Monday, September 30, 2019

विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो-3' का पोस्टर रिलीज, 29 नवम्बर को रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड डेस्क. विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म कमांडाे की तीसरी किश्त 'कमांडो 3' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। जिसमें विद्युत दोनों हाथों में गन लिए हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म इसी साल 29 नवम्बर को रिलीज होगी। विद्युत ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
first poster of vidyut jammwal next movie Commando 3 Releasing on November 29


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o7I3Wc

जॉन अब्राहम ने रिलीज किया 'सत्यमेव जयते 2' का फर्स्ट लुक, लिखा- सत्य फिर से भारी पड़ेगा

बॉलीवुड डेस्क. जॉन अब्राहम स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "सत्य फिर से भारी पड़ेगा। अगली गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2020 को लौट रहा है। सत्यमेव जयते 2।" पोस्टर में हिंदी में फिल्म का नाम लिखा है। राष्ट्रगान के शुरुआती तीन शब्द 'जन गण मन' को हाई लाइट किया गया है। इसमें जॉन पुलिस की वर्दी चीरकर अपना सीना दिखा रहे हैं, जिस पर तिरंगा बना हुआ है।

जॉन अब्राहम की पोस्ट।

टी-सीरीज ने भी जारी किया पोस्टर

प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने भी पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म की एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, "तन मन धन से बढ़कर जन गण मन। पेश है 'सत्यमेव जयते 2' का आधिकारिक पोस्टर। फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।" गौरतलब है कि दिव्या फिल्म के प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं और वे इसमें जॉन अब्राहम के अपोजिट लीड रोल कर रही हैं।

टी-सीरीज की पोस्ट।

हिट रहा था फिल्म का पहला पार्ट

फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी कर रहे हैं, जो इसके पहले पार्ट के निर्देशक भी थे। 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' करीब 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 89.05 करोड़ रहा था। फिल्म ने पहले दिन ही 20.52 करोड़ रुपए कमाए थे और यह जॉन के साथ-साथ मिलाप की भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Satyamev Jayate 2 First Look: John Abraham And T Series Shares First Poster Of Sequel


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mAgHYk

ऐक्‍टर अनूप सोनी ने शेयर कीं तस्‍वीरें, लोगों ने कह दिया- सावधान रहें, सतर्क रहें

'गंगाजल', 'फुटपाथ', 'स्‍ट्राइकर' जैसी फिल्‍मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभा चुके ऐक्‍टर अब बड़े पर्दे पर ज्‍यादा दिखाई नहीं देते हैं। हालांकि, टीवी की दुनिया में वह काफी ऐक्‍टिव हैं। 'बालिका वधू', 'कहानी घर-घर की', 'सीआईडी' जैसे टीवी शोज में नजर चुके अनूप को क्राइम शो '' से काफी पहचान मिली। इसमें उन्‍होंने होस्‍ट की भूमिका निभाई जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्‍मों और टीवी में दिखने वाले अनूप सोनी सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्‍टिव हैं। वह फैंस के साथ यहां तस्‍वीरें, विडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं। इन तस्‍वीरों में वह बेहतरीन बॉडी में काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं। फोटोज देखकर लग रहा है कि ये किसी जिम की हैं जहां अनूप काफी पसीना बहा रहे हैं। तस्‍वीरें शेयर करते हुए ऐक्‍टर ने लिखा, 'मुझे फिर से बताइए कि मैं क्‍या नहीं कर सकता। आपका दिन स्वस्थ हो।' अब उनके इस ट्वीट पर लोग मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं। यूजर्स ने क्‍या-क्‍या कहा, आप भी देखें:


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2nnfjIT
via IFTTT

ट्रडिशनल कपड़ों में भी उतनी ही हॉट दिख रही हैं मलाइका अरोड़ा

चाहे कहीं सिंपल आउटिंग हो, एयरपोर्ट लुक, जिम, हॉलिडे, रैम्प वॉक या फिर कोई ग्लैमरस फोटोशूट...मलाइका अरोड़ा हर लुक में सुपर हिट हैं। इंस्टाग्राम की लेटेस्ट तस्वीरें भी कुछ ऐसा ही कह रहीं, जो उनके हालिया फोटोशूट का हिस्सा है। मलाइका के इंस्टाग्राम पर नजर आ रही ये तस्वीरें रीपोस्ट की गई हैं, यूज़र्स जिसके कायल हो रहे हैं। मलाइका ने इन तस्वीरों में एम्ब्रॉयडरी वाली कटवर्क ब्लाउज़ पहनी और सीक्वेंस वाली क्रीम कलर की फ्रील्स साड़ी है। इस आउटफिट में काफी गॉरजस नजर आ रही हैं मलाइका। ट्रडिशनल कपड़ों में मलाइका की इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में मलाइका अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से काफी ट्रोल हो चुकी हैं, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। एक इवेंट की इन तस्वीरों में वाइट कलर के खूबसूरत गाउन में दिख रही थीं ऐक्ट्रेस। हालांकि, ये और बात है कि यूज़र्स को उनका यह ग्लैमरस अंदाज़ बिल्कुल भी नहीं भाया और ले तरह-तरह का कॉमेंट कर उन्हें ताना मारने लगे। आपको बता दें कि मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपनी डेटिंग की खबरों की वजह से सुर्खियों में रह रही हैं। अर्जुन कपूर के बर्थडे पर दोनों न्यू यॉर्क साथ पहुंचे थे। इसके बाद भी दोनों हॉलिडे पर साथ निकले थे। अक्सर दोनों इवेंट और पार्टी में साथ-साथ नजर आ रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2o2AlfO
via IFTTT

अमेरिकन को-स्टार के साथ गाने गाते नजर आए अनुपम खेर, देखें विडियो

सोशल मीडिया पर अक्सर विडियोज और फोटोज शेयर करने वाले दिग्गज अभिनेता ने एक विडियो शेयर किया है। इस समय वह अपनी वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अमेरिका में हैं। अनुपम खेर का नया विडियो वहीं का है। अनुपम खेर ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह अमेरिकन को-ऐक्टर के साथ 1970 में आई राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का गाना 'ऐ भाई जरा देख के चलो' गा रहे हैं। इस विडियो में अमेरिकन ऐक्टर गाने के लिरिक्स को इंजॉय करते दिख रहे हैं। अनुपम खेर ने बॉलिवुड में अपनी ऐक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाई है। इस समय वह हॉलिवुड में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा रहे हैं। अनुपम खेर आखिरी बार फिल्म 'वन डे जस्टिस डिलीवर्ड' में दिखाई दिए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2muZgIB
via IFTTT

जब न्‍यू यॉर्क में स्‍कूटर चलाते नजर आए रणबीर कपूर, आपने देखा विडियो?

ने हाल ही में करीबी दोस्‍तों के साथ अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। रणबीर जो कि 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे, इन दिनों अगले प्रॉजेक्‍ट के लिए इंडस्‍ट्री के लोगों से मिल रहे हैं। 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से रणबीर की कई तस्‍वीरें सामने आ चुकी हैं जो कि इंटरनेट पर वायरल हैं। इस बीच उनका एक विडियो भी रिलीज हुआ है जिसमें वह न्‍यू यॉर्क की सड़कों पर स्‍कूटर चलाते नजर आ रहे हैं। विडियो में नजर आ रहा है कि रणबीर ग्‍लाइडर स्‍कूटर पर राइड कर रहे हैं। इस दौरान वह डेनिम जींस और ब्‍लैक जैकेट में काफी हैंडसम और खुश नजर आ रहे हैं। देखें विडियो: वर्क फ्रंट की बात तो ऐसी खबरें हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा रणबीर अब दीपिका पादुकोण के साथ किसी फिल्‍म में नजर आ सकते हैं। बता दें, 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर के ऑपोजिट आलिया भट्ट दिखेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2o2lq5i
via IFTTT

प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा बोलीं- जेल जाने के बाद बुरी तरह टूट गई थी, मन में आत्महत्या के विचार आने लगे थे

बॉलीवुड डेस्क. 'पैडमैन' और 'परी' जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा करीब 8 महीने जेल में रहकर हाल ही में बाहर आई हैं। उन्हें मुंबई इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी से 3.16 करोड़ रुपए के फ्रॉड केस में उन्हें अरेस्ट किया था। दैनिक भास्कर से बातचीत में प्रेरणा ने पूरे मामले में अपना पक्ष रखा। उनके मुताबिक, जेल जाने के बाद वे अंदर से बुरी तरह टूट गई थीं। यहां तक कि उनके मन में आत्महत्या तक के विचार आने लगे थे।

  1. अंधा विश्वास करने के चलते मामला बद से बदतर हुए। हकीकत यह है कि वाशु जी और भूषण कुमार जी के साथ मेरी ब्लैंकेट डील हुई थी। उसके तहत हम कई फिल्में साथ बनाने और डिस्ट्रीब्यूट करने वाले थे। 'केदारनाथ' का बजट ज्यादा हो रहा था। ऐसे में मैंने और भूषण जी ने उसे न करने का फैसला लिया। उस पर जो एडवांस रकम मैंने ली थी, उसे लौटाने की बात मैंने हमेशा कही। उसमें देरी इसलिए हुई कि पूरी फिल्म पर हमें मनमुताबिक रिकवरी नहीं मिली। उस पर भी तकरीबन 17 करोड़ मैंने लगाए थे। फिर मुझपर एफआईआर हुई और मामला कोर्ट पहुंच गया। फाइनली मुझे जेल जाना पड़ा।

  2. मेरे जेहन में सुसाइड तक का ख्याल आ गया था। ईओडब्ल्यू के इनवेस्टिंगेटिंग अफसर ने मेरी एक न मानी। मुझे अपनों से मिलने के लिए हफ्ते में महज एक दिन मिलता था। उनके टॉर्चर के चलते भी मैं बहुत टूटी। मेरे पापा मिलने आते थे। उन्हें भी मैं समझा नहीं पा रही थी कि जो आरोप मुझ पर लगे हैं वे सही नहीं हैं। पहला महीना तो पैरेंट्स से सिर्फ सॉरी ही बोलने में चला गया।

  3. मैं तो अपने दुश्मनों के लिए भी बद्दुआ नहीं करूंगी कि उन्हें जेल की दुनिया देखनी पड़े। जेल ने मुझे काफी हद तक बदल दिया है। 'केदारनाथ' से पहले जो सफलता मिली थी, उसने मुझे एरोगेंट बना दिया था। यह बात मैं एक्सेप्ट करती हूं। पहले मुझे स्लीप डिसऑर्डर हो गया था। जेल ने मेरे रुटीन को सही कर दिया।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Producer Prerna Arora said, I even had the idea of ​​suicide in my mind


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n8FGlS

'छपाक': विक्रांत मैसी ने शेयर किया दीपिका और मेघना के साथ का वर्क एक्स्पीरियंस

ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई काम करना चाहता है। हालांकि, कुछ ही लोगों को उनके साथ काम करने का मौका मिलता है, उन्हीं में से एक हैं। विक्रांत मैसी ने फिल्म 'छपाक' में दीपिका और मेघना के साथ काम किया है। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में फिल्म की शूटिंग पूरी की है। विक्रांत मेसी ने दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि उनके करियर में यह सब इतनी जल्दी होगा उन्हें पता नहीं था। साथ ही कहा कि वह इंडस्ट्री में मात्र छह साल से है। दीपिका और मेघना के साथ काम करने का अनुभव अविश्वसनीय था। फिल्म के बारे में बताते हुए विक्रांत मैसी ने कहा कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग से पहले लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन के बारे में पढ़ा था। ऐक्टर ने कहा कि इस टीम के साथ जुड़कर वह कितना गर्व महसूस कर रहे हैं, यह बता नहीं सकते। यह भी पढ़ेंः 'छपाक' को लेकर बात करें तो दीपिका पादुकोण ने फिल्म में अपना लुक शेयर किया था। इस फिल्म वह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2o0qRlp
via IFTTT

फोन करना भूले शाहरुख खान तो दीपिका ने ट्विटर पर दिलाया याद

'ओम शांति ओम', 'चेन्‍नै एक्‍सप्रेस' और 'हैपी न्‍यू इयर' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी और की जोड़ी की रियल लाइफ में भी अच्‍छी दोस्‍ती है। दोनों की ऑफ-स्‍क्रीन और ऑन-स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक सेल्‍फी पोस्‍ट की। इस मोनोक्रोम पिक्‍चर को शेयर करते हुए उन्‍होंने बताया कि कैसे उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाइब्रेरी की साफ-सफाई की। इस फोटो में शाहरुख कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे का ज्‍यादातर हिस्‍सा उनके बालों से ढंका हुआ है। शाहरुख के इस पोस्‍ट को रीट्वीट करते हुए ऐक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लिखा, 'हेलो! आप मुझे फोन करने वाले थे!' ऐक्‍ट्रेस के ट्वीट को देखते हुए ऐसा लगता है कि घर में साफ-सफाई के चक्‍कर में शाहरुख अपनी दोस्‍त को कॉल करना भूल गए। अब दोनों के बीच किसी फिल्‍म को लेकर चर्चा होनी थी या कुछ और, यह क्‍लियर नहीं है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख की अगली फिल्‍म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। उन्‍होंने 'जीरो' के बाद से कोई भी फिल्‍म साइन नहीं की है। वहीं, दीपिका अब मेघना गुलजार की फिल्‍म 'छपाक' में दिखेंगी। इसके अलावा वह पति और ऐक्‍टर रणवीर सिंह के साथ कबीर खान की फिल्‍म '83' में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ni1Vpl
via IFTTT

उर्वशी परदेशी को गरबा करते समय पैरों में लगी चोट, 'तारा फ्राॅम सतारा' की शूटिंग से लेना पड़ा ब्रेक

टीवी डेस्क. शो'तारा फ्रॉम सतारा' में अहमकिरदार निभारही उर्वशी परदेशीको गंभीर चोट लग गई है। सुनने में आया है किउर्वशी नवरात्रिके महोत्सव पर गरबा खेलने गई थीं जहांअचानक से उनके पैरों में चोट लग गई।जिसकी वजह से वे शो की शूटिंग के लिए भी नहीं जा सकती हैं।

पैर में धंस गए कांच के टुकड़े :दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, उर्वशी ने बताया-"नवरात्रिमेरा पसंदीदा त्योहार है। मुझे डांस करना बहुत पसंद है। मैं पूरे साल इसका इंतजार करती हूं। पहले दिन मैं मुंबई के बोरिवली में गरबा खेलने गई थी जहां मेरा पैर फिसल गया और मैं घायलहो गई। बिना फुटवेयर केडांस करने केकारणमेरे पैरों में कांच के टुकड़े भी धंस गए। मेरे पैरों से बहुत खून आने लगा जिसे रोकने में काफी वक्त लग गया।"

शो में राधिका बनी हैं उर्वशी : उर्वशी ने आगे बताया -"मुझे फ़िलहाल शूट पर जाने से डॉक्टर ने मना कर दिया है।मैंने प्रोडक्शन से इस बारे में बातचीत की औरमुझे कुछ दिन की छुट्टी मिल गई है।" शो में उर्वशी राधिका माने का किरदार निभाती हैं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
tara from satara fem actress urvashi pardeshi got injured during playing garba in mumbai


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o3m6Y6

'सत्‍यमेव जयते 2' का पहला पोस्‍टर रिलीज, जॉन अब्राहम ने किया शेयर

ऐक्‍टर एक बार फिर फैंस के बीच देशभक्ति की भावना जगाने को तैयार हैं। वह अब 2018 में आई ऐक्‍शन ड्रामा फिल्‍म 'सत्‍यमेव जयते' के सीक्‍वल में नजर आएंगे। फिल्‍म का डायरेक्‍शन मिलाप जावेरी करेंगे और यह अगले साल 2 अक्‍टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी। दिव्‍या खोसला कुमार भी '' से ऐक्‍टिंग में वापसी करेंगी। जॉन ने मंगलवार को फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर फैंस के साथ शेयर किया। इसमें उनकी बेहतरीन बॉडी और सीने पर तिरंगा नजर आ रहा है। पोस्‍टर पर लिखा है, 'तन, मन, धन से बढ़कर जन, गण, मन।' पहली फिल्‍म के सफल होने के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि सीक्‍वल में और ज्‍यादा ऐक्‍शन, इमोशन, पावर होगा। यह फिल्‍म विकी कौशल की 'सरदार उधम सिंह', टाइगर श्रॉफ की 'रैम्‍बो' और फरहान अख्‍तर की 'तूफान' से क्‍लैश करेगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2o04IUj
via IFTTT

विडियोः अमृता सिंह को इग्नोर कर सारा अली खान का फोटो लेने में जुट गए पपराजी

सैफ अली खान और की बेटी ने बॉलिवुड में अपनी ऐक्टिंग से लोगों को ध्यान खींचा है। फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली सारा अली खान को उनके काम को लेकर लोगों की खूब तारीफें मिलती हैं। सारा अली खान काफी चर्चित स्टार किड हैं। पपराजी अपने कैमरे में उनकी इलक कैद करने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह एक साथ थे। इसके बाद जब मां-बेटी बिल्डिंग से बाहर निकलीं तो वहां पर मौजूद पपराजी ने अमृता सिंह को इग्नोर किया और सारा अली खान की फोटोज क्लिक करने लगे। सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इम्तियाज अली खान की फिल्म शूटिंग कंप्लीट की है। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ 'कुली नं. 1' के रीमेक में दिखाई देंगी। यह फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज होगी। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी 'कुली नं. 1' में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2myYUkg
via IFTTT

स्‍कूल टीचर की शिकायतों को दीपिका ने किया शेयर तो रणवीर बोले, हां मैं सहमत हूं

हम सबके पास स्‍कूल से जुड़ी कुछ न कुछ यादें हैं। किसी के पास एग्‍जाम को लेकर तो किसी के पास कल्‍चरल प्रोग्राम और असाइनमेंट्स से जुड़ी यादे हैं। ऐसी ही एक याद को ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। दरअसल, ऐक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर अपने स्‍कूल टीचर के रिमार्क्‍स की तस्‍वीरों को शेयर किया जिसमें बताया गया है कि वह कितनी बातूनी हैं और कैसे वह दिन में सपने देखती हैं। यही नहीं, इसमें बताया गया है कि दीपिका निर्देशों को भी फॉलो नहीं करती हैं। दीपिका खुद भी आश्‍चर्य में हैं कि उन दिनों टीचर उनके बारे में इस तरह से सोचते थे। देखें, ऐक्‍ट्रेस के पोस्‍ट: दीपिका के इन पोस्‍ट्स पर उनके पति और ऐक्‍टर रणवीर सिंह ने भी कॉमेंट किया जो कि काफी मजेदार है। टीचर के दीपिका को ज्‍यादा बातूनी बताने वाले पोस्‍ट पर रणवीर ने भी उन्‍हें ट्रबल मेकर बताया। इसके बाद दूसरे पोस्‍ट जिसमें टीचर ने ऐक्‍ट्रेस को निर्देशों को फॉलो करने के लिए कहा, उस पर रणवीर ने कहा, 'हां टीचर, मैं सहमत हूं।' हालांकि, आखिरी पोस्‍ट जिसमें टीचर ने दीपिका को 'दिन में सपने देखने वाली' बताया, पर रणवीर ज्‍यादा सहमत नजर नहीं आए। उन्‍होंने लिखा, 'हेड इन द क्‍लाउड्स।' इसके साथ उन्‍होंने दिल के इमोजी भी बनाए। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर एकसाथ डायरेक्‍टर कबीर खान की फिल्‍म '83' में नजर आएंगे। शादी के बाद दोनों पहली बार किसी फिल्‍म में साथ दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2msH2ay
via IFTTT

'तूफान' के फर्स्‍ट लुक में बॉक्सिंग करते दिखे फरहान, शाहरुख ने की तारीफ

फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अपकमिंग फिल्म 'तूफान' इन दिनों में चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है। पोस्टर में फिल्म के लीड ऐक्टर बॉक्‍सर के रोल में बॉक्‍सिंग रिंग में नजर आ रहे हैं। पोस्‍टर में फिल्म की रिलीज डेट अगले साल 2 अक्‍टूबर की है। पोस्टर के रिलीज होने के बाद ने फरहान अख्तर के फर्स्ट लुक की तारीफ की है। शाहरुख खान ने ट्वीट किया, 'क्या बात है। ऑल दी बेस्ट मेरे दोस्त। यह सब देखकर अच्छा लगा।' इससे पहले फरहान अख्तर ने अपनी इस फिल्म के लिए वर्कआउट करते हुए कई विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। यह दूसरा मौका होगा जब फरहान अख्तर और डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा एक साथ काम करेंगे। इससे पहले 2013 में फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' दोनों लोगों एक साथ नजर आए थे। तूफान के मेकर्स ने हाल ही शूटिंग शुरू की थी। फरहान अख्तर ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ एक फोटो शेयर कर इस फिल्म की घोषणा जनवरी में की थी। बता दें कि फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होने वाली है। शोनाली बोस की इस फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा प्रियंका चोपड़ा, जायरा वसीम और रोहित श्रॉफ नजर आएंगे। 'द स्काई इज पिंक' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। इससे पहले फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा ने 2015 में आई फिल्म 'दिल धड़कने दो'में एक साथ काम किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2nYhQsV
via IFTTT

कॉलेज प्रोफेसर के डर से वीजू खोटे ने शुरू की थी एक्टिंग, किस्मत से मिला था 'शोले' में कालिया का रोल

बॉलीवुड डेस्क. 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में कालिया का रोल निभाकर पॉपुलर हुए वीजू खोटे नहीं रहे। 77 साल के खोटे लम्बे समय से बीमार थे। सोमवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पर्दे पर लोगों को डराने और हंसाने वाले वीजूअसली जिंदगी में काफी शर्मीले इंसान थे। उनका पूरा नाम विट्ठल बाबूराव खोटे था। करीब 300 फिल्मों में विलेन और कॉमेडियन के रूप में दिखे वीजू मशहूर एक्ट्रेस शोभा खोटे के छोटे भाई थे।

  1. वीजू ने एक इंटरव्यू में बताया था, "दीदी (शोभा) फिल्मों में आ चुकी थीं। तब मैं बीए कर रहा था।लोग मुझसे कहते थे कि तुम्हारी दीदी फिल्मों में काम कर रही हैं, तुम्हे करने में क्या दिक्कत है? मैं कहता था कि मैं नहीं कर पाता हूं, नहीं होता मुझसे। मेरे पिताजी साइलेंट जमाने के एक्टर थे। बाद में उन्होंने कई मराठी फिल्मों और थिएटर में काम किया। लेकिन मैं एक्टिंग नहीं कर पा रहा था। क्योंकि मैं शर्मीला था। एक दिन कॉलेज में आधा-पौने घंटे का एक ड्रामा होना था। हमारे कॉलेज के हिंदी के प्रोफेसर ने मुझसे कहा कि मैं डायरेक्ट कर रहा हूं, तुझे इसमें काम करना पड़ेगा। मैंने न चाहते हुए भी उनके डर से हामी भर दी। यह पहला मौका था, जब मैंने कोई एक्टिंग की थी। यह 1961 की बात है।"

  2. वीजू की मानें तो बीए करने के बाद उन्होंने अपनी प्रिंटिंग प्रेस शुरू की, जिसके अंतर्गत कई तरह के साहित्य का प्रकाशन हुआ। इस दौरान नाटकों और फिल्मों से दूर थे। वे कहते हैं, "फिर पिताजी ने एक मराठी फिल्म बनाई 'या मालक'। महमूद और शोभा ने उसमें लीड रोल किया। पिताजी ने मुझे उस फिल्म में काम करने के लिए बुला लिया।" यही से शर्मीले स्वभाव वाले वीजू खोटे का फिल्मी करियर शुरू हुआ। हालांकि, उन्हें पहचान 'शोले' में कालिया का किरदार निभाने के बाद मिली।

  3. वीजू के मुताबिक, वे और अमजद एक प्ले में साथ काम करने वाले थे। वे दशरथ की भूमिका के लिए चुने गए थे और अमजद रावण का किरदार करने वाले थे। लेकिन पेमेंट को लेकर बात नहीं बनीं और अमजद ने प्ले करने से इनकार कर दिया। इस वजह से वीजू को रावण की भूमिका दे दी गई। हालांकि, बाद में यह प्ले हो नहीं पाया। लेकिन अमजद के साथ उनकी दोस्ती हो गई। वे कहते हैं, "फिल्म (शोले) के लिए कालिया के सीन की शूटिंग पहले किसी और के साथ शुरू हो चुकी थी। लेकिन मेकर्स को वह पसंद नहीं आया। तब उन्होंने अमजद से कहा कि वीजू को बुला लो। अमजद भाई ने मुझे फोन किया और कालिया के किरदार के बारे में बताया। यह फिल्म मैंने 1973 में शूट की थी।"

  4. वीजू के मुताबिक, अमजद ने जब उनसे पूछा कि वे घुड़सवारी कर लेते हैं तो उन्होंने झूठी हामी भर दी। हालांकि, उसके बाद घुड़सवारी ट्रेनिंग ली। लेकिन शूट के दौरान उन्हें रेस की घोड़ी दी गई, जिसने उन्हें खूब परेशान किया। वीजू ने बताया था, "वह घोड़ी मुझे हर शॉट में गिरा देती थी। जिस सीन में हम गांव में माल लेने जाते हैं, उसकी शूटिंग एक सप्ताह तक हुई थी और इस दौरान घोड़ी ने मुझे 6-7 बार गिराया था। लेकिन उनके पास भूरे रंग का कोई दूसरा घोड़ा या घोड़ी नहीं थी। इसलिए इसे बदल भी नहीं सकता था। इस बीच मुंबई आया और जुहू चौपाटी पर घुड़सवारी सीखी। लेकिन बाद के सीन में घोड़े का काम ही नहीं था।"

  5. वीजू अपने रोल में पूरी तरह घुस जाते थे। यहां तक कि कई बार उन्हें अपनी चोट का अहसास भी शूट पूरा होने के बाद होता था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि विनोद मेहरा के साथ एक फिल्म में उन्होंने फाइट सीन किया था। इसकी शूटिंग के दौरान उनकी उंगली कट गई थी। लेकिन वे इस बात से अनजान थे। शूट पूरा हुआ तो उन्होंने वहां खून देखा। तब पता चला कि उनकी उंगली कट गई है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर उस पर टांके लगवाए।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      वीजू खोटे।


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2onnk0q

शाहरुख खान से मिलता-जुलता शख्स विदेश में, तस्‍वीरें हो रहीं वायरल

बॉलिवुड सिलेब्रिटीज से मिलते-जुलते चेहरे वाले दुनियाभर में तमाम लोग हैं। सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म्‍स पर अक्‍सर ऐसे लोग वायरल हो जाते हैं। बीते दिनों दीपिका पादुकोण से मिलती-जुलती लड़की के टिक-टॉक विडियोज काफी पॉप्‍युलर हुए थे। अब तक आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो बॉलिवुड के सुपरस्टार को कॉपी करते हैं। अब ऐक्‍टर के ही एक फैन पेज पर एक ऐसे शख्‍स की तस्‍वीरें शेयर की गई हैं जो बिल्‍कुल शाहरुख खान की तरह ही दिखता है। फैंस इन तस्‍वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें, यह शख्‍स जॉर्डन का रहने वाला है और इन फोटोज को फैन पेज ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्‍वीरों में दिख रहा है कि कैसे शाहरुख जैसा दिखने वाला शख्‍स सड़क पर चल रहा है और ऐक्‍टर के फैंस ने उसे सेल्‍फी और ऑटाग्राफ के लिए घेर लिया है। देखिए तस्‍वीरें: जैसे ही ये तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, शख्‍स की शाहरुख के साथ समानताएं देख फैंस भी आश्‍चर्यचकित रह गए। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख आखिरी बार डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म 'जीरो' में नजर आए थे। फिल्‍म में उनके साथ अनुष्‍का शर्मा और कटरीना कैफ अहम किरदारों में थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2n2PbTg
via IFTTT

'मेड इन चाइना' के नए सॉन्ग 'सनेड़ो' में दिखी राजकुमार-मौनी की जबरदस्त केमिस्ट्री

और मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्म '' का रिलीज होने को तैयार है। जब से फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है तब से फैंस बस रिलीज डेट के दिन गिन रहे हैं। फिल्म के पहले सॉन्ग 'ओढ़नी' के बाद दूसरा गाना 'सनेड़ो' सोमवार को रिलीज हुआ है। नए गाने सनेड़ो में मौनी रॉय रेड साड़ी में नजर आ रही हैं और वह राजकुमार राव को आकर्षित करती नजर आ रही हैं। यह गाना चर्चित गुजराती सॉन्ग का रीमेक है। इस गाने में राजकुमार और मौनी दोनों एक जैसा डांस कर रहे हैं। इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है। गाने के लिरिक्स निरेन भट्ट और जिगर सरैया है। यह गाना मीका सिंह, निकिता गांधी और बेनी दयाल की आवाज में है। फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय के अलावा गजराव राव, परेश रावल और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिका में हैं। मिखिल मुसाले के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रड्यूस किया है। यह फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी। यह फिल्म 'हाउसफुल 4' और 'सांड की आंख' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2mZfg5N
via IFTTT

वीजू खोटे के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक, ऋषि कपूर ने लिखा- 'आप बहुत याद आओगे'

बॉलीवुड डेस्क. 'शोले', 'कयामत से कयामत तक', 'अंदाज अपना अपना', 'चाइना गेट', 'गरम मसाला' और 'गोलमाल 3' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता वीजू खोटे नहीं रहे। सोमवार सुबह करीब 6.55 बजे उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली। वीजू के निधन पर ऋषि कपूर, अजय देवगन, अनूप जलोटा, अशोक पंडित और सतीश शाह समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है।

हमें आपकी बहुत याद आएगी : ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने वीजू को याद करते हुए लिखा है, "आपकी आत्मा को शांति मिले वीजू खोटे। कई सालों से प्रिय मित्र। हालांकि, आप बहुत बड़े थे। जब मैं छोटा था तो हम बहन शोभा खोटे के साथ बाइक पर घूमने जाया करते थे। जुनूनी और अमेरिकी फिल्मों के जबर्दस्त जानकार। हमें आपकी बहुत याद आएगी। वीजू कुत्ते आहे।"

ऋषि कपूर का ट्वीट।

ऐसे एक्टर्स अपने आप में इंस्टीट्यूशन: अजय देवगन

अजय देवगन ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है, "वीजू खोटे जैसे एक्टर्स अपने आप में एक इंस्टिट्यूशन होते हैं। उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा। मुझे फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। आपकी आत्मा को शांति मिले सर। आपके परिवार के लिए मेरी हार्दिक संवेदना।"

अजय देवगन का ट्वीट।

सुनील शेट्टी ने लिखा है, "हमें आपकी बहुत याद आएगी वीजू जी...आपकी आत्मा को शांति मिले।"

सुनील शेट्टी का ट्वीट।

माधुरी दीक्षित ने दुख जाहिर करते हुए लिखा है, "वीजू खोटे जी के निधन की खबर सुन दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

माधुरी दीक्षित का ट्वीट।

भजन गायक अनूप जलोटा ने अपने ट्वीट में लिखा, "वीजू खोटे जी के निधन के बारे में सुन सदमे में हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

अनूप जलोटा का ट्वीट।

कॉमेडियन और एक्टर सतीश शाह ने लिखा है, "प्रिय मित्र और दिग्गज अभिनेता वीजू खोटे नहीं रहे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।"

सतीश शाह का ट्वीट।


अशोक पंडित ने लिखा है, "जबर्दस्त अभिनेता वीजू खोटे के निधन की खबर सुन दुख हुआ। उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना है। ओम शांति।"

अशोक पंडित का ट्वीट।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Viju Khote Died: Rishi Kapoor, Ajay Devgn And Other Celebs Saddened


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nLPHoQ

'हाउसफुल 4' का 'एक चुम्मा' गाना रिलीज़, ऐक्ट्रेस का सैंडल चूमते दिखे अक्षय कुमार

मजेदार कैरक्टर पोस्टर्स और कॉमिडी से भरपूर ट्रेलर के बाद अब 'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी लेकर आया है इसकी अगली फिल्म 'हाउसफुल 4' का नया सॉन्ग 'एक चुम्मा', जिसे देख यकीनन आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे। जी हां, ट्रेलर लॉन्च के बाद मेकर्स ने आखिरकार दर्शकों के लिए एक एंटरटेनिंग म्यूज़िक विडियो भी रिलीज़ कर दिया है, जिसका टाइटल है 'एक चुम्मा'। यह गाना लंदन में 5 अलग-अलग लोकेशंस में शूट हुआ है । इस गाने में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। इस गाने को गाया है सोहेल सेन, अल्तमश फरीदी, ज्योतिका टांगड़ी ने और लिरिक्स समीर अनजान के हैं। इस गाने में सभी ऐक्टर अपनी-अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने की कोशिश में नजर आ रहे हैं। फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म में इन सितारों के अलावा राणा दग्गुबती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर जैसे कई अन्य कलाकर भी हैं। यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। बता दें कि इसी दौरान राजकुमार राव की 'मेड इन चाइन' और तापसी पन्नू व भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' भी रिलीज़ हो रही है। यानी स्पष्ट है कि बॉक्स ऑफिस पर तीनों फिल्मों को एक-दूसरे से काफी मुश्किल कॉम्पिटिशन है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2owmXkn
via IFTTT

बार्ड ऑफ ब्लड वेब सीरीज का पहला एपिसोड फ्री में देख सकेंगे यूजर्स, लॉग-इन की भी जरूरत नहीं

गैजेट डेस्क. भारतीय यूजर्स वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स का ओरिजनल कंटेंट बिना लॉग-इन किए भी देख सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का पहला एपिसोड नॉन सब्सक्राइबर यूजर्स भी देख सकेंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ कुछ ही समय के लिए दी जाएगी। इससे पहले यूट्यूब भी अपन ओरिजनल कंटेंट के लिए इस तरह की स्ट्रेटजी अपनी चुकी है।

कंपनी का कहना है कि बार्ड ऑफ ब्लड का पहला एपिसोड नॉन-सब्सकाइबर यूजर्स भी मुफ्त में देख सकेंगे। इसे नेटफ्लिक्स के होम पेज के जरिए बिना लॉग-इन किए देखा जा सकेगा। इसे एंड्रॉयड डिवाइस के अलावा डेस्कटॉप पर किसी भी ब्राउजर की मदद से देखा जा सकेगा। फिलहाल यह सुविधा आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

भारत में नेटफ्लिक्स के कई तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध है। इसमें मोबाइल ओनली मंथली प्लान भी है, जिसमें 199 रुपए देकर स्टैंडर्ड रेजोल्यूशन और सिंगल डिवाइस पर कंटेंट देखा जा सकता है।इसके अलावा 499 रुपए और 799 रुपए प्रति माह के प्लान भी उपलब्ध है, जिसमें अलग अलग स्क्रीन रेजोल्यूशन और स्क्रीन सपोर्ट मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
indian users will be able to watch the first episode of Bard of Blood web series on Netflix for free, no need to login


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mYCSHK

'तूफान' के पोस्टर में दिखी फरहान की दमदार बॉडी, कंगना-शाहरुख-विक्की और जाॅन की फिल्मों से होगा क्लैश

बॉलीवुड डेस्क. फरहान अख्तर की एक और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में फरहान अख्तर की दमदार फिजीक नजर आ रही है, जिसके लिए वे लम्बे समय से मेहनत कर रहे हैं। फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

इन फिल्मों से हो सकता है क्लैश :अगले साल रिलीज होने जा रही फिल्म तूफान का मुकाबला कई बड़ी फिल्मों से हो सकता है। जिनमें जॉन अब्राहम की'सत्यमेव जयते-2', विक्की कौशल की 'ऊधम सिंह', कंगना रनोट की'धाकड़' और शाहरुख खान की'ऑपरेशन खुखरी' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

तूफान का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है, जिन्होंने इसके पहले फरहान के ही साथ 'भाग मिल्खा भाग' बनाई थी। प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, राकेश और फरहान खुद हैं। फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

##

ड्र्यू नील दे रहे हैं किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग : फरहान को तूफान के लिए किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग इस खेल के पूर्व विश्व चैम्पियन ड्रयू नील द रहे हैं। नील ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फरहान के ट्रेनिंग सेशन के कई वीडियो और फोटो शेयर किए हैं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farhan Akhatar first look poster upcoming Sports Drama Toofan will clash 4 big movies on 2020
Farhan Akhatar first look poster upcoming Sports Drama Toofan will clash 4 big movies on 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mcm67A

विकी कौशल के भाई सनी की 'भंगड़ा पा ले' का ट्रेलर रिलीज, दो टीमों के बीच इंट्रेस्टिंग होगा मुकाबला

अक्षय कुमार स्‍टारर फिल्‍म 'गोल्‍ड' से चर्चा में आए ऐक्‍टर और विकी कौशल के भाई अपनी अगली फिल्‍म 'भंगड़ा पा ले' के लिए तैयार हैं। फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो कि काफी इंट्रेस्टिंग नजर आ रहा है। फिल्‍म की थीम भंगड़ा पर बेस्‍ड है। ट्रेलर से साफ है कि दो टीमे हैं जिनके बीच भंगड़े का कॉम्पिटिशन है। एक टीम सनी की है तो दूसरी टीम की है। दोनों के बीच बड़ा कॉम्पिटिशन लंदन में होना है। बता दें, पंजाब की रहने वाली और साउथ की फिल्‍मों से शुरुआत करने वाली रुखसार इस फिल्‍म से बॉलिवुड डेब्‍यू करने जा रही हैं। फिल्‍म का डायरेक्‍शन रमेश तौरानी की बेटी स्‍नेहा तौरानी ने किया है और इस फिल्‍म से उनका भी डायरेक्‍शन डेब्‍यू हो रहा है। प्रड्यूसर रॉनी स्‍क्रूवाला की यह फिल्‍म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'फैन' फेम ऐक्‍ट्रेस भी 'भंगड़ा पा ले' में अहम किरदार में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले फिल्‍म के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा था, 'स्नेहा की पहली फिल्म भंगड़ा पा ले का हिस्सा बनकर मैं वाकई में बहुत उत्साहित हूं। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है।' ऐक्‍ट्रेस ने कहा था, 'सनी के साथ मेरा काम का अनुभव बहुत अच्छा रहा है और यह पहली बार है जब मैं पंजाब में शूटिंग करने वाली हूं। मुझे यह बहुत पसंद है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2nP2uqq
via IFTTT

'साहो', 'छिछोरे' और ड्रीमगर्ल' ने बनाया सितम्बर को बॉलिवुड का सबसे शानदार महीना

डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यह साल 2019 बॉलिवुड के लिए एक बेहतरीन साल रहा है। इस साल कई फिल्में टिकट खिड़की पर हिट रहीं और कई युवा स्टार्स ने सफलता के झंडे गाड़े। यहां एक नजर उन फिल्मों पर जिसने सितम्बर में बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका। सितम्बर की शुरुआत ही जबरदस्त रही। 'बाहुबली' फेम प्रभास अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'साहो' लेकर हाजिर हुए। सुजीत निर्देशित यह फिल्म 4 भाषाओं में रिलीज़ हुई थी और हिन्दी वर्जन वाली फिल्म बाकी सभी लैंग्वेज से ज्यादा सफल रही। इसके बाद नितेश तिवारी की 'छिछोरे' कम बजट में तैयार की गई, जिसने बॉक्स फिस पर टॉप कमाई कर डाली। फिर आई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल', जो इस साल इस स्टार की दूसरी फिल्म है। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म मल्टिप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक पर जमकर कमाई की और देखते ही देखते फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया। ये सभी फिल्में एक-एक वीक के गैप पर रिलीज़ हुईं और आखिरकार सितम्बर इस साल बॉलिवुड की कमाई के मामले में सबसे शानदार साबित हुआ। इन फिल्मों ने मिलाकर सितम्बर में अकेले करीब 400 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। एक नज़र इन फिल्मों की कमाई परसाहो प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 30 अगस्त को करीब 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स के नेगेटिव रिव्यू मिले, लेकिन ऐसा लगता है कि 'बाहुबली' स्टार प्रभास से इम्प्रेस दर्शक खुद को फिल्म से दूर न रख सके और पहले वीक में ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर डाली। फिल्म के हिन्दी वर्जन ने अब तक सबसे अधिक यानी 149 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की है। छिछोरे नितेश तिवारी निर्देशित कॉलेज ड्रामा फिल्म 'छिछोरे' में श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। क्रिटिक्स से फिल्म को भरपूर तारीफें मिलीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत स्लो हुई। फिल्म अब तक करीब 128 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस तरह श्रद्धा कपूर की आसपास ही रिलीज़ हुई यह दूसरी फिल्म रही, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। ड्रीम गर्ल नैशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मन खुराना इन दिनों बड़े पर्दे पर सबसे चहेते स्टार्स माने जाते हैं। उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' रिलीज़ हुई, जिसमें नजर आईं नुसरत भरूचा। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने अब तक करीब 117 करोड़ की कमाई कर ली है। तीन फिल्में एकसाथ इन तीनों फिल्मों के अलावा इस महीने सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म आई 'द जोया फैक्टर', संजय दत्त की 'प्रस्थानम' और सनी देओल निर्देशित फिल्म 'पल पल दिल के पास' भी रिलीज़ हुई, जिसमें उनके ही बेटे करण देओल हैं। ये तीनों फिल्म एक-दूसरे क्लैश हो गईं। तीनों फिल्मों के पहले सोमवार की कमाई पर नजर डालें तो 'पल पल दिल के पास' ने 5,25,00,000 रुपए, 'प्रस्थानम' ने 2,45,00,000 रुपए, 'दो जोया फैक्टर' ने 2,45,00,000 कमाई की।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2mOlENn
via IFTTT

कॉलेज प्रोफेसर के डर से वीजू खोटे ने शुरू की थी एक्टिंग, किस्मत से मिला था 'शोले' में कालिया का रोल

बॉलीवुड डेस्क. 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में कालिया का रोल निभाकर पॉपुलर हुए वीजू खोटे नहीं रहे। 77 साल के खोटे लम्बे समय से बीमार थे। सोमवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पर्दे पर लोगों को डराने और हंसाने वाले वीजूअसली जिंदगी में काफी शर्मीले इंसान थे। उनका पूरा नाम विट्ठल बाबूराव खोटे था। करीब 300 फिल्मों में विलेन और कॉमेडियन के रूप में दिखे वीजू मशहूर एक्ट्रेस शोभा खोटे के छोटे भाई थे।

  1. वीजू ने एक इंटरव्यू में बताया था, "दीदी (शोभा) फिल्मों में आ चुकी थीं। तब मैं बीए कर रहा था।लोग मुझसे कहते थे कि तुम्हारी दीदी फिल्मों में काम कर रही हैं, तुम्हे करने में क्या दिक्कत है? मैं कहता था कि मैं नहीं कर पाता हूं, नहीं होता मुझसे। मेरे पिताजी साइलेंट जमाने के एक्टर थे। बाद में उन्होंने कई मराठी फिल्मों और थिएटर में काम किया। लेकिन मैं एक्टिंग नहीं कर पा रहा था। क्योंकि मैं शर्मीला था। एक दिन कॉलेज में आधा-पौने घंटे का एक ड्रामा होना था। हमारे कॉलेज के हिंदी के प्रोफेसर ने मुझसे कहा कि मैं डायरेक्ट कर रहा हूं, तुझे इसमें काम करना पड़ेगा। मेरी तो हवा टाइट हो गई। लेकिन प्रोफेसर के डर से मैंने हामी भर दी। यह पहला मौका था, जब मैंने कोई एक्टिंग की थी। यह 1961 की बात है।"

  2. वीजू की मानें तो बीए करने के बाद उन्होंने अपनी प्रिंटिंग प्रेस शुरू की, जिसके अंतर्गत कई तरह के साहित्य का प्रकाशन हुआ। इस दौरान नाटकों और फिल्मों से दूर थे। वे कहते हैं, "फिर पिताजी ने एक मराठी फिल्म बनाई 'या मालक'। महमूद और शोभा ने उसमें लीड रोल किया। पिताजी ने मुझे उस फिल्म में काम करने के लिए बुला लिया।" यही से शर्मीले स्वभाव वाले वीजू खोटे का फिल्मी करियर शुरू हुआ। हालांकि, उन्हें पहचान 'शोले' में कालिया का किरदार निभाने के बाद मिली।

  3. वीजू के मुताबिक, वे और अमजद एक प्ले में साथ काम करने वाले थे। वे दशरथ की भूमिका के लिए चुने गए थे और अमजद रावण का किरदार करने वाले थे। लेकिन पेमेंट को लेकर बात नहीं बनीं और अमजद ने प्ले करने से इनकार कर दिया। इस वजह से वीजू को रावण की भूमिका दे दी गई। हालांकि, बाद में यह प्ले हो नहीं पाया। लेकिन अमजद के साथ उनकी दोस्ती हो गई। वे कहते हैं, "फिल्म (शोले) के लिए कालिया के सीन की शूटिंग पहले किसी और के साथ शुरू हो चुकी थी। लेकिन मेकर्स को वह पसंद नहीं आया। तब उन्होंने अमजद से कहा कि वीजू को बुला लो। अमजद भाई ने मुझे फोन किया और कालिया के किरदार के बारे में बताया। यह फिल्म मैंने 1973 में शूट की थी।"

  4. वीजू के मुताबिक, अमजद ने जब उनसे पूछा कि वे घुड़सवारी कर लेते हैं तो उन्होंने झूठी हामी भर दी। हालांकि, उसके बाद घुड़सवारी ट्रेनिंग ली। लेकिन शूट के दौरान उन्हें रेस की घोड़ी दी गई, जिसने उन्हें खूब परेशान किया। वीजू ने बताया था, "वह घोड़ी मुझे हर शॉट में गिरा देती थी। जिस सीन में हम गांव में माल लेने जाते हैं, उसकी शूटिंग एक सप्ताह तक हुई थी और इस दौरान घोड़ी ने मुझे 6-7 बार गिराया था। लेकिन उनके पास भूरे रंग का कोई दूसरा घोड़ा या घोड़ी नहीं थी। इसलिए इसे बदल भी नहीं सकता था। इस बीच मुंबई आया और जुहू चौपाटी पर घुड़सवारी सीखी। लेकिन बाद के सीन में घोड़े का काम ही नहीं था।"

  5. वीजू अपने रोल में पूरी तरह घुस जाते थे। यहां तक कि कई बार उन्हें अपनी चोट का अहसास भी शूट पूरा होने के बाद होता था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि विनोद मेहरा के साथ एक फिल्म में उन्होंने फाइट सीन किया था। इसकी शूटिंग के दौरान उनकी उंगली कट गई थी। लेकिन वे इस बात से अनजान थे। शूट पूरा हुआ तो उन्होंने वहां खून देखा। तब पता चला कि उनकी उंगली कट गई है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर उस पर टांके लगवाए।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      वीजू खोटे।


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2onnk0q

Sunday, September 29, 2019

रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और अर्जुन कपूर ने साथ खेला फुटबॉल, अन्य स्टार्स भी आए नजर

मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और अभिषेक बच्चन रविवार को मुंबई में एक फुटबॉल मैच के दौरान पसीना बहाते नजर आए। उनके अलावा इस मैच में अपारशक्ति खुराना, जिम सरभ, फिल्म निर्माता शशांक खेतान और अन्य कई टीवी सितारे भी खेलते दिखे। ये सभी स्टार्स यहां वक्त निकालकर एक दोस्ताना मैच खेलने पहुंचे थे, जहां सभी ने जमकर एन्जॉय किया।

मैच से पहले सभी एक्टर्स ने मिलकर वॉर्म अप सेशन भी किया। इस दौरान स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज के बाद वे प्रैक्टिस करते नजर आए। अभिषेक बच्चन ने इस मैच में अपनी टीम के लिए गोलकीपर की भूमिका निभाई। वहीं रणबीर कपूर और अर्जुन ने डिफेंडर की तरह खेलते दिखे। दोनों एक्टर्स ने ब्लैक कलर की टीशर्ट और शॉर्ट्स पहनकर ये मैच खेला। प्रैक्टिस के दौरान प्लेयर्स ने ब्लैक टीशर्ट के ऊपर नियॉन कलर की जो स्लीवलेस टीशर्ट पहनी थी उस पर 'प्लेइंग फॉर ह्युमेनिटी' लिखा हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच के दौरान रणबीर कपूर (दाएं से पहले) और अर्जुन कपूर (बीच में)।
मैच के लिए जाते हुए अभिषेक बच्चन और अर्जुन कपूर (दाएं)।
रणबीर कपूर।
एक्टर जिम सरभ।
बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना।
मैच से पहले स्ट्रेचिंग करते हुए अर्जुन कपूर और अभिषेक बच्चन।
अन्य स्टार्स के साथ रणबीर कपूर।
अन्य स्टार्स के साथ रणबीर कपूर।
अभिषेक बच्चन।
अर्जुन कपूर।
रणबीर कपूर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mOsaDM