हाल ही में बॉलिवुड के टॉप स्टार किड्स डिनर पार्टी के लिए निकले थे। इस पार्टी में अजय देवगन (Ajay Devgan) की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan), संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor0) और बोनी कपूर की लाडली खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी पहुंची थीं। इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें को देखकर यूज़र्स खूब कॉमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो में सबसे पहले रेस्ट्रॉन्ट से अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा बाहर आती दिख रही हैं। वीडियो देखने के बाद फैन्स नीसा देवगन के ऐटिट्यूट को लेकर बातें करते दिख रहे हैं। लोग कहते नजर आ रहे हैं, 'ऐटिट्यूड तो देखो नीसा का।' लोगों ने नीसा के ऐटिट्यूड को लेकर करह-तरह की बातें कही हैं। कइयों ने तो ये तक कह दिया कि जब उनकी फिल्म आएगी तो वे भी यही ऐटिट्यूड दिखाएंगे। हालांकि, इसी वीडियो में नजर आ रहीं शनाया कपूर और खुशी कपूर की यूज़र्स तारीफ करते भी दिख रहे हैं। बता दें कि शनाया करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन से बॉलिवुड में एंट्री ले रही हैं। करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' से शनाया डेब्यू कर रही हैं, जिसका निर्देशन शशांक खेतान करने जा रहे हैं। वहीं खुशी कपूर के भी बॉलिवुड में डेब्यू की चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि खुशी कपूर जोया अख्तर की आनेवाली फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं, जिसमें सुहाना खान, अगस्त्या नंदा के भी डेब्यू की चर्चा है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/CpEjx6e
via IFTTT
No comments:
Post a Comment