, आगे चाहे जो भी हो अभी तो भुबन किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं और उनके गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/cHvLwmt
via IFTTT

No comments:

Post a Comment