हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'लव हॉस्टल' (Love Hostel) के लिए चर्चा बटोर रहे ऐक्टर (Bobby Deol) ने एक इंटरव्यू में बताया है कि किस तरह लोगों ने उनकी सीधी-सादी फैमिली का फायदा उठाने की कोशिश की। बॉबी देओल धर्मेंद्र () और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के बेटे हैं। बॉबी देओल ने बताया कि किस तरह बचपन से ही उन्हें और बड़े भाई सनी देओल को एक अच्छा इंसान और हमेशा जमीन से जुड़े रहने की सीख दी गई। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में जब बॉबी देओल से पूछा गया कि चूंकि उनकी फैमिली बेहद सॉफ्ट, सिंपल और एकदम दयालु है तो क्या उन्हें कभी ऐसा महसूस हुआ कि उनका फायदा उठाया गया हो? इसके जवाब में बॉबी देओल ने कहा, 'हम बहुत ही साधारण लोग हैं। हम चालाक या स्ट्रीट स्मार्ट नहीं हैं। लोग हमारा फायदा उठा लेते हैं।' 'जिनकी मदद की उन्होंने फायदा उठाया, नाम खराब कर आगे बढ़े' बॉबी देओल ने आगे कहा, 'ऐसे बहुत लोग थे जिनकी हमने मदद की। उन्होंने हमारा फायदा उठाया, हमारा नाम खराब किया और आगे बढ़ गए। ऐसा होता रहता है। लेकिन हम अच्छे लोग हैं और भगवान हम सभी को देख रहे हैं। बचपन से ही हमें बताया गया कि हम एक अच्छे इंसान बनें, जमीन से जुड़े रहें और आप जिंदगी में जो चाहें हासिल कर लेंगे।' पढ़ें: चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत, खूब किया स्ट्रगल बॉबी देओल ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। वह 1977 में पिता धर्मेंद्र की फिल्म 'धरम वीर' में नजर आए थे। इसके कुछ साल बाद उन्होंने 1995 में फिल्म 'बरसात' से एक हीरो के तौर पर बॉलिवुड डेब्यू किया। बॉबी देओल के करियर में एक ऐसा भी समय आया, जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं और उनके पास ऑफर आने बंद हो गए। बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तब उन्होंने खुद को किस तरह शराब के नशे में डुबो लिया था। हालांकि अब बॉबी देओल एक बार फिर छा रहे हैं। 'आश्रम' सीरीज के बाद से तो बॉबी देओल ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा है। आने वाले वक्त में वह 'पेंटहाउस' और 'एनिमल' नाम की फिल्मों में दिखेंगे। बॉबी देओल ने आगे युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि अगर वो फिल्मों में आना चाहते हैं तो पढ़ाई बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर फिल्मों में सफल नहीं हो पाए तो कम से कम कुछ और काम ही कर लेंगे। बॉबी देओल ने बताया कि इसीलिए उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई पूरी होने पर जोर दिया है। पढ़ें: 'पढ़ाई पूरी करके ही फिल्मों में आएं युवा' बॉबी देओल के दो () बेटे हैं-आर्यमान और धरम। आर्यमान अभी बिजनस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं। बॉबी ने कहा, 'मेरा बेटा बिजनस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। मैं चाहता हूं कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करे ताकि अगर फिल्मों में फेल भी हो जाए तो वह कुछ और कर सकता है। इसलिए युवाओं के लिए जरूरी है कि वो पढ़ाई पूरी करके ही फिल्मों में आएं। मैं इसका जीता-जागता उदाहरण हूं। मैं एक स्टार का बेटा होने के बावजूद इस सबसे गुजरा।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/OIdT2Ks
via IFTTT
No comments:
Post a Comment