बॉलिवुड ऐक्टर () इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' () के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में अरशद के साथ () और कृति सैनन लीड रोल में हैं। अरशद ने साल 1996 में फिल्म 'तेरे मेरे सपने' () से अपना बॉलिवुड डेब्यू किया था। उसके बाद अरशद अचानक गायब हो गए लेकिन उन्होंने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में अपने सर्किट के किरदार से जोरदार वापसी की। एक हालिया प्रेस कांफ्रेंस में अरशद ने अपने करियर और डेब्यू पर खुलकर बात की। जब अरशद से बॉलिवुड में उनके गॉडफादर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने () को अपना गॉडफादर कहा क्योंकि उनकी कंपनी ABCL ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। इस बारे में बोलते हुए अरशद ने कहा, 'मैं मिस्टर बी (अमिताभ बच्चन) का नाम लेना चाहूंगा। मैंने अपना करियर ABCL के साथ शुरू किया था। जॉय ऑगस्टीन ('तेरे मेरे सपने' के डायरेक्टर) मुझे इस प्रफेशन में लेकर आए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने मुझे अनाथ की तरह अकेला छोड़ दिया। इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं उन्हें क्या कह सकता हूं। गॉड फादर कहूं या कुछ और, मुझे नहीं पता।' इसी इवेंट में अक्षय कुमार ने अपने और अरशद वारसी के बीच कथित तनाव पर भी सफाई थी। कहा जाता है कि 'जॉली एलएलबी 2' की रिलीज के समय पर अक्षय और अरशद के बीच तनाव आ गया था। अक्षय ने कहा, 'ऐसा कई बार मीडिया में कहा गया है कि मैं जिन लोगों के साथ काम करता हूं उनसे ज्यादा घुलता-मिलता नहीं हूं। कोई भी हो, जिसके साथ मैं प्रफेशनली जुड़ा रहता हूं उनसे अच्छे संबंध रखता हूं।' बता दें कि 'बच्चन पांडे' का डायरेक्शन फरहद सामजी ने किया है। यह फिल्म होली के त्योहार पर 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अरशद वारसी पिछली बार फिल्म 'दुर्गामती' में नजर आए थे जिसमें भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/Dn6dMi4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment