Monday, March 14, 2022

The Kashmir Files: प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा नहीं, अनुपम खेर ने किया था इनकार, अब ऐक्टर ने किया खुलासा

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के लिए फेमस कमीडियन (Kapil Sharma) को लोगों का बहुत ज्यादा गुस्सा झेलना पड़ा। इस मूवी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट में इसका जिक्र करते हुए कहा था कि चूंकि फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है, इसलिए उन्हें शो में नहीं बुलाया गया। इस ट्वीट के सामने आते ही लोगों का गुस्सा कपिल शर्मा और उनके शो (Kapil Sharma Troll) पर फूट पड़ा था। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, लेकिन अब सच्चाई सबके सामने आ गई है। खुद कपिल ने इसकी जानकारी दी है। कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जोकि इंटरव्यू का है। इसमें अनुपम खेर कह रहे हैं, 'मैं सच कहूंगा। मुझे शो में आने के लिए बुलाया गया था। मैंने अपने मैनेजर को कहा था कि ये फिल्म बड़ी सीरियस है। मैं इसमें नहीं जा सकता हूं। ये दो महीने पहले की बात है। मुझे लगा कि मैं 2-4 बार उस शो में जा चुका हूं। वो एक फनी शो है। फनी शो करना कठिन है।' इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे खिलाफ सभी झूठे आरोपों को स्पष्ट करने के लिए धन्यवाद पाजी अनुपम खेर। और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया, जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी। खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये।' 'द कश्मीर फाइल्स' को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं। फिल्म में घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए जुल्म को दिखाया गया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/Ua0HbI5
via IFTTT

No comments:

Post a Comment