'काचा बादाम' (Kacha Badam) गाना गाकर रातोंरात स्टार बने भुबन बादायकर () अब अपना नया गाना लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। भुबन बादायकर का पिछले दिनों ऐक्सिडेंट हो गया था। यह हादसा तब हुआ, जब भुबन अपनी खरीदी कार चलाना सीख रहे थे। भुबन के सीने में चोट आई थी। फैंस भुबन के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे। भुबन अब पूरी तरह ठीक हैं और नया गाना लेकर हाजिर हैं। खास बात यह है कि इस भुबन ने यह गाना अपने ऐक्सिडेंट (Bhuban Badyakar new song on accident) पर बनाया है। भुबन ने ठीक होकर घर लौटते ही यह नया गाना तैयार किया है, जिसका नाम 'अमार नूतन गाड़ी' (Amar Notun Gari song) यानी 'मेरी नई गाड़ी' है। इस गाने में भुबन ने अपने ऐक्सिडेंट की पूरी कहानी बताई है। साथ ही बताया है कि किस तरह भगवान ने उन्हें बचा लिया। पढ़ें: पश्चिम बंगाल के रहने वाले भुबन बादायकर 'कच्चा बादाम' गाते हुए मूंगफली बेचकर गुजारा करते थे। एक बार जब वह 'काचा बादाम' गा रहे थे तो किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और भुबन इंटरनेट सेंसेशन बन गए। भुबन के 'काचा बादाम' पर ढेरों इंस्टाग्राम रील्स बने। उन्होंने एक म्यूजिक कंपनी के साथ गाना भी रेकॉर्ड किया, जिसके लिए 3 लाख रुपये मिले। वहीं पश्चिम बंगाल की पुलिस ने भी भुबन बादायकर को सम्मानित किया। पढ़ें: पिछले दिनों भुबन ने एक फाइव स्टार होटल में भी परफॉर्म किया था, जिसका वीडियो खूब छाया रहा। एक इंटरव्यू में भुबन ने बताया था कि अब वह और भी वायरल सॉन्ग वीडियो बनाएंगे। उन्होंने बताया था कि उन्हें मुंबई से लेकर बांग्लादेश तक से ऑफर आ रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/TpaD6JF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment