साउथ की फिल्म 'पुष्पा' में 'उ अंटावा' (Oo Antava) पर अपना जलवा दिखा चुकीं ऐक्ट्रेस () फिलहाल मुंबई में हैं। मुंबई में सामंथा () के साथ नजर आईं और इस मौके की कई तस्वीरें सामने आई हैं। हालांकि, जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है उसे देख फैन्स बड़े खुश हो रहे हैं। इस वीडियो में वरुण धवन अपने गेस्ट सामंथा का अच्छी तरह से ध्यान रखते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वरुण पैपराजियों से कहते नजर आ रहे हैं- डराओ मत यार, क्यों डरा रहे हो? इसके बाद वरुण सामंथा को भीड़ से बचाकर वहां से कार तक ले जाते नजर आ रहे हैं। जिस तरह से कैमरे के सामने वह अपनी गेस्ट सामंथा का ध्यान रखते दिख रहे हैं, उनके जेश्चर को देखकर फैन्स काफी खुश हैं और अपने चहेते ऐक्टर की तारीफें कर रहे हैं। फैन्स ने ढेरों कॉमेंट किए हैं। किसी ने लिखा है, 'हमारी सैम का ध्यान रखने के लिए थैंक्स वरुण।' हालांकि एक ने कहा है- भाई, साउथ में जाने की कोशिश कर लें। जिस तरह वरुण सामंथा को प्रोटेक्ट करते दिख रहे हैं उसे देखकर एक यूज़र ने मजाक में लिखा है- चौकीदार धवन। इस मौके पर वरुण धवन और सामंथा के अलावा 'द फैमिली मैन' निर्देशक राज एंड डीके की जोड़ी भी नजर आए। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी आनेवाली वेब सीरीज 'सीटाडेल' के देसी संस्करण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दरअसल चर्चा थी कि वरुण और सामंथा पहली बार राज एंड डीके और रुसो ब्रदर्स की अमेरिकन वेब सीरीज सीटाडेल के हिंदी वर्जन में नजर आनेवाले हैं। प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकी ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन के लिए मेकर्स को एक फ्रेश जोड़ी की तलाश थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/L1Ryk2z
via IFTTT
No comments:
Post a Comment