अक्षय कुमार (Akshay kumar ) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)अपनी प्रफेशनल लाइफ में चाहे कितना भी व्यस्त क्यों न हों, वे अपने बच्चों के साथ बिताने का वक्त जरूर निकालते हैं। ट्विंकल खन्ना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें यह झलक साफ-साफ दिख रही है। इस वीडियो में अक्षय और ट्विंकल अपने बच्चे आरव और नितारा के साथ खूबसूरत पलों को जीते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अक्षय और ट्विंकल अपने बच्चों के साथ मिलकर ड्रीम कैचर्स से अपने घर के बाहर लगे पेड़ को सजाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा है, 'जब हम चारों एकसाथ होते हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम क्या कर रहे हैं। दिल में 40,000 न्यूरॉन्स होते हैं और अभी सारे हैप्पी सॉन्ग गुनगुना रहे हैं। देखिए जरा।' ट्विंकल के इस वीडियो पर इंडस्ट्री से उनके फ्रेंड्स का प्यार भरा कॉमेंट किया है, जिनमें ताहिरा कश्यप, दीपशिखा देशमुख आदि शामिल हैं। अक्षय कुमार फिलहाल 'बच्चन पांडे' की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस, कृति सैनन और अरशद वारसी हैं। फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/BCthRWa
via IFTTT
No comments:
Post a Comment