2017 में आई फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' () में जब अरशद वारसी () की जगह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को साइन किया गया था तो चर्चा होने लगी कि दोनों स्टार्स के बीच दरार आ गई है। अरशद वारसी इस फिल्म के प्रीक्वल में लीड रोल में थे। 2013 में आए प्रीक्वल यानी 'जॉली एलएलबी' में अरशद वारसी थे और वह फिल्म हिट रही। कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म के सीक्वल में अरशद होंगे, पर उनकी जगह अक्षय कुमार ने ले ली। खबरें आने लगीं कि इस वजह से अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच मतभेद पैदा हो गए हैं। अब करीब 5 साल बाद अक्षय ने अरशद वारसी संग लड़ाई की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। अक्षय हाल ही फिल्म 'बच्चन पांडे' () के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान मौजूद थे। फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन (Kriti Sanon), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और अरशद वारसी भी हैं। अक्षय से जब अरशद वारसी संग विवाद को लेकर सवाल पूछा गया तो ऐक्टर ने कहा कि उन दोनों के बीच कभी कुछ ऐसा हुआ ही नहीं था। वह बोले, 'अकसर ही मीडिया में ऐसी बातें होती रहती हैं कि मैं जिन लोगों के साथ काम करता हूं, उनके साथ मेरी पटती नहीं है। 'सूर्यवंशी' के दौरान भी यही कहा गया कि रोहित शेट्टी के साथ मेरी बड़ी लड़ाई हुई। जबकि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं जिसके साथ भी काम करता हूं, उसके साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखता हूं।' बात करें फिल्म 'बच्चन पांडे' की तो इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूसर हैं। यह 2014 में आई तमिल फिल्म Jigarthanda का हिंदी रीमेक है। 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को रिलीज होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/9JMwrGh
via IFTTT
No comments:
Post a Comment