कन्नड़ फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस अमूल्या (Amulya)और उनके पति जगदीश आर चंद्र जुड़वां बच्चों (Amulya gives birth to twin boys) के पैरेंट्स बन गए हैं। अमूल्या ने महाशिवरात्रि के मौके पर जुड़वां बेटों को जन्म दिया है। अमूल्या के पति ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। जगदीश ने अमूल्या के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और साथ में लिखा है, 'दो जुड़वां बेटे पैदा हुए हैं। मां और बच्चे दोनों ठीक हैं। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए तहेदिल से शुक्रिया।' हाल ही हुई थी गोद भराई अमूल्या ने आर जगदीश से 2017 में शादी की थी। शादी के बाद से ही अमूल्या ने ऐक्टिंग से दूरी बना ली थी। कुछ वक्त पहले अमूल्या की गोद भराई की रस्म भी हुई थी, जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरुआत, 2007 से ऐक्टिंग से दूर करियर की बात करें तो अमूल्या ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की थी। उन्होंने 2001 में कन्नड़ भाषा की फिल्म 'पर्व' से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद बतौर लीड हिरोइन उन्हें पहली फिल्म 2007 में मिली। यह फिल्म थी Cheluvina Chittara, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अमूल्या पिछली बार 2007 में आई फिल्म Mugulu Nage में कैमियो रोल में नजर आई थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/erRcfEd
via IFTTT
No comments:
Post a Comment