Tuesday, March 1, 2022

Tiger Shroff Birthday: 'जय हेमंत श्रॉफ' से कैसे बने Tiger? ऐक्टर ने दिलचस्प कहानी का किया था खुलासा

'हीरोपंती', 'बागी' और 'वॉर' जैसी हिट फिल्में दे चुके बॉलिवुड ऐक्टर टाइगर श्रॉफ () आज (2 मार्च) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्हें ऐक्टिंग के साथ-साथ ऐक्शन सीन्स, डांसिंग स्किल और फिटनेस के लिए भी जाना जाता है। साल 1990 में जब टाइगर का जन्म हुआ तो उनके पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और मां आएशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने उनका नाम 'जय हेमंत श्रॉफ' (Jai Hemant Shroff) रखा था, लेकिन जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया, तब उनका नाम 'टाइगर' रख दिया गया। ऐक्टर ने एक बार खुलासा किया था कि कैसे उन्हें उनके असली नाम की बजाय एक असामान्य नाम से पहचाना जाने लगा। साल 2014 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने खुलासा किया कि उन्हें ये नाम तब मिला, जब लोगों ने उनकी काटने की आदत के कारण उनकी तुलना 'टाइगर' से करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, 'मैं बचपन में काटता था... अपने आसपास सबको काटता था।' स्कूल टीचर को भी काट चुके हैं टाइगर ऐक्टर ने आगे शेयर किया कि इन पीड़ितों में उनके स्कूल की एक टीचर भी शामिल है। उन्होंने उस वाकये को याद करते हुए कहा, 'मैंने स्कूल में अपनी टीचर को काटा और यहां तक कि इसके लिए मुझे सजा भी मिली।' ऐक्टर ने बाघिन को लिया गोद टाइगर के असामान्य नाम ने भी उन्हें उस जानवर के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया, जिस पर उनका नाम रखा गया था। साल 2014 में ऐक्टर ने नागपुर के महाराजबाग चिड़ियाघर में एक बाघिन (Lee) को गोद लिया, जिससे वो इसी साल 'हीरोपंती' के प्रमोशन के वक्त मिले थे। उनके साथ कृति सेनन भी थीं। उन्होंने Lee को गोद लेने के फैसले पर 'स्पाइडरमैन' के डायलॉग को कोट किया, 'महान शक्ति के साथ, बड़ी जिम्मेदारी आती है।' स्पोर्ट्स से था लगाव32 साल के टाइगर ने आगे बताया कि जहां लोगों को उम्मीद थी कि वो अपने पिता के नक्शेकदम पर चलेंगे और बॉलिवुड में एंट्री करेंगे, लेकिन वो शुरुआत में अलग फील्ड में करियर बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा, 'मैं स्पोर्ट्स की तरफ ज्यादा था... फुटबॉल मेरा फेवरेट था, लेकिन जब मैं बच्चा था, तब भी मुझे पता था कि मुझ पर निगाहें हैं... मेरे पापा के दोस्त किसी दिन मुझे बॉलिवुड में देखने के बारे में बात करते रहते थे।' टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में 'हीरोपंती' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस समय वो इस ऐक्शन मूवी के दूसरे पार्ट की शूटिंग में बिजी हैं। 'हीरोपंती' में तारा सुतारिया भी नजर आएंगी। ये मूवी इसी साल 29 अप्रैल को रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/xIHGe0o
via IFTTT

No comments:

Post a Comment