अभिषेक बच्चन () और ऐश्वर्या राय () की बेटी आराध्या बच्चन () इंडस्ट्री के पॉप्युलर स्टार किड्स में शुमार हैं। आराध्या इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए भले ही अभी छोटी हैं पर पॉप्युलैरिटी में वह किसी हिरोइन से कम नहीं हैं। कुछ हफ्ते पहले आराध्या बच्चन का एक वीडियो खूब चर्चा में रहा, जिसमें वह देशभक्ति गाने पर परफॉर्म करती नजर आ रही थीं। इस वीडियो को देख लोग आराध्या को K-Pop स्टार लीसा की कॉपी बता रहे थे। अब उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आराध्या अपनी कमाल की हिंदी () को लेकर छाई हुई हैं। बेटी के इस हुनर को देख पापा अभिषेक बच्चन ने भी रिऐक्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो को हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर कर रिऐक्ट किया। आराध्या बच्चन के इस वीडियो को उनके फैन पेज के बने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। इसे आराध्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया गया है। पढ़ें: यह आराध्या के स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में 2021-22 में हुए Hindi Elocution Competition का है। इसमें आराध्या ने कुछ हिंदी कविताएं सुनाई थीं। इस वीडियो को एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा-और विरासत जारी है।' वहीं कुछ लोगों ने आराध्या की तुलना उनके दादा अमिताभ बच्चन की हिंदी से की और कहा कि उनकी हिंदी स्किल्स उनके दादा बिग बी और परदादा हरिवंश राय बच्चन जैसी हैं। हरिवंश राय एक मशहूर कवि और अमिताभ बच्चन के पिता थे। आराध्या बच्चन का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था। वह कमाल की डांसर भी हैं। आराध्या के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वहीं बात करें अभिषेक बच्चन की तो वह जल्द ही 'दसवी' और SSS-7 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं ऐश्वर्या राय तमिल फिल्म Ponniyin Selvan 1 में दिखेंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/k9hBYgq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment