Tuesday, March 8, 2022

कंगना ने आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कमाई पर कसा तंज- क्या मजबूरियां रही होंगी बेचारों की

ऐसा लगता है कि कंगना रनौत (), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बख्शने के मूड में नहीं हैं। जब से 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर आया, तब से कंगना ने आलिया पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। अब उन्होंने आलिया की इस फिल्म () के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तंज कसा है। कंगना रनौत ने हालांकि आलिया भट्ट या उनकी फिल्म का नाम नहीं लिया, पर जो लिखा उससे इशारा 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की तरफ ही समझा जा रहा है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूज पोर्टल में छपे ब्लांइड आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और साथ में उस पर लिखा, 'अच्छा दूध में पानी तो सुना था, लेकिन पानी में दूध...हम्म...क्या मजबूरियां रही होंगी बेचारों की।' पढ़ें: इस आर्टिकल में लिखा था, ''गंगूबाई काठियावाड़ी' की शुरुआत अच्छी हुई, पर वीकेंड पर इसकी कमाई धीमी पड़ गई। फिल्म को एक जबरदस्त सफलता के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन एक ट्रेड इनसाइडर ने कुछ और ही कहानी बताई है। इसके मुताबिक, वीकेंड के कलेक्शन को वास्तविक आंकड़ों से दोगुना दिखाया गया था।' पढ़ें: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन बॉक्स ऑफिस परल 3.25-3.50 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म की कुल कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट ने कमाठीपुरा की माफिया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभाया। फिल्म में अजय देवगन और विजय राज जैसे स्टार्स भी दिखे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/R3jMQPh
via IFTTT

No comments:

Post a Comment